हमारा मकसद है कि स्टॉक मार्केट से रिलेटेड जितने भी Basic concepts और Fandamental चीजें हैं जिन को समझने में लोगों को समस्या आती है वो सभी आप लोगों को हिंदी में आसान तरीके से समझा सकें।
हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि हर आर्टिकल को पूरा विस्तार से लिखा जाए ताकि आपको उस टॉपिक से संबंधित कोई भी confusion न रहे। लेकिन अगर आपका फिर भी कोई सवाल रह जाता है तो हम आपकी हर कमेंट का जवाब देते हैं।
चूंकि हम स्टॉक मार्केट के कठिन concept को भी सरल भाषा यानी हिंदी में सिखाने का प्रयास करते हैं इसीलिए हमने इस ब्लॉग का नाम Share Market Live रखा है।
और यह कोशिश हमारी भविष्य भी जारी रहेगी हमारी अधिकतर कोशिश यही रहेगी कि आप को एकदम सही और सटीक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए वह भी हिंदी भाषा में |