Best 60 Small Business Ideas in Hindi – आज के युवा पीढ़ी खुद की बिज़नेस के तरफ कदम बढ़ाते जा रहे है। ये सभाविक है क्युकी हमारे देश की आबादी दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। एक तो हार साल लाखो student पास आउट होक जॉब ढूंढ़ते है लेकिन भारत मे नकरी के लिए limited vacancy होती है। इससे कुच चाँद ही लोगो को नकरी नसीब होती है।
अगर हार साल 30 lakhs students पास आउट होते है तो साल मे जॉब की vacancy होती है 1 lakhs बाकि के 29 lakhs बेरोजगार हो जाते है।
तो इसका एक ही समाधान है Business, बेरोजगार गरीबी को दूर करने का एकमात्रो बिकल्प है बिज़नेस सुरु करना। लेकिन किसी के मन मे सवाल आते होंगे की बिज़नेस को सुरु करने के लिए बहुत सारे पूंजी की जरुरत होगी।
तो आप घाब राये मत मे आपको Small business के बारे मे जानकारी देंगे जिससे आपको बड़ी पूंजी की जरुरत नहीं पड़ेगी।
मेने गाओ और शहर मे यात्रा करके देखा और उन लोगो से बात भी की जीनोने कम पूंजी मे Small Business शुरू करके आज महीने मे अच्छा खासा पैसा कामा राहा है। और उसका बिज़नेस भी धीरे धीरे बढ़ना जा राहा है।
इस आर्टिकल को लिखने का मेरा एक ही perpose है मेरे देश के अंदर जो भी युवा बर्ग है जिसको अच्छे एजुकेशन होने के बाद भी जॉब नहीं मिली उनको मे recomend करता हू आप मेरे Ideas in Best 60 Small Business I Hindi – 2022 को जरूर पड़े
ताकि आपको 2022 मे New और कम investment वाले बिज़नेस के बारे मे पता चले और आप भी अपने पसंद की कोई भी बिज़नेस शुरू कोर दिजे।
तो चलिए एक एक New Small Business Ideas के बारे मे डिटेल मे सम्झाने की कोसिस करते है।
Best 60 Small Business Ideas in Hindi – 2023 Small Business Ideas
1.Mobile Shop Business(मोबाइल शॉप बिज़नेस)
2.Juice Shop (जूस शॉप)
3.Grocery Shop Business (किराने की दुकान)
4.Bakery Shop (बेकरी की दुकान)
5.Book Shop (पुस्तक की दुकान)
6.Health Care Product (स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद)
7.Ice Cream Shop (आइसक्रीम की दुकान)
8.Beauty Parlour Business (ब्यूटी पार्लर का बिजनेस)
9.Banana and Potato Chips Making (केला और आलू के चिप्स बनाना)
10.Tuition and Coaching Centre (ट्यूशन और कोचिंग सेंटर)
11.Photography (फोटोग्राफी)
12.Fashion Designing (फैशन डिजाइनिंग)
13.dance and music school (नृत्य और संगीत विद्यालय)
14.online courses (ऑनलाइन पाठ्यक्रम)
15.papad making business (पापड़ बनाने का व्यवसाय)
16.Event Management (इवेंट मैनेजमेंट)
17.Badi Making Business (बड़ी बनाने का व्यवसाय)
18.Stock Market Business (शेयर बाजार का कारोबार)
19.Atta Packing Business (आटा पैकिंग व्यवसाय)
20.Tailoring Business (सिलाई का व्यवसाय)
21.Vegetable Shop Business (सब्जी की दुकान का कारोबार)
22.Customize Jewelry (गहने अनुकूलित करें)
23.Virtual Assistant (आभासी सहायक)
24.Tea Stall (चाय की दुकान)
25.Sports Coaching (खेल प्रशिक्षण)
26.Card Maker Business (कार्ड निर्माता व्यवसाय)
27.Mobile Recharge Shop (मोबाइल रिचार्ज की दुकान)
28.Ice Cream Cone Making Business (आइसक्रीम कोन बनाने का बिज़नेस)
29.Tour Guide (टूर गाइड)
30.Spice Making Business (मसाला बनाने का व्यवसाय)
31.Supari Cutting Business (सुपारी कटाई बिज़नेस)
