इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए आप एकदम सही वेबसाइट पर आए हैं sharemarketlive.co यहां पर आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे Blue Chip Stocks क्या है यह समझने के लिए आपको यह पूरा आर्टिकल बारीकी से पढ़ना होगा
चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को आपका स्वागत है sharemarketlive.co वेबसाइट पर

Blue Chip Stocks क्या है ? (Blue Chip In Hindi)
ब्लू चिप कंपनी क्या है (Blue Chip Company In Hindi)
Blue Chip Companies का Market Capitalization बहुत बड़ा होता है और ये कंपनी अपने व्यापार और इंडस्ट्री में लीडर होती है।
क्या ब्लू चिप कंपनियों में निवेश करना चाहिए – Should I invest in blue chip companies?
अगर लम्बे समय के लिए Blue Chip Company में निवेश किया जाये तो पॉजिटिव रिटर्न मिलने की संभावना होती है। ब्लू चिप स्टॉक कम रिस्की होते है और इनमें हमेशा लिक्विडिटी होती है जिसका अर्थ है Buyer और Seller लगातार इसमें खरीदी और बिक्री करते रहते है।
ब्लू चिप कंपनी एक स्थिर कंपनी होती है जिसके पास पर्याप्त मात्रा में कैश और Reserve And Surplus होता है। और यही वजह है की ब्लू चिप कंपनी का शेयर कम वोलेटाइल होता है। इसीलिए ब्लू चिप शेयर में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है।
अगर आप कम रिस्क लेना चाहते है और लम्बे समय के लिए शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते है तो Blue Chip Stock में निवेश कर सकते है। ज्यादातर Mutual Fund और FII ब्लू चिप स्टॉक में निवेश करना पसंद करते है क्योंकि ये स्टॉक्स उनके पैसे को मार्किट की वोलैटिलिटी से बचाता है और लम्बे समय में अच्छे रिटर्न कमा कर देते है।
यह भी पढ़े: डिविडेंड (लाभांश) क्या होता है
Blue Chip Shares के संबंध में ध्यान रखने वाली बातें – Things to keep in mind regarding Blue Chip Shares in hindi
जो लोग शेयर मार्किट में निवेश की शुरुआत कर रहे है और कम रिस्क लेकर शेयर मार्किट में निवेश करना चाहते है वे लोग Blue Chip Share से अपने निवेश की शुरुआत कर सकते है।
Blue Chip Share कभी भी Multibagger Return कमा कर नहीं दे सकते है क्योंकि ये स्टॉक पहले ही Multibagger Return कमा कर दे चुके होते है। Blue Chip Share से अच्छा लाभ कमाने के लिए इनमें कम से कम 4 से 5 साल के लिए निवेश करना चाहिए।
चाहे Blue Chip हो Mid Cap या Small Cap किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसका सही से फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस करना चाहिए।
शेयर बाजार अनिश्चितता से भरा हुआ है इस बात की कोई गारंटी नहीं है की जो कंपनी आज एक ब्लू चिप कंपनी है वह भविष्य में भी वैसे ही आगे बढ़ती रहेगी। इसलिए निवेश करने से पहले रिसर्च करें।
Read Also –
फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें – Learn Fundamental Analysis- टेक्निकल एनालिसिस कैसे करें – Learn Technical Analysis
- बोनस शेयर क्या है – अर्थ ,महत्व, फायदे
- Share क्या होते है – Share Meaning In Hindi
- स्टॉक ब्रोकर क्या होता है – stock broker meaning in hindi
निष्कर्ष – Blue Chip Stocks क्या है ? (Blue Chip In Hindi)
उम्मीद है आपको आज का यह आर्टिकल ब्लू चिप शेयर क्या है – What Is Blue Chip Share In Hindi पसंद आया होगा। अगर अभी भी आपका कोई सवाल है ब्लू चिप शेयर क्या होता है ? Blue Chip Share Meaning In Hindi से रिलेटेड तो कमेंट में पूछ सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 ब्लू चिप शेयर कौन से होते हैं?
Ans. ब्लू चिप कंपनी आर्थिक रूप से काफी मजबूत होती है और मार्किट के उतार – चढ़ाव से इन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। ये मार्किट की भरोसेमंद और सबसे ज्यादा निवेश की जाने वाली कंपनिया होती है।
Q.2 मुझे ब्लू चिप शेयरों में निवेश क्यों करना चाहिए?
Ans. बड़े या छोटे सभी निवेशकों के पोर्टफोलियो में Blue Chip Stock होने चाहिए। क्योंकि ब्लू चिप स्टॉक्स पोर्टफोलियो को स्थिरता प्रदान करते है और आम तौर पर सभी ब्लू चिप कम्पनिया डिविडेंड भी देती है जो की एक Regular Income का सोर्स बन सकता है।
Q.3 क्या ब्लू चिप फंड सुरक्षित है?
Ans. हां, ब्लूचिप फंड सुरक्षित होता है क्योंकि ब्लूचिप फंड स्थिर होते हैं और यह कंपनियां डिविडेंड भी देती है