Btst trading क्या है ? BTST कैसे करें ? फायदे और जोखिम | btst trade in hindi , btst means in share market in hindi – btst trade in hindi , दोस्तों आज के लोग नए-नए ट्रेडिंग में शुरुआत करते जा रहे हैं ऐसे में ट्रेडिंग के कई प्रकार होते हैं उनमें से एक हैं BTST Trading , BTST Trading क्या है और BTST Trading In Hindi , दोस्तों इस लेख तो शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें इसमें आप BTST Trading के बारे में अवश्य जानेंगे

Btst trading क्या है ? – Btst trading kya hai
BTST Trading क्या है (BTST Trading For Beginners): आज ख़रीदे हुये शेयर को कल बेच देने को BTST (Buy Today Sell Tomorrow) ट्रेडिंग कहते है कई बार कोई स्टॉक आज जिस Price पर Close हुआ है अगले दिन उससे ज्यादा या कम में Open होता है इसका फायदा उठाने को BTST ट्रेडिंग कहते है
btst means in share market in hindi – btst trade in hindi
उदाहरण: मान लीजिये कोई शेयर है जो आज 10% गिर चूका है अब अगर आपको यह लगता है की ये शेयर बहुत गिर चूका है कल ये थोड़ा ऊपर जायेगा इस आधार पर अगर आज शेयर को buy करते है कल Sell करने के लिए इसे ही BTST Trading कहते है BTST Trading का अर्थ होता है आज खरीद कल बेच।
BTST Trading Tips In Hindi (जोखिम और फायदे) – btst strategy in hindi
BTST ट्रेडिंग को Cash Market और Futures Market दोनों में किया जा सकता है कैश मार्किट में खरीदने पर पूरा पैसा अपनी जेब से देना होता है और फ्यूचर मार्किट में खरीदने पर मार्जिन मिलता है जिससे कम पैसे में भी ज्यादा Quantity खरीदी जा सकती है।
BTST पर मार्जिन मिलता है या नहीं ये ब्रोकर To ब्रोकर निर्भर करता है जैसे Zerodha BTST पर कोई मार्जिन नहीं प्रोवाइड करता है वहीं ICICI Direct 5 गुना तक मार्जिन देता है जिसे 5 Trading Days में Settle करना होता है। लेकिन BTST पर मार्जिन ट्रेडिंग Allowed है।
BTST Trading और STBT Trading में सबसे बड़ा Risk Gap Up और Gap Down Opening का होता है इसकी वजह से अप्रत्यशित फायदा या नुकसान दोनों हो सकता है।
BTST Trading Delivery Settlement –
भारतीय शेयर बाजार में शेयर्स की डिलीवरी T+2 Trading Days में होती है जिसमें T का अर्थ होता है वह दिन जब शेयर ख़रीदे गये है इसके अलावा और 2 दिन लगते है जिसे Clearing Day और Settlement Day के नाम से जाना जाता है। जिस दिन शेयर ख़रीदे है उसके तीसरे दिन वो शेयर डीमैट अकाउंट में आ जाते है।
BTST ट्रेडिंग T+1 Day में होती है जिसकी वजह से BTST Trading में शेयर्स डीमैट अकाउंट में नहीं आते है क्योंकि डीमैट अकाउंट में शेयर्स को आने में कम से कम 3 दिन लगते है
BTST Trading में STT (Security Transaction Tax) इंट्राडे की तुलना में 10 गुना तक ज्यादा लगते है और DP Charges जिसे डीमैट चार्जेज भी कहते है वो नहीं लगते है बाकि के सभी Charges Normal है जैसे सब में लगते है वैसे इसमें भी लगते है।
Stock Market Trading के लिए बहुत ज्यादा Skill और Knowledge होना जरूरी है जो लोग Share Market में नये है उन्हें पहले Stock Market Trading के Basics सीख लेने चाहिये उस के बाद एक Trading Strategy बनाकर ट्रेडिंग शुरू करनी चाहिए।
इन्हें भी जरूर पढ़िए:
- 10 Types Of Stock Trading In HIndi
- What Is Technical Analysis In Hindi
- ट्रेडिंग इंडिकेटर क्या होता है
- क्या स्टॉक मार्किट ट्रेडिंग लाभदायक है
- इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है
- स्विंग ट्रेडिंग क्या है
- स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या है
निष्कर्ष -Btst trading क्या है ?
उम्मीद करता हु आपको समझ आया होगा की BTST ट्रेडिंग क्या होती है और STBT ट्रेडिंग क्या होती है STBT And BTST Trading In Hindi अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है BTST Trading In Hindi – STBT Trading In Hindi से जुड़ा हुआ तो कमेंट में जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिये और ब्लॉग पर Visit करते रहिये।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 मैं बीटीएसटी के लिए स्टॉक कैसे चुनूं?
Ans. अगर आपको बीटीएसटी के लिए कोई स्टॉक चुनना है तो आपको मध्यम से ज्यादा लिक्विडिटी वाले स्टोक को चुनना चाहिए
Q.2 स्टॉक ट्रेडिंग के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
Ans. अगर आपको स्टॉक ट्रेडिंग के लिए डिग्री चुननी है तो आपको वित्त, गणित, अर्थशास्त्र, व्यवसाय या संबंधित क्षेत्र स्नातक डिग्री करनी चाहिए
Q.3 ट्रेडर बनने के लिए मुझे कौन सी डिग्री चाहिए?
Ans. अगर आपको ट्रेडर बनने के लिए डिग्री चुननी है तो आपको वित्त, गणित, अर्थशास्त्र, व्यवसाय या संबंधित क्षेत्र स्नातक डिग्री करनी चाहिए