Balanced fund क्या है? ,Balanced fund के लाभ – आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम बात करने वाले हैं कि balanced fund क्या होते हैं? इसका क्या उद्देश्य होता है? इस fund के क्या क्या लाभ है? इत्यादि की चर्चा आज हम करने वाले हैं।
आपको Balanced fund के बारे में कुछ जानकारी तो होगी और यदि आप इस विषय मे पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं।
आज हम इस के बारे मे पूरे विस्तार से चर्चा करने वाले है। यहाँ इस वेबसाइट पर आपको यथासंभव जानकारी मिल जाएगी। और हमें पूर्ण उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी जिज्ञासाएँ शांत होने वाली है।

Balanced fund क्या है? – What is Balanced fund
Balanced fund एक वित्तीय साधन होता हैं जो कि विशिष्ट अनुपात में डेट तथा equity segment दोनों के मिश्रण के अंतर्गत निवेश करते हैं। इस fund को hybrid fund भी कहा जाता है। यह fund निवेश करने वालों को अपने mutual fund पर आधारित पोर्टफोलियो में विविधता लाने में सक्षम बनाता होता है।
चूकि वे ऋण तथा equity segment दोनों के बीच में संतुलन बनाए रखने का काम करता हैं। इस कारण वे जोखिम-प्रतिफल संतुलन प्रदान करते हैं एवं निवेश पर रिटर्न को अधिकतम(maximum) करने में सहायता करते हैं।
Balanced mutual fund अधिकतर equity उन्मुख होते हैं तथा fund के पोर्टफोलियो का लगभग 40 से 60 प्रतिशत भाग ग्रहण करते हैं। इन funds में निवेश करने का सभी से बड़ा लाभ यही होता है कि वह पूंजी की वृद्धि को सुनिश्चित करते हैं तथा संभावित जोखिमों के विरुद्ध सुरक्षा का जाल प्रदान करते हैं।
इसी तरह यह fund अधिकतर उन सभी निवेशकों की तरफ उन्मुख होते रहते हैं जो कि पूंजी के अंदर वृद्धि, आय के साथ-साथ थोड़े कम जोखिम वाले निवेश विकल्पों का मिश्रण चाहने वाले होते हैं।
Balanced fund का क्या उद्देश्य होता है?
इन mutual fund के दो घटक होते हैं जो कि दो भिन्न भिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं। इस निवेश की योजना का equity भाग निवेशकों की क्रय शक्ति के क्षरण को रोकने के लिए मदद करता है। चूंकि वह अधिकतर शेयरों के अंतर्गत निवेश करते हैं, इस कारण उनको अपेक्षाकृत कम मात्रा में पूंजी निवेश की जरूरत होती है।
Equity fund की कीमतें किसी fund की देनदारियों को घटाकर उसके met asset value पर निर्भर करती हैं। ज्यादातर इस mutual fund का equity holding हिस्सा बड़ी, लाभांश देने वाली company की तरफ ही झुकता रहता है।
Equity funds के द्वारा प्रस्तुत Risks को संतुलित करने हेतु, संतुलित mutual fund स्वयं के शेष कोष को ऋण-उन्मुख योजनाओं के अंतर्गत निवेश करते हैं।
योजना के ऋण खंड में अधिकतर ब्रैंड एवं अन्य ऋण प्रतिभूतियों में निवेश शामिल है। भले ही वे equity fund की तुलना में कम रिटर्न देते हैं, लेकिन वे दो उद्देश्यों को पूर्ण करने में सहायता करते हैं। सर्वप्रथम वे एक आय की स्ट्रीम बनाने में सहायता करते हैं। दूसरी बात, वे निवेशक के पोर्टफोलियो की अस्थिरता को बेअसर करने में सहायता करते हैं।
वे equity निवेशों की तुलना में बहुत ही ज्यादा सुरक्षित होता हैं तथा इसके फलस्वरूप, निवेशों की भेद्यता को कम करने में सहायता करते हैं। सामान्य रूप पर, ये fund सिर्फ थोड़े जोखिम को सहन करने वाले निवेशकों के लिए ही सबसे बढ़िया choice होती है, जो कि ऐसे निवेश विकल्पों की तलाश करते रहते हैं जो कि मुद्रास्फीति को पार करने वाले विकास हेतु तैयार हों, तथा वे आय को भी उत्पन्न करते हैं जो कि निवेशकों की वित्तीय जरूरतों को संपूर्ण करने में सहायता करता है।
वह ऐसे व्यक्तियों की सहायता करते हैं जिनके पास आय का कोई भी स्रोत ही नहीं होता है जिससे कि वे अपनी आवश्यकताओं के भुगतान हेतु पर्याप्त पूंजी को जमा करने हेतु एक स्थिर राजस्व स्रोत बनाने मे सक्षम हो सके।
किन-किन लोगों के लिए Balanced fund मे निवेश करना सही होता है?