32.Tiffin Service Business (टिफिन सेवा व्यवसाय)
33.T-Shirt Printing Business (टी शर्ट मुद्रण व्यवसाय)
34.Ball Pen Making Business (बॉल पेन बनाने का व्यवसाय)
35.Insurance Advisory Business (बीमा सलाहकार व्यवसाय)
36.Hair Cutting Style (बाल काटने की शैली)
37.Food Truck Business (खाद्य ट्रक व्यवसाय)
38.Research Based Business (अनुसंधान आधारित व्यवसाय)
39.Network Marketing Business (नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय)
40.Organic Oil Business (जैविक तेल का कारोबार)
41.solar business (सौर व्यापार)
42.Computer Repairing (कंप्यूटर की मरम्मत)
43.Electronic Store (इलेक्ट्रॉनिक स्टोर)
44.Candle Making (मोमबत्ती बनाना)
45.Yoga Classes (योग कक्षाएं)
46.Pets Food Store (पालतू जानवर के भोजन की दुकान)
47.Gift Store (उपहार की दूकान)
48.Toy Shop (खिलौने की दुकान)
49.Nursery School (नर्सरी स्कूल)
50.Fast Food (फास्ट फूड)
51.Mobile Repairing (मोबाइल रिपेयरिंग)
52.Poultry Farm (मुर्गीपालन फार्म)
53.Bindi Making Business (बिंदी बनाने का व्यवसाय)
54.Garden Designer (गार्डन डिजाइनर)
55.Videographer (वीडियोग्राफर)
56.House Cleaner (घर साफ करने वाला)
57.Caterer (भोजनादि का व्यवस्थापक)
58.Greeting Card Making (ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग)
59.Career Coaching Business (कैरियर कोचिंग व्यवसाय)
60.Plant Shop (पौधे की दुकान)
1.Mobile Shop Business(मोबाइल शॉप बिज़नेस)
आजके समय हार बेक्ति स्मार्ट फ़ोन use करते है और jio आने के बाद मोबाइल खरीदने की रफ़्तार तेज़ी से बढ़ता जा रहे है। हार कोई इंटरनेट के लिए स्मार्ट फ़ोन खरीद रहे है जिसकी वजह से ये कहा जा सकते है की भविष्य मे मोबाइल फ़ोन की डिमांड और बढ़ेगी तो इस हिसाब से मोबाइल शॉप ओपन करना काफी लाभदायक बिज़नेस हो सकता है।
इसके लिए आप एक छोटी दुकान से शुरुआत कोर सकते है। आपको बड़े मार्केट मे बहुत कम कीमत मे स्मार्ट फ़ोन मिल जायेगा। उनको आप एकसाथ खरीदने के बाद आप उनको अपनी रेट पर अपने दुकान पर बेच कोर अच्छा खासा पैसा कामा सकते हो।
2.Juice Shop (जूस शॉप)
health is wealth ये शब्द तो अपने सुना ही होगा, और जूस को सीधे तोर पर स्वास्थ से जोड़कर देखा जाता है। इससे शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की जरुरत नहीं पड़ती है। सिर्फ एक मशीन और थोड़े से फल के साहारे आप इस बिज़नेस को शुरू कोर सकते है।
3.Grocery Shop Business (किराने की दुकान)
किराने की दुकान हमेशा से ही एक अच्छा Small Business Ideas मे गिना जाता रहा है। सबसे बड़ी बात ये है इस बिज़नेस को चलाने के लिए आपको किसी विशेष प्रतिभा की जरुरत नहीं पड़ेगी।
जिस एरिया मे दुकान कम है वहा पर grocery shop ओपन करना एक अच्छा बिकल्प हो सकता है आपके लिए। क्युकी वहा पर प्रतियोगिता नहीं होने के कारण आपका बिज़नेस बहुत जल्दी grow करेगा।
4.Bakery Shop (बेकरी की दुकान)
आम आमदनी बढ़ने के साथ ही लोगो की खान पान की आदते भी बदले है और इसके साथ ही ब्रेकरी उत्पादों की मांग भी बढ़ गयी है।
पहले जहा सिर्फ जन्मदिन जैसे मोको पे ही ब्रेकरी शॉप का रुक किया जाता था वही अब नाश्ता के लिए भी ब्रेकरी का उपयोगता बढ़ गयी है। इससे शुरू करने मे भी बहुत ज्यादा पैसे की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो ये एक best business ideas आपके लिए हो सकते है।
