11 Best Business Books in Hindi – दुनिया की शानदार बिज़नेस किताबें

Spread the love

5/5 - (1 vote)
11 Best Business Books in Hindi ,दुनिया की शानदार बिज़नेस किताबें – आज के टाइम पे government जॉब मिलना नसीब की बात है इसीलिए आज की युवा पीढ़ी खुद का स्टार्ट आप या बिजनेस करना चाहता है। ये एक सही फैसला है क्योंकि अगर आप गवर्नमेंट जॉब के भरोसे बैठे रहोगे तो अगर जब ना मिले तो एक तो आपका टाइम भी बेकार जायेगा और डिमोटिवेट भी फील करोगे। 
 
तो इसीलिए मैं इस आर्टिकल के जरिए 11 Best Business Books in Hindi के बारे में आपको बताऊंगा जिसको पढ़ कर आप एक बेहतर बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो और साथ में आप कॉन्फिडेंस भी फील करोगे तो चलिए विस्तार से बताते हैं उन बुक्स के बारे में
 
11 Best Business Books in Hindi
11 Best Business Books in Hindi
 

11 Best Business Books in Hindi – दुनिया की शानदार बिज़नेस किताबें

 

1. Elon Musk

 



 
इस लिस्ट की पहली बुक है elon musk by ashlee vance। ashlee vance एक पत्रकार है। यह बुक elon musk की बायोग्राफी बुक है जो इसकी जर्नी को बताती है की उनका जन्म कहां हुआ, कैसे पले बढ़े और कैसे उन्होंने दुनिया के कुछ स्कूल और बेस्ट कंपनी बनाई। जैसे spacex, tesla, solarcity etc
 
यह बुक हर entrepreneur को पढ़ना चाहिए ताकि वह एक visionary माइंडसेट बना सके। elon musk से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है उनका कहना है “never give up work hard” 
 
elon musk खुद भी हार सप्ताह 80 से 100 घंटे काम करते हैं वह कहते हैं कि सिर्फ 40 घंटे काम करके दुनिया नहीं बदली जा सकती।
 
 

2. Start with Why

 



author कहते हैं की किसी भी फील्ड में huge successful पाने के लिए आपका why क्लियर होना चाहिए। अगर आप स्टार्ट आप करना चाहते हो तो क्यों करना चाहते हो?
 
author गोल्डन सर्किल को समझाते हुए कहते हैं कि हर कंपनी को पता होता है कि वह क्या करते हैं, कुछ-कुछ कंपनी को पता होता है कि वह कैसे करते हैं पर बहुत कम कंपनीस को पता होता है कि वह क्यों करते हैं और यही उन्हें ग्रेट कंपनी बनाते हैं। (Best Business Books)
 
bill gates, steve jobs और elon musk इन सब में एक चीज common थी और वह जानते हैं कि वो क्यों कर रहे हैं।
 
 

3. Zero to One

 



peter thiel एक American entrepreneur है यह फाउंडर है PayPal, Palantir Technologies, and Founders Fund जैसे कंपनी के और यह फेसबुक के शुरुआत इन्वेस्टर में से एक है
 
यह इस बुक में बताती है कि अगला बिलगेट या मार्क जुकरबर्ग माइक्रोसॉफ्ट या फेसबुक नहीं बनाएगा वह कुछ अलग बनाएगा जिसे zero to one यात्रा कहते हैं और ऑथर ये भी बताते हैं आपका वह प्रोडक्ट आपकी कॉम्पिटेटिव से अच्छा होना जरूरी है।
 
 
 
 
 

4. Art of the Start 2.0

 



Guy Kawasaki एक अमेरिकन मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, ऑथर और venture capitalist है। यह बुक में ऑथर हमें dos and don’ts बताती है किसी भी स्टार्टअप कंपनी के लिए। 
 
