बैंक निफ्टी क्या है – Bank Nifty In Hindi : हेलो दोस्तों आज हम जाने वाले हैं कि बैंक निफ़्टी क्या होता है अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हो या ट्रेडिंग करते हो तो आपने बैंक निफ्टी का नाम जरूर सुना होगा बैंक निफ्टी में ज्यादा लोग ट्रेड करते हैं और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाते हैं
अगर आप भी बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपको बैंक निफ़्टी के बारे में पूरा जानना होगा | तो आज हम इस आर्टिकल में बैंक निफ़्टी के बारे में बात करेंगे | इस आर्टिकल को पूरा पढ़े बिल्कुल विस्तार से तब जाकर आप बैंक निफ्टी के बारे में जान पाएंगे
चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को आपका स्वागत है sharemarketlive.co वेबसाइट पर

बैंक निफ्टी क्या है – Bank Nifty in hindi
बैंक निफ़्टी 12 बैंकों का इंडेक्स है जिसे देखकर हम बैंकिंग सेक्टर का अंदाजा लगा सकते हैं कि बैंकिंग सेक्टर प्रॉफिट में है या लॉस में | बैंक निफ्टी में शामिल होने वाले बैंक भारत के सबसे भरोसेमंद बैंक होते हैं जो अन्य बैंकों के मुकाबले अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे होते हैं
ज्यादातर इंट्राडे ट्रेडर बैंक निफ़्टी मैं ही ट्रेडिंग करना पसंद करता है इंट्राडे ट्रेडिंग के अंदर ट्रेडर उसी दिन अपने शेयर को खरीद व बेच सकता है
जब भी शेयर मार्केट में प्राइस इधर से उधर होते हैं तो बैंक निफ्टी के अंदर मूवमेंट बढ़ जाती है उस समय हम शेयर को Buy एंड Sell करके प्रॉफिट कमा सकते हैं या लॉस हो सकता है यह आपकी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी पर होता है कि आप प्रॉफिट करोगे या लॉस
जब भी आप बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग करते हो तो आपको Trend फॉलो करना चाहिए
बैंक निफ़्टी को क्यों बनाया गया
जिस प्रकार Nifty 50 के अंदर टॉप 50 कंपनियों को लिया गया है यह कंपनियां अलग-अलग सेक्टर से आती है जैसे आईटी सेक्टर, ऑयल सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर, आदि इस कारण हम बैंकिंग सेक्टर को ट्रैक नहीं कर सकते
बैंकिंग सेक्टर को ट्रैक करने के लिए बैंक निफ्टी को बनाया गया है इसी प्रकार हम अलग-अलग सेक्टर को ट्रैक करने के लिए अलग-अलग इंडेक्स का निर्माण करते हैं आईटी इंडस्ट्री, ऑयल इंडस्ट्री, फाइनेंस इंडस्ट्री इंडेक्स व हेल्थ इंडस्ट्री इंडेक्स आदि
हम इन इंडेक्सों का निर्माण कर कर इन सेक्टरों की परफॉर्मेंस ,ग्रोथ तथा प्रोग्रेस को ट्रैक करते हैं
बैंक निफ्टी को कब बनाया गया
बैंक निफ्टी को 2000 मैं आईआईएसपीएल (IISPL) अर्थात इंडियन इंडेक्स सर्विस प्रोडक्ट लिमिटेड द्वारा बनाया गया इसको बनाने का मकसद था कि बैंकिंग सेक्टर की परफॉर्मेंस को ट्रैक करके बैंकिंग सेक्टर को मजबूत बनाया जाए
बैंक निफ्टी में शुरुआत से ही 12 बैंकों को शामिल किया गया जो आज भी 12 ही बैंक इसमें शामिल है अभी तक यह 12 बैंक अच्छा परफॉर्मेंस दे रही है
बैंक निफ्टी में कौन से बैंक शामिल किए जाते हैं
बैंक निफ्टी में उन बैंकों को शामिल किया जाता है जिन बैंक का मार्केट वॉल्यूम बहुत अधिक हो जो अच्छा परफॉर्मेंस दे रही हो
बैंक निफ्टी में शामिल बैंकों की लिस्ट
बैंक निफ्टी में शामिल बैंकों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है
- HDFC BANK
- ICICI BANK
- AXIS BANK
- STATE BANK OF INDIA
- KOTAK MAHINDRA BANK
- INDUSIND BANK
- BANDHAN BANK
- FEDERAL BANK
- IDFC FIRST BANK
- RBL BANK
- BANK OF BARODA
- PUNJAB NATIONAL BANK
बैंक निफ़्टी ट्रेडिंग कैसे करते हैं
बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करने के लिए आप ऑप्शन ट्रेडिंग या फ्यूचर ट्रेडिंग इन दोनों ट्रेडिंग का चुनाव कर सकते हैं इसके अलावा आप इंट्राडे ट्रेडिंग भी कर सकते हैंट्रेडिंग में आपको पहले शेयर की प्राइस का प्रेडिक्शन करना होता है फिर आप उन शेयर को खरीद कर प्रॉफिट होने पर बेच सकते हैं
इन तीनों प्रकार की ट्रेडिंग में आप अच्छा खासा ऑपरेट कमा सकते हैं आपको ट्रेडिंग करने के लिए ट्रेडिंग से संबंधित नॉलेज होना चाहिए इसके लिए आप उन लोगों को फॉलो कर सकते हैं जो लोग ट्रेडिंग करते हैं
बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करने के लिए कितना Lot Size होना चाहिए
बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करने के लिए आपको शेयर को लॉट साइज में खरीदना पड़ता है फिलहाल एक Lot में 25 शेयर होते हैं बैंक निफ्टी में आपको कम से कम एक Lot को खरीदना होगा इससे नीचे आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते अर्थात आपको 25 शेयर खरीदने होंगे
बैंक निफ्टी में आप मनचाहा शेयर नहीं सकते अर्थात आप जितना चाहो उतना शेयर नहीं कर सकते
बैंक निफ्टी में फ्यूचर तथा ऑप्शन ट्रेडिंग के लोट साइज बराबर होते हैं ज्यादातर लोग ऑप्शन ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं क्योंकि फ्यूचर ट्रेडिंग बहुत रिस्की होता है इसके पराइसो में ज्यादा मूवमेंट देखने को मिलती है
इसका एक फायदा है कि अगर आपका एक शेयर 20 रुपए बढ़ते हैं तो सीधे आपको ढाई ₹500 का फायदा होगा क्योंकि एक Lot में 25 शेयर आते हैं जो एक साथ अपनी बढ़त दर्ज करते हैं
बैंक निफ्टी कैसे काम करती है ?
बैंक निफ्टी में केवल 12 बैंकों को शामिल किया गया है यह 12 बैंकों का मार्केट केपीटलाइजेशन तथा वॉल्यूम हाई होता है तथा इनके मार्केट परफॉर्मेंस भी अच्छा होता है
बैंक निफ्टी के द्वारा हम बैंकिंग सेक्टर की परफॉर्मेंस ,ग्रोथ तथा प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं बैंक निफ़्टी का मुख्य काम है कि वह बैंकिंग सेक्टर को मजबूती प्रदान करें
इन्हें भी पढ़ें –
- शेयर मार्केट के खुलने का समय – share market time in hindi
- स्विंग ट्रेडिंग क्या है ? – Swing Trading की शुरुआत कैसे करें
- Btst trading क्या है ? BTST कैसे करें ? फायदे और जोखिम
- Intraday Trading Kaise Kare – इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें
- कमोडिटी ट्रेडिंग क्या है? – What Is Commodity Trading In Hindi
- Forex Trading कैसे करे? – Start Forex Trading In India Guide
निष्कर्ष – बैंक निफ्टी क्या है
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तथा बैंक निफ़्टी के बारे में पूरी तरह से आप समझ गए होंगे अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल उठता है तो आप बेझिझक हम को कमेंट कर सकते हैं
आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद | इस जानकारी को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में भी आप साझा कर सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या अंतर है?
Ans. निफ़्टी 50 में 50 कंपनियों का इंडेक्स होता है जिसमें शीर्ष 50 कंपनियों को रखा जाता है जो अच्छी परफॉर्मेंस दे रही हो यह 50 कंपनियां अलग-अलग सेक्टर से बिलॉन्ग करती है जबकि बैंक निफ्टी में 12 बैंकों का इंडेक्स होता है जो केवल बैंकिंग सेक्टर को दर्शाता है
Q.2 बैंक निफ्टी में कितने बैंक आते हैं?
Ans. बैंक निफ्टी में 12 बैंक आते हैं जो शुरुआत से ही है अर्थात एक भी बैंक बढ़ा या घटा नहीं है
Q.3 निफ्टी में ट्रेड करने के लिए कितना मार्जिन चाहिए?
Ans. निफ्टी में ट्रेड करने के लिए आपके पास 12 से 13% का मार्जिन होना चाहिए तथा किसी किसी स्टॉक का मार्जिन 40 से 60% तक मार्जिन चला जाता है
Q.4 एक लॉट में कितने शेयर होते है?
Ans. एक Lot में 25 शेयर होते हैं