5.Book Shop (पुस्तक की दुकान)
सुनने मे ये धंदा काफी छोटा लग सकते है, लेकिन इसमे फायदा काफी ज्यादा है। सड़क किनारे दुकान लागाने की वजह से आपको कोई किराया देना नहीं होता और किताबे सस्ते होने की वजह से ग्राहक भी काफी मिल जाता है,
हालाकि इसके लिए आपको नगर निगम या नगर पालिका से अनुमति लेनी पड़ेगी। इसके बाद आप बे फ़िक्र होक दुकान चला सकते है।
6.Health Care Product (स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद)
ये बिज़नेस काफी लाभदायक बिज़नेस है, पहले साल लॉक डाउन के दौरान और लॉक डाउन के बाद आने वाले टाइम के लिए हेल्थ केयर प्रोडक्ट की मांग बहुति ज्यादा रहने वाला है। तो ऐसे मे अगर आप health care product की बिज़नेस शुरु करते हो
और उसके अंदर भी mask, sanitizer, hand gloves जैसे प्रोडक्ट की खुद उत्पादन करते हो या फिर ट्रेडिंग के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदके आगे बेच देते हो तो इस बिज़नेस के मदत से आपको अच्छे से अच्छे मुनाफा हो सकता है।
7.Ice Cream Shop (आइसक्रीम की दुकान)
विशेष रूप से गर्मी की मौसम मे आइस क्रीम लोगो को अपनी और खींच कोर ले आती है, ऐसे मे अगर अपने भी आइस क्रीम का दुकान ओपन किया तो आप बहुति अच्छी खासी इनकम कोर पाओगे। आइस क्रीम का दुकान ओपन करने के लिए थोड़ी बहुत निवेश की जरुरत पड़ेगी।
लेकिन इसका जो माल सामग्री है वो आपको बहुति आसानी से 10 से 20 हाज़ार की रेंज मे मिल जाएगी। आपको कॉलेज, स्कूल, स्टेशन या किसी भीड़ भाड़ जगह पर खुलवाना है।
8.Beauty Parlour Business (ब्यूटी पार्लर का बिजनेस)
खास कोर महिला के लिए ये बिज़नेस काफी बढ़िया है, जो की बहुति कम इन्वेस्टमेंट से शुरु किया जा सकते है। अगर आप एक महिला हो तो आप 2-3 महीना की कोर्स पूरा करके आप ब्यूटी पार्लर का शॉप खोल सकते है।
आप इस बिज़नेस को अपने घर के अंदर भी शुरु कोर सकते है जिसके वजह से आपके दुकान का खर्च देना नहीं पड़ेगा। ये एक अच्छा बिज़नेस है क्युकी आज के समय मे make up का प्रयोग बढ़ राहा है। और भविष्य मे भी ये बिज़नेस की मांग बढ़ते ही जाएगी।
> best 15 manufacturing business ideas
9.Banana and Potato Chips Making (केला और आलू के चिप्स बनाना)
आज पुरे भारत मे केला और आलू के चिप्स की मांग बढ़ते जा राहा है। आज काल बाजार मे different flavours की roasted wafers की भी मांग है। लेकिन ये ज्यादातर बड़े शहर तक सिमित है, आप इन्हे देश की अंदर तक भी ले जा सकते है।
आप wafers को दुसरो से अलग बानाने के लिए flavours पे ध्यान दीजे। आप अलग अलग flavours की प्रयास कोर सकते है जैसे चाट मसाला, पेरी पेरी मसाला आदि। ये भी एक New Business Ideas मे आते है।
10.Tuition and Coaching Centre (ट्यूशन और कोचिंग सेंटर)
अगर आप शिक्षित है, किसी एक बिषय पे आपकी पकड़ मजबूत है और आपको पैसा कमाना है तो टूशन एक अच्छा बिकल्प हो सकता है।
आप चाहे तो आप और आपके दोस्त का एक ग्रुप बनाके इसे संघटित तरीके शुरु कोर सकते है । सबसे खास बात ये है के इसे शुरु करने मे आपको ना के बराबर पैसे की जरुरत पड़ेगी।
11.Photography (फोटोग्राफी)
