Best 15 Manufacturing Business Ideas in Hindi – 2023 के लिए सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

Spread the love

Rate this post

Best 15 Manufacturing Business Ideas in Hindi,सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस- हमारे देश मे ऐसे बहुत से लोग है जो आपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस सुरु करना चाहता है। लेकिन ज्यादा पैसे लागने के डर से और साथ मे उन्हें सही बिज़नेस आइडियाज ना मिलने के वजह से वो ये सुरु नहीं कोर पा रहे है। 

तो मे इस आर्टिकल के जरिये ऐसे Best 15 Manufacturing Business Ideas in Hindi के बारे मे बताएँगे जिसको सुरु करने के लिए आपको ज्यादा investment की जरुरत नहीं पड़ेंगे, आप limited labour के साथ और छोटी सी स्थान मे भी इन बिज़नेस को कर पाएंगे और अच्छा खासा पैसा कामा पाएंगे। तो चलिए उन 15 Manufacturing Business के बारे मे जान लेते है। 

Best 15 Manufacturing Business Ideas in Hindi - सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
Best 15 Manufacturing Business Ideas in Hindi – सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

Table of Contents

Best 15 Manufacturing Business Ideas in Hindi – सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

1.Aluminium Foil Manufacturing Business:-

आप खुद जानते होंगे एल्युमिनियम फॉयल एक ऐसी चीज होती है जिसका इस्तेमाल फूड को पैक करने के लिए किया जाता है। 

इससे क्या होता है जो फ़ूड होता है उसकी ताज बनी रहती है, नौमी भी बनी रहती है, और साथ में उसमें कोई बैक्टीरिया नहीं होती है इसका इस्तेमाल रेस्टोरेंट में होता है, ढाबो में होता है, कैंटीन में होता है और घरों में भी होता है ।

स्कूल और ऑफिस में जाने  बालों के लिए जो टिफिन पैक किया जाता है उसमें भी एलुमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया जाता है । ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल कमर्शियल भी होता है और साथ के साथ घरों में भी होता है। 

तो आप इसको बनाकर मार्केट में बेच सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 1 से 1.5 लाख इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी। 

 2.Tempered Glass Manufacturing Business:-

देखिए आज के टाइम में छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक मोबाइल होते हैं और मोबाइल की स्क्रीन को बचाने के लिए टेंपर ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है।

मैं आपको बताना चाहूंगा आज के जो महंगे महंगे मोबाइल होते हैं उनके पीछे जो कैमरा होता है उनके ऊपर भी tempered glass लगता है।

तो इसकी डिमांड मार्केट में हमेशा बढ़ती रहती है, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए तीन से चार लाख रुपीस की इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ने वाली है इसे स्टार्ट करने के लिए आपको टेंपर्ड ग्लास मेकिंग मशीन खरीदने पड़ेगी और कुछ रो मटेरियल खरीदना पड़ेगा।

 3.Cloth Bag Manufacturing Business:-

आजकल लोग बहुत ज्यादा जागरूक हो चुका है। वह समझ चुका है की प्लास्टिक की थैली से हमारे एनवायरमेंट की कितनी ज्यादा नुकसान होती है।

इसी की वजह से पिछले एक से डेढ़ सालों के अंदर जो भी प्लास्टिक के बैग होती थी उनको कपड़े के बैग में रिप्लेस कर दिया है। अगर आप देखेंगे तो d-mart भी आजकल कपड़े के बैग यूज करते है।

इसके अलावा मिठाई के दुकानों में, केक के दुकानों में, हार दुकानों में आजकल कपड़ों के बैग का इस्तेमाल होता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होंगी आप लगभग एक लाख की इन्वेस्टमेंट से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो

 4.Carton Box Manufacturing Business:-

फ्रेंड्स अपने इस तरह की बॉक्स जरूर देखे होंगे इनका इस्तेमाल ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके बिजनेस के लिए किया जाता है।

लेकिन जब से ई कमर्स वेबसाइट बूम करते जा रही है इनकी डिमांड भी मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट को पैक करके कस्टमर के एड्रेस में भेजने के लिए कार्टून बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है।