यह fund अधिकतर उन लोगों के लिए होता हैं जो कि अपने द्वारा किये गये निवेश से सुरक्षा, आय तथा मध्यम पूंजी की सराहना चाहते होते हैं। कम risk लेने की क्षमता रखने वाले लोग इन हाइब्रिड फंडों में निवेश बाजार के फायदों तथा जोखिमों को संतुलित करने हेतु निवेश कर सकते हैं।
Balanced fund के लाभ :-
Balanced fund के अनेक लाभ भी होते हैं जोकि निम्न प्रकार बताए जा रहे हैं:-
1. कराधान लाभ
इस निवेश योजना के साथ, फंड मैनेजरों के पास निवेशकों को कर देनदारी पेश किए बिना डेट तथा equity के मध्य माइग्रेट करने का विकल्प होता है।
2. जोखिम में कटौती
पूरी अच्छे प्रकार से equity fund में निवेश करना अत्यंत ही जोखिमपूर्ण हो सकता है। हाइब्रिड fumds में, डेट इंस्ट्रूमेंट्स equity फंडों द्वारा प्रस्तुत जोखिम को संतुलित करने में सहायता करते हैं।
3.महंगाई से बचाव
हाइब्रिड funds के एक हिस्से में डेट एसेट्स होते हैं, इस कारण वे मुद्रास्फीति बचाव के रूप में कार्य कर सकते हैं। मुख्य रूप से तब जब यदि निवेश में अंतरराष्ट्रीय बांड शामिल हैं, तो वे निवेशकों को उन देशों तक पहुंच प्रदान करके मुद्रास्फीति से बचाने में सहायता कर सकते हैं जो कि इसके द्वारा प्रभावित नहीं हुए हैं।
इन्हें भी पढ़ें
- हाइब्रिड म्यूचुअल फंड क्या हैं – What are Hybrid Mutual Fund 2023 in Hindi
- Equity Fund क्या है – Equity Meaning in Hindi
- Debt Fund क्या है – Type of Debt Mutual Funds in hindi
- Mutual fund क्या है ? | Mutual fund में निवेश कैसे करें – Mutual fund के फायदे और नुकसान
निष्कर्ष:-
आज के इस आर्टिकल मे हमने चर्चा की की बैलेंसड फंड क्या होता है इस से क्या-क्या फायदे होते हैं इस फंड का उद्देश्य क्या होता है? इत्यादि के बारे में आज हमने चर्चा की।
मुझे पूर्ण उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी आशंकाएं दूर हो गई होगी।यदि आपको इसके बारे मे और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। तथा इस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करना ना भूले।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 एक Balanced fund क्या होता है?
Ans. एक Balanced fund एक पोर्टफोलियो के अंतर्गत equity स्टॉक कंपोनेंट, बॉन्ड कंपोनेंट तथा कभी-कभी मनी मार्केट कंपोनेंट को जोड़ता है।
Q.2 क्या Balanced fund एक अच्छा fund है?
Ans. विविधीकरण का यह तरीका हमारे पैसे में विविधता लाने का एक कम लागत वाला तरीका होता है तथा गलत निवेश चुनने के जोखिम को कम कर देता है।
Q.3 Balanced और hybrid fund इनमें से कौन सा बेहतर होता है?
Ans. Balanced advantage तथा aggressive hybrid fund के मध्य आवश्यक अंतर एसेट एलोकेशन का होता है।
Q.4 Balanced fund के लाभ क्या क्या होते हैं?
Ans. Balanced fund के निम्न लाभ है:-
कराधान लाभ
जोखिम में कटौती
धन का पुनसंतुलन
निवेश पोर्टफोलियो का विविधीकरण
महंगाई से बचाव