अगर आपकी रूचि तस्बीरों को capture करने मे है तो फोटोग्राफी मे आपका भविष्य इंतज़ार कोर राहा है। अगर आपको इसके बारे मे कुच भी जानकारी नहीं है लेकिन आप इस काम को करने मे इच्छुक है तो कोई सारि संघठन इसके लिए कोर्स भी कराते है, इसमे भी भविष्य बनाया जा सकते है। आज ऐसे कोई फोटोग्राफर है जो की लाखो मे इनकम कोर रहे है।
Small Business Ideas in Hindi – 2022
12.Fashion Designing (फैशन डिजाइनिंग)
मार्किट मे ऐसे कोई सारि ब्रैंड है जिनके संगस्थापो ने किसी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग की पढाई नहीं की है, लेकिन आज उनका ब्रैंड पुरे देश और बिदेश मे भी अपनी कारनामा राख ति है,
लड़कियाँ के कपड़े बनाने वाली कंपनी BIBA की founder Meena Bindra इसका सबसे सफल उदाहरण है। इस तरह काम आप दुकाने मे आर्डर लेके अपनी घर से ही शुरू कोर सकते है।
13.dance and music school (नृत्य और संगीत विद्यालय)
आप अगर संगीत और नृत्य मे महारथ हासिल रखते है तो खुद का स्कूल खोलिये और लोगो को ट्रेनिंग दीजे। संगीत और नृत्य सिखने मे रूचि रखने वालो की कमी नहीं है तो ये एक बेस्ट बिज़नेस आइडियाज हो सकते है आपके लिए।
14. online courses (ऑनलाइन पाठ्यक्रम)
अगर आपके अंदर टैलेंट है और आप पड़ने मे अच्छे है तो आपके लिए online courses शुरु करना अच्छा साबित हो सकता है। आज bank ssc से लेकर civil services के तयारी online कराई जा रही है।
कोई सारे platform ऐसे है जो सिर्फ online course के माध्यम से कोई करोड़ का turn over बाना राहा है। इसे शुरु करने मे नाम मात्रा पैसे की जरुरत पड़ेगी।
15. papad making business (पापड़ बनाने का व्यवसाय)
पापड़ हामारे देश मे बहुत ज्यादा famous है और पापड़ खाने मे भी बहुति स्वादिष्ट होती है। इस बिज़नेस की भविष्य उज्ज्वल है। इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपको 1 लाख की निवेश की जरुरत होती है।
जिसमे एक मशीन और जो भी सामग्री है वो आ जायेगा। मतलब 1 लाख रूपया मे papad making business बहुति आसानी से हो जायेगा।
16. Event Management (इवेंट मैनेजमेंट)
ये काम ऑफिस के बाहार का हे, अगर आपके अंदर networking build करने और टीम को मैनेज करने की कोला है, तो ये बिज़नेस भी आपको अच्छा मुनाफा देने वाला है। ये काम 24 hours का होता है, ये काफी बड़ा बिज़नेस है लेकिन अगर आपका नेटवर्किंग अच्छा है, तो कम पैसे से भी शुरु किया जा सकता है।
17. Badi Making Business (बड़ी बनाने का व्यवसाय)
बड़ी खाने मे बहुत स्वादिष्ट होती है, इसकी सब्जी बनाय जाती है, बड़ी की मांग पुरे भारत मे है, इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 20000 रूपीस की जरुरत होती है। जिसमे आपको एक छोटी सी मशीन आते है।
बड़ी कैसे बनाय जाये इस वीडियो मे आप देख सकते हो। बड़ी बनने के बाद उस पैकिंग मशीन को Use करके आपको बाजार मे sell करना है। ये एक Small Business Ideas मे आते है।
18.Stock Market Business (शेयर बाजार का कारोबार)
आप तो जानते होंगे एक बड़ा बिज़नेस खड़ा करने के लिए बहुत सारे पूंजी की जरुरत होती है। लेकिन share market मे चाहिए सिर्फ ज्ञान और जानकारी। काफी लोग ये सोचते है की शेयर मार्किट एक जुआ है,
पर ऐसा नहीं है stock market मे ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करने के लिए पहले आपको नॉलेज की जरुरत है, शेयर मार्किट कैसे काम करता है इसको अच्छे से पाता होना चाहिए, अगर आप 6-12 months अच्छे से नॉलेज और रिसर्च करके इस field मे एंट्री करेंगे तो आपको अच्छा खासा मुनाफा हो सकते है।