उन्होंने इस बुक में डिटेल में बताया है कि किसी कंपनी का विजन कैसे करें, बिजनेस प्लान कैसे लिखें, एंप्लोई को रिक्रूटमेंट कैसे करें, कैपिटल रेस कैसे करें, ब्रांड को मार्केट कैसे करें और सेल कैसे करें वह भी एक lower capital बिजनेस के लिए। ये एक Best Business Books हो सकते है आपके लिए। 

5. The 4-Hour Workweek

 
The 4-Hour Workweek



Tim Ferriss भी एक अमेरिकन एंटरप्रेन्योर है इस बुक में वह टाइम मैनेजमेंट के बारे में बताते हैं। Time is Money यह बुक न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलर लिस्ट में है। 
 
 
एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन होने के लिए आपको टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए और यह आप इस बुक में सीख सकते हैं। यह बुक आपको सिखाएगी के अपनी प्रोडक्टिविटी को कैसे increase करें। यहां पर 3 स्टेट्स दिए गए हैं 
  • eliminate: जो काम आपको रिजल्ट नहीं दे रहे हैं उन्हें एलिमिनेट करें
  • automate: कुछ इनकम को आप ऑटोमेट मोड पर कर दे
  • outsource: अपने कुछ ऐसे काम के लिए दूसरों को hire करें
 
 
 

6. The Hard Thing About Hard Things

 
The Hard Thing About Hard Things



यह बुक entrepreneur के लिए बहुति महत्वपूर्ण है Ben Horowitz बताती है अपने बिजनेस को collapse होने से कैसे बचाया जाए, लेकिन यह बुक बताती है कि बिजनेस collapse होने के बाद क्या करें। यह बुक आपको बिजनेस के Dark Side को भी बताती है। 
 
 
 
 

7. The E-Myth

The E-Myth



Michael एक अमेरिकन ऑथर और फाउंडर है Michael E. Gerber कंपनी के। ऑथर ने इस बुक में बिजनेस से रिलेटेड कुछ myth बताया है जैसे कि अगर आपके पास टेक्निकल स्किल है तभी आप बिजनेस कर पाओगे जो कि बिल्कुल गलत है और भी कोई ऐसी myth बताए गए हैं। 
 
Michael कहते हैं कि बिजनेस में काम मत करो बल्कि बिजनेस पर काम करो। हम बिजनेस करते हैं ताकि हमारे एक अच्छी लाइफस्टाइल हो ना कि वह एक हार्ड जब बन जाए इसलिए एक अच्छे सिस्टम का होना बहुत जरूरी है। ये भी दुनिया की शानदार बिज़नेस किताबें मे से एक है।
 
 

8. How to Win Friends & Influence People

 
How to Win Friends & Influence People



Dale Carnegie एक राइटर और लेक्चरर थे उन्होंने लोगों को People skills, Public speaking और Communication Skills सिखाया। 
 
आपको यह बुक पढ़नी चाहिए चाहे आप एक एंटरप्रेन्योर हो, स्टूडेंट हो, इंजीनियर हो या किसी भी प्रोफेशन में हो यह एक बेहतरीन Read Book है। यह बुक आपको सिखाएगी कि लोगों से कैसे सौदा करें उन्हें हैंडल कैसे करें क्या करें कि लोग आपको पसंद करें और आपकी बातें माने इस बुक को पढ़ने के बाद आप लोगों में ज्यादा लोकप्रिय हो सकते है। 
 
                         
 
 
 

9. Contagious

 
Contagious

बहुत इंटरेस्टिंग और इनोवेटिव बुक है यह। इसमें आपको अलग-अलग मार्केटिंग स्ट्रेटजी बताई गई है। इस बुक में कैसे एक बार के मालिक ने उसे पता था कि इस एरिया में बहुत सारे बार हैं तो मैं अपने बार को कैसे यूनिक बनाऊ उसने अपने बार को एक छिपा हुआ बार बना दिया। 

 
किसी को नहीं पता अगर आप रोड पर walk कर रहे हैं वहां पर कोई बार भी है पर उस बार में अब सिर्फ टेलीफोन बूथ के थ्रू जा सकते हो एक मैजिकल मिस्ट्री मूवी की तरह। कि आप टेलीफोन बूथ पर गए आप ने फोन उठाया अचानक से टेलीफोन के पीछे से एक डोर खुल गया आप बार में एंट्री करी।
 