तो जब तक इस धरती पर बिजनेस होते रहेंगे इनकी जरूरत पड़ने वाली है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा पैसा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा लगभग 15 से 20 लाख रूपीस।

क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको चार से पांच मशीन खरीदना पड़ेगा। जैसे कि कार्ड बोर्ड कटिंग मशीन, एचिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन और पेस्टिंग मशीन।

इनको रखने के लिए आपके पास कम से कम 1500 to 2000 square foot जगह की भी जरूरत पड़ेगी और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 8 से ज्यादा की एंप्लोई भी होने चाहिए। तो अगर आपके पास पूंजी है तो आप इस बिज़नेस को सुरु कोर सकते हो।

 5.Atta Manufacturing Business:-

देखिए दोस्तों आप खुद जानते होंगे आटा एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल सारे घर में किया जाता है। और जहां कोई भी खाने पीने की सामान बनते है वहां पर भी आटे का इस्तेमाल होता है। तो आप इस बिजनेस को अपने बजट के हिसाब से कर सकते हैं।

अगर आपके पास बजेट थोड़ा कम है तो आप आटा पीसने की मशीन ले सकते हैं और अपने आसपास के एरिया को फ्रेश आटा पीस के सप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप इस बिजनेस को कम से कम में शुरुआत करते हो तो आपको पूंजी की जरूरत पड़ेगी 50000 से लेकर ₹200000 के बीच में। इस बिजनेस को आप आसानी से 150 से 250 स्क्वायर फीट एरिया में रन कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 2 लोगों की जरूरत पड़ने वाली है पहला आदमी अनाज को पीसने का काम करेगा और दूसरा आदमी पैकिंग कर के डिलीवरी करके आएगा। तो अगर आपके पास बजट है तो आप जरूर इस काम को शुरुआत कर सकते हैं

 6.Shampoo and Detergent Manufacturing Business:-

प्रत्येक व्यक्ति अपनी रोजमर्रा जिंदगी में शैंपू और डिटर्जेंट का प्रयोग करता है। आप शैंपू और डिटर्जेंट मशीन लगाकर इस बिजनेस को कर सकते हैं। शैंपू और डिटर्जेंट मेकिंग करके आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं

यह बिजनेस आप बहुत ही कम लागत में शुरुआत कर सकते हैं। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको पहले डिटर्जेंट बनाने की अच्छी खासी जानकारी इकट्ठा करनी होगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको  2 से ₹300000 की लागत पड़ेगी।

  7. Coconut Oil Manufacturing Business

आप  कोकोनट ऑयल मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट कर सकते हैं आप नारियल के तेल निकालकर छोटे स्तर से बेचना प्रारंभ कर सकते हैं इसके अंदर बहुत ज्यादा फायदा होता है जो लंबे समय पर आपको फायदेमंद रहेगा

  8. Jewelry Box Manufacturing

सुनार की दुकान पर जो लोग ज्वेलरी खरीदने आते हैं उन ज्वेलरी को पैक करने के लिए जो पैकेज होता है आप उनको बना कर सुनार की दुकान पर दे सकते हैं इसके लिए आपके पास सबसे  पहले कांटेक्ट होना चाहिए तथा यह   मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस धीरे-धीरे ग्रो करता है

  9. Manufacturing of Carpets

आप चटाई बनाकर भी बेच सकते हैं इसके लिए आपको मशीन और वर्करों की जरूरत पड़ेगी जिससे आपको अच्छा खासा फायदा होने वाला है

 10.Children’s Toys Manufacturers

 यह बिजनेस आजकल बहुत ज्यादा प्रचलन में आ रहा है आप बच्चों के लिए खिलौने बनाकर मार्केटिंग कर सकते हैं तथा इसको ग्रो करने के लिए आप ऑनलाइन वीडियो तथा एड्स  की भी सहायता ले सकते हैं