आज कोई सारे ऐसे यूट्यूब चैनल है जाहा से आपको फ्री मे शेयर मार्किट के बारे मे सिखाते है, मे भी इस ब्लॉग मे शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड के बारे अपना ज्ञान शेयर करता हू।
19.Atta Packing Business (आटा पैकिंग व्यवसाय)
ये एक best business ideas हो सकते है आपके लिए आप तो जानते होंगे आटे का use हार घर मे होते है, तो इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपको 60000-70000 रूपीस की एक मशीन की जरुरत होती है।
आपको बाजार से सस्ते दाम मे आटा को खरीद लेने है, और फिर इस मशीन के सहायता से आपको आटे की 5kg 10kg 20kg की थैली पैक कोर लेनी है और इस पैकिंग के ऊपर अपनी कंपनी की ब्रैंडिंग करके मार्किट की अंदर इस पैकिंग को सप्लाई कोर देना है।
20.Tailoring Business (सिलाई का व्यवसाय)
हार शहर मे अच्छे tailor की मांग हमेशा रहती है, अब तो डिजाइनर कापड़ो की प्रचार आ जाने के बाद खुद से सेलाय की मांग अधिक हो गयी है। इससे थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी।
21.Vegetable Shop Business (सब्जी की दुकान का कारोबार)
हार हार घर मे सब्जी की मांग बहुति ज्यादा है, सब्जी का शॉप आप खुद कम पैसे मे शुरु कोर सकते हो। आपको बड़े मार्किट मे से कम कीमत मे सब्जी खरीद कोर आपनी मार्किट मे उस सब्जी को ज्यादा कीमत मे बेच कोर अच्छा खासा पैसा आप कामा सकते हो।
22.Customize Jewelry (गहने अनुकूलित करें)
jewelry सिर्फ सोने चांदी या हीरे के ही नहीं होती, हामारे समाज मे लम्बे समय से कोई तरह की धातुओं और रत्नो से गहने बनाने के चलन रहे है, मोती या मुया की मदत से customize jewelry त्यार किये जाते है।
इसे बनाने मे लागने वाला कच्चा मॉल काफी सस्ते मे मिल जाता है। बास आपको थोड़ी सी ट्रेनिंग लेने की जरुरत होगी।
23.Virtual Assistant (आभासी सहायक)
ये काम करने के लिए higher education बेक ग्राउंड की जरुरत नहीं है। आपको सिर्फ अच्छी तरह से लोगो से बात करना आना चाहिए। मूल रूप से ये काम company or professional के लिए virtual assistant बानने का।
देखिये जिस तरह से आप कम्पनीस मे जाते है तो कम्पनीस के रिसेप्शनिस्ट से मिलते है या किसीका असिस्टेंट मिलते है उसी तरह से आज काल company or professional चाहती है उसे ऐसा लोग मिल जाये जो इनकी behalf से घर से ही फ़ोन अटेंड कोर ले। ग्राहक की requirement ले ले अगर उसका कोई फीडबैक या सवाल है तो उसका answer कोर दे। ये काफी emerge हुआ काम है।
24.Tea Stall (चाय की दुकान)
हामारे देश मे हार लोगो की चाय पिने मे काफी रूचि है। चाहे किसी भी मसम मे हो चाहे गर्मी हो, बरसात हो या सर्दी का मसम। इस बिज़नेस को आप जाहा से चाहे शुरु कोर सकते है, कुच बेंच और टेबल लगाके इसे शुरु की जा सकते है और खास बात इससे ना के बराबर इन्वेस्टमेंट लागती है।
25.Sports Coaching (खेल प्रशिक्षण)
इस काम को सिर्फ वही कोर सकते है, जीनोने कभी इस स्पोर्ट्स को जिया है। इस मे भी सफल होने की खूब मोके है खुद की अकादमी खुल कोर इसमे आगे बड़ा जा सकते है।
26.Card Maker Business (कार्ड निर्माता व्यवसाय)
कार्ड मेकिंग का बिज़नेस अभी देश भर मे उतना प्रचलित नहीं है। लेकिन भविष्य मे इस बिज़नेस की सम्भाबना काफी है, इसके लिए स्किल की जरुरत होगी और social media पर आपकी उपस्तिथि भी होनी चाहिए।