इस छोटी सी चेंज की वजह से कैसे पूरा मार्केटिंग मॉडल, कैसे पूरा बिजनेस मॉडल बाकी के बिजनेस से अलग हो जाता है बहुत ही इंटरेस्टिंग बुक है आप बुक को जरूर पढ़ें आपको बिजनेस के कुछ डिफरेंट आईडिया मिलेगा।
 
 
 
 

10. Built to Sell

Built to Sell
 

आपका बिजनेस आपके बिना चल सकता है या नहीं, क्या होता है कि हम जितना भी फैमिली बिजनेस देखते हैं विशेष रूप से जो शॉप मालिक होते हैं उनके बिजनेस फैमिली के बिना चलेगी ही नहीं किसी ना किसी को बैठना ही पड़ता है।

शॉप में ऐसे बिजनेस को हम सक्सेसफुल बिजनेस नहीं कहते हैं। सक्सेसफुल बिजनेस वह होता है जो आपको रात को जब आप सो रहे हो तब भी आपको पैसे कमा कर दे एक फुली ऑटोमेटेड बिजनेस की तरह। 
और इस बुक में यह खुद एक पूरी स्टोरी है कैसे की एक डिजाइनर अपने पूरे बिजनेस को स्पेसिफिक मार्केटिंग, स्पेसिफिक डिजाइन के थ्रू और एक मेंटर के थ्रू पूरा ऑटोमेट करता है। 
जो इस बिज़नेस का प्रिंसिपल है वह आप किसी भी बिजनेस में लगा सकते हो चाहे आपके पास सोशल मीडिया का बिजनेस है, अमेजॉन का बिजनेस है या आपके फिजिकल स्टोर हैं
 

11. Shoe Dog

Shoe Dog



हमारा 11 और फाइनल बुक है Shoe Dog by Phil Knight. Nike का फाउंडर है Phil Knight जिस कंपनी को आज हम सब जानते हैं
 
बेसिकली इन्होंने इस कंपनी का आईडिया शुरू किया था उस टाइम पे जब Adidas or Puma पूरी मार्केट को डोमिनेट कर रहे थे। तो आप सोच सकते हो इस वक्त फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इन्होंने मार्केट को डोमिनेट किया है।
 
यह एक बायोग्राफी बुक है जो आपको सिखाएगी असफलता से कैसे लड़ना है, सक्सेस से कैसे हंबल रहना है और कैसे give up नहीं करना है कैसे consistence रहना है उस प्रिंसिपल को अप्लाई करके।

 

इन्हें भी पढ़ें – 

 

             निष्कर्ष – 11 Best Business Books in Hindi

 
मुझे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल मे बताये हुए 11 Best Business Books in Hindi – दुनिया की शानदार बिज़नेस किताबें पोड के आप आपना बिज़नेस जल्द से जल्द सुरु करेंगे। और इस आर्टिकल को आपने दोस्त को भी जरूर शेयर कोरे ताकि उनको भी Best Business Books के बारे मे पता चले।
 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट बुक कौन सी है?

Ans. हमने इस आर्टिकल में जिस भी बुक के बारे में बताया है सबसे अच्छी बुक है बिजनेस के लिए

Q.2 Business Books पढ़ने से हमें क्या फायदे होंगे?

Ans. अगर हम पढ़ेंगे तो बिजनेस करना सीख जाएंगे हमारा दिमाग बिजनेस वाला दिमाग बनने लगा

Q.3 अच्छा बिजनेसमैन बनने के लिए कौन सी किताब पढ़ना ज्यादा अच्छा है?

Ans. अच्छा बिजनेसमैन बनने के लिए आपको बिजनेस से रिलेटेड बुक पढ़नी चाहिए तथा सफल लोगों की जीवनी पढ़नी चाहिए


Spread the love

Leave a Comment