 11. Leather Related Items Manufacturing

आपको मालूम है कि लेदर से रिलेटेड जितने भी प्रोडक्ट होते हैं वह सब मिलावटी वाले हो सकते हैं आपको लेटेस्ट एड प्रोडक्ट बनाने के लिए कई सारे वर्क करो तो तब मशीन की सहायता लेनी पड़ेगी और एक ब्रांड   व्यवस्थित करना होगा तथा उसकी ब्रांडिंग करनी होगी

 सबसे ज्यादा चलने वाला प्रोडक्ट लेकर के माने जाते हैं आने वाले समय में आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाए आपको यह जरूर से जरूर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस चालू करना चाहिए

 12. Rubber Product Manufacturing

आपको रबड़ से रिलेटेड प्रोडक्ट भी बनाकर मार्केट में बेचने चाहिए क्योंकि सरकार इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाने के लिए चैंपियन चला रही है आपको इन प्रोडक्ट का रिसाइकल करना पड़ेगा जिससे इन्वायरमेंट को हानि ना हो यह बिजनेस खूब चलने वाला बिजनेस है इसकी डिमांड मार्केट में दिन-ब-दिन बढ़ रही है

13. Eye Glass or Frame Manufacturing

आंखों के चश्मे के कांच बनाकर आप मार्केट में  भेज सकते हैं तथा आप एक अच्छा मुनाफा बना सकते हैं इसके लिए आपको मार्केटिंग की   जरूरत पड़ेगी

 14. Different Sauce Manufacturing

 

15. Soap Manufacturing Business

आपको साबुन मैन्युफैक्चर बिजनेस स्टार्ट करना चाहिए क्योंकि यह प्रोडक्ट रोजाना काम आने वाला प्रोडक्ट है और इंडिया की जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है तो इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा बढ़ रहा है आपको यह बिजनेस जरूर से जरूर स्टार्ट करना चाहिए जिससे आपको एक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं

इन्हें भी पढ़ें

     निष्कर्ष –  Best 15 Manufacturing Business Ideas in Hindi 

मुझे आशा है मेरा ये Best 15 Manufacturing Business Ideas in Hindi आर्टिकल पसंद आयी होगी। अगर आपके मन मे कोई भी सावाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो और ये आर्टिकल अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर कोरे ताकि उनको भी अच्छा मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे मे जानकारी मिले।

 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 मैन्युफैक्चरिंग में कौन कौन से काम आते हैं?

Ans. मैन्युफैक्चरिंग में बहुत सारे बिजनेस आते हैं जिसको भी कम से कम लागत में बनाकर मार्केट में बेचा जाए तथा मुनाफा   कमाया जाए जैसे – मोमबत्ती बनाना ,अगरबत्ती बनाना, दिए बनाना ,साबुन, शैंपू इत्यादि बनाना

Q.2 मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी लागत लग सकती है?

Ans. मैन्युफैक्चर का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को कम से कम दो लाख से 10 लाख के मध्य रुपए लगाना होगा

Q.3 देहात में कौन सा बिजनेस चलता है?

Ans. देहात में मशरूम तथा खेती से रिलेटेड ,गन्ना उड़ा सकते हैं तथा गुड़ बनाकर   बेच सकते हैं  आप एक मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप खोल सकते हैं आटा पीसने की चक्की खोल सकते हैं पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं ऐसे ऐसे बहुत सारे काम आप देहात  में चालू कर सकते हैं

Q.4 कौनसा मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस सबसे प्रॉफिटेबल है ?

Ans. नीचे दिए गए निम्न मैन्युफैक्चर बिजनेस सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल
1) किचन के सामान की मैन्युफैक्चरिंग
2) कारपेट मैन्युफैक्चरिंग
3) बेकरी आइटम मैन्युफैक्चरिंग
4) क्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग

Q.5 कौनसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को घर से शुरू कर सकता हूँ?

Ans. आप अगरबत्ती ,दिए, ऐसे कार्य जो एकल व्यक्ति कर सकता है उसे आप घर से मैन्युफैक्चरिंग करके  शुरू कर सकते हैं


Spread the love

Leave a Comment