27.Mobile Recharge Shop (मोबाइल रिचार्ज की दुकान)
आज भाले ही ऑनलाइन और वॉलेट के जरिये रीचार्ज करने की ऑप्शन आ गयी हो, लेकिन हामारे देश मे अधिकतर लोग अभी भी रीचार्ज शॉप से ही कोरवाना पसंद करती है।
तो कोई भी बेक्ति इस बिज़नेस को करने मे इच्छुक है, तो वो कोई भी एक छोटी सी दुकान लेकर इसकी शुरुआत कोर सकते है। और इसके साथ और भी कोई ऑनलाइन सर्विस को भी अपनी दुकान से शुरु कोर सकते है।
28.Ice Cream Cone Making Business (आइसक्रीम कोन बनाने का बिज़नेस)
आपको पाता होगा आइस क्रीम की जरुरत पुरे साल भर मे होती है। लेकिन गर्मिओ के अंदर ice cream cone की जरूरते और भी ज्यादा बढ़ जाती है। तो ये एक best business हो सकते है आपके लिए।
इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपको 1 लाख रूपीस इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ेगी। जिसमे ice cream cone बनाने के मशीन और जो भी सामग्री होती है वो आपको सबकुच आ जायेगा।
29.Tour Guide (टूर गाइड)
अगर आपके घर के आस पास कोई ऐसी जगह है जहा पर्यटन की काफी सम्भाबनाई है या पर्यटोक आते हो तो आप tour guide बानके अच्छा खासा इनकम कोर सकते हो। इसके लिए आपको कुच विदेशी भाषाई सिख नि होगी और उस जगह के बारे मे पूरी जानकारी लेनी होगी।
30.Spice Making Business (मसाला बनाने का व्यवसाय)
देखिये जो भारतीयों खाना है उसकी खासियत है उसकी मसाला, जो ना सिर्फ यहाँ बिकते है बल्कि export भी होते है। बहुत सी ऐसी state-specific मसाला होते है जो की दूसरे स्टेट पे नहीं मिलते है।
आप अपने स्टेट के इन लोकप्रिय और प्रामाणिक मसाला को इंटरनेट के माध्यम से देश भर मे भेज सकते हो। हल्दी, मिर्ची, धनिया ये रेगुलर मसाला है, इसके साथ आप डाल, चिनि, बिरियानी ये भी बना सकते है।
आप चाहे तो इस मसाला को बनाने के काम out source कोर दे। एक बात याद रहे मसाला के जो खूबी होती है वो होती है स्वाद और खुसबू। processing and packaging के दौरान वो किसी भी तरह से समझौता नहीं होना चाहिए। ये भी एक Best Business Ideas हो सकते है।
31.Supari Cutting Business (सुपारी कटाई बिज़नेस)
आपको पाता होगा जो भी पान की दुकान है और जभी किराने की छोटी छोटी शॉप होती है वहा कटाई किये गयी जो भी सुपारी होती है वो काफी use होने वाली चीज़े होती है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 65000 इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है।
जिसमे आपको एक मशीन खरीदना है, और कटाई हुआ जो भी सुपारी है वो आपको किराने की जो पान या छोटी छोटी शॉप होती है उसमे जाके sell करना है।
32.Tiffin Service Business (टिफिन सेवा व्यवसाय)
शहर मे अक्सर अकेले रहने वाले वर्किंग प्रोफेशनल लोगो के पास इतना बक्त नहीं होता की वो खुद से खाना बाना सके। इसलिए उन्हें टिफ़िन लगाना पड़ता है, अगर आपको खाना बनाना आता है तो आप खुद ही इस Small Business को शुरू कोर सकते हो। इसके लिए बहुत अधिक निवेश की जरुरत नहीं पड़ती है।
Small Business Ideas in Hindi – 2022
33.T-Shirt Printing Business (टी शर्ट मुद्रण व्यवसाय)
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको महज 50k तक खर्चा आएगा और इस बिज़नेस को आप आपने घर से ही शुरू कोर सकते है। T-Shirt की मांग हार दिन बढ़ता ही जा राहा है।
