6 Common Mistakes And Myths About In Stock Market – Common Mistakes And Myths

Spread the love

5/5 - (1 vote)

Common Mistakes And Myths About In Stock Market – Common Mistakes And Myths About In Stock Market : स्टॉक मार्किट को लेकर लोगो के मन में कई प्रकार की गलतफहमियां है की यह जुआ है, केवल अमीरो के लिए बना है, बहुत ज्यादा पैसे चाहिए, रिस्की है ऐसी कई भ्रांतिया स्टॉक मार्किट को लेकर लोगो के अंदर है

चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को आपका स्वागत है sharemarketlive.co  वेबसाइट पर

6 Common Mistakes And Myths About In Stock Market
6 Common Mistakes And Myths About In Stock Market

Common Mistakes And Myths About In Stock Market in Hindi

Myths About Stock Market: स्टॉक मार्किट को लेकर लोगो के मन में कई प्रकार की गलतफहमियां है की यह जुआ है, केवल अमीरो के लिए बना है, बहुत ज्