जैसे जैसे कोई नया त्यहार आता है लोग अपनी ड्रेसिंग के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च कोर देते है। तो आप सोच सकते हो ये जो नया बिज़नेस है वो कितना लाभदायक हो सकते है।
अगर आप इस बिज़नेस को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करोगे तो आप अपना बिज़नेस बहुति तेज़ी से बड़ा सकोगे। आपको बस 50k का एक मशीन खरीदना है और आपना काम शुरू कोर देना है।
34.Ball Pen Making Business (बॉल पेन बनाने का व्यवसाय)
इस बिज़नेस की मांग कभी ख़तम नहीं होगा। क्युकी आप तो जानते होंगे स्कूल, कॉलेज, ऑफिस हार जगह पे पेन की जरुरत होती ही है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 30k की जरुरत होती है।
जिसमे बल पेन मेकिंग की मशीन और जो भी use होने वाला सामग्री है वो सबकुच आ जायेगा 30k के अंदर। तो ये भी स्माल बिज़नेस आइडियाज मे से एक है।
35.Insurance Advisory Business (बीमा सलाहकार व्यवसाय)
इस बिज़नेस को आप जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू कोर सकते है। जो की आज के टाइम मे ट्रेंडिंग मे है। देखिये insurance की जरुरत सबकी होती है, लोग अपना health insurance, life insurance कराते है,
अगर आपके पास बाइक या कार है तो अपने भी insurance कराया होगा। लेकिन जबसे कोरोना आया है लोग और भी ज्यादा जागरूक हो गया है। तो ये एक best business साबित हो सकते है आपके लिए क्युकी ये लीगो को जरुरत है।
तो इसमे ना केबल आप Advisory बन सकते हो आप अपनी बिज़नेस को scale कोर सकते हो एक organization level पे। तो इसके लिए आप किसी ट्रेनिंग कोर्स मे ज्वाइन होक सिख सकते हो या तो आप Youtube पे जाके फ्री मे भी सिख सकते हो।
36.Hair Cutting Style (बाल काटने की शैली)
जिसतरहा से एक इंसान का basic requirements होती है रोटी कपड़ा और मकान, उसी तरहा से आज के ज़माने मे fashion and styling ये एक ऐसी चीज़े है जो कभी भी out of fashion नहीं होने वाला है।
हम आपना हेयर कट उसी इंसान से कराना पसंद करते है जिसका हात हमे एकबार पसंद आ जाता है। अगर आप generous टाइप की 1 हेयर कट करेंगे तो आप easily 400-450 रूपीस कामा लेंगे।
अगर आपको दिन मे 2 क्लाइंट मिल जाये तो महीने मे 24k to 27k कमा लेंगे। ये कोई छोटा अमाउंट नहीं है बस आपने काम मे आपको बेस्ट होना पड़ेगा।
37.Food Truck Business (खाद्य ट्रक व्यवसाय)
ये बिज़नेस मुझे काफी पसंद आयी है आज काल हार किसी के पास समय बहुत कम है, इसी लिए लोग बड़े बड़े रेस्टुरेंट मे जाने की वजह सड़क पे ही खाने की माज़ा ले लेती है। इस काम को पूरा करने के लिए फ़ूड ट्रैक आ गया है। इस बिज़नेस मे अभी फायदे के काफी सम्भाबना है।
38.Research Based Business (अनुसंधान आधारित व्यवसाय)
अधिकतर corporate कम्पनियो के पास खुद की रीसर्च टीम होती है। लेकिन छोटी कम्पनिया ये काम बाहार के लोगो से कोर बाति है। अगर आपके अंदर किसी भी बिषय को deeply समझने की काबिलियत है तो ये काम आपके लिए काफी लाभदायक है।
39.Network Marketing Business (नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय)
ये काम gents and ladies दोनों ही कोर सकते है। network marketing मे प्रोडक्ट sell करती है। जैसे की personal care product, home care products, cosmetic products आदि।
साथ के साथ आप निचे एक चैन भी बानाते जाते है, जब आप खुद कुच sell करते है तब आपको एक commission pay होता है, लेकिन जब कभी भी आपके चैन में से ही कुच sell करता है,
तब भी आपको एक commission pay होता है। ये काम काफी मेह्नत का है और इसका इनकम कोई फिक्स नहीं है जितना आप हार्ड वर्किंग करेंगे उतना ही आप कामाते जाओगे।
40.Organic Oil Business (जैविक तेल का कारोबार)
organic oil का इस्तेमाल खाने मे किया जाता है। बाजार मे मिलने वाले साधारण तेल मे पंप तेल मिक्स होते है। ये तेल काफी high temperature पे निकाला जाता है जिसके कारन ये स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है।
इन्ही कारन लोग अब organic oil के तरफ शिफ्ट हो रहे है। organic oil के बिज़नेस मे प्रॉफिट मार्जिन काफी ज्यादा होता है।
मार्किट पे मुख्य रूपसे तिल, मूंगफली, बादाम, अलसी, चिया सीड्स, आखरोट, सरसो, सूरजमुखी आदि organic oil की मांग काफी ज्यादा है।
organic oil निकालने की जो मशीन होती है इसकी कीमत 30000 से शुरू होती है। ये बिज़नेस आप आपने घर से या किसी छोटे से स्थान से भी शुरू कोर सकते है। ये एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस के अंदर आती है।
कुच और New Business Ideas जिन पर आप काम कर सकते है|
41.solar business (सौर व्यापार)
42.Computer Repairing (कंप्यूटर की मरम्मत)
43.Electronic Store (इलेक्ट्रॉनिक स्टोर)
44.Candle Making (मोमबत्ती बनाना)
45.Yoga Classes (योग कक्षाएं)
46.Pets Food Store (पालतू जानवर के भोजन की दुकान)
47.Gift Store (उपहार की दूकान)
48.Toy Shop (खिलौने की दुकान)
49.Nursery School (नर्सरी स्कूल)
50.Fast Food (फास्ट फूड)
51.Mobile Repairing (मोबाइल रिपेयरिंग)
52.Poultry Farm (मुर्गीपालन फार्म)
53.Bindi Making Business (बिंदी बनाने का व्यवसाय)
54.Garden Designer (गार्डन डिजाइनर)
55.Videographer (वीडियोग्राफर)
56.House Cleaner (घर साफ करने वाला)
57.Caterer (भोजनादि का व्यवस्थापक)
58.Greeting Card Making (ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग)
59.Career Coaching Business (कैरियर कोचिंग व्यवसाय)
60.Plant Shop (पौधे की दुकान)
extra tips :-
तो आप खुद देखिये इस दुनिया मे कितने सारे काम है जो हम कोर सकते है। जरुरत होती है सिर्फ पहला स्टेप लेने की,
क्युकी सबसे मुश्किल काम वही होता है जब आप कोई भी काम करने निकलेंगे तो यहा बहुत सारे लोग है, जो आपसे कहेंगे ये काम नहीं चलेगा, वो आपको demotivate करेंगे आपके ऊपर हासेंगे भी, आपका मजाक भी उड़ाएंगे
उन सबको बलने दी जे, आप अपना पहला स्टेप ले लीजे क्युकी एकबार जब आपका काम सफल हो जायेगा तो एहि लोग होंगे जो आपके मिशाल दूसरे लोगो को देंगे। तबतक के लिए आपने ऊपर बिस्वास बनाये राखे।
इन्हें भी पढ़ें
- पैसा बचाने के 10 अमेजिंग तरीके – Money Saving Tips in Hindi
- स्टॉक की कीमत क्यों बदलती है – Why Do Stock Prices Change in Hindi
- फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है ? – Fundamental Analysis In Hindi (Full Information)
- Profit And Loss Statement क्या है? – P&L Statement को कैसे पढ़े ?
निष्कर्ष – Best 60 Small Business Ideas in Hindi | 2023
तो आपको मेरा ये आर्टिकल Best 60 Small Business Ideas in Hindi – 2023 कैसा लगा जरूर कमेंट करके बताये, अगर आपके मन मे नया बिज़नेस आइडियाज के बारे मे कोई भी सवाल है जरूर बताये ताकि मुझे मौका मिले आपके सवाल का जबाब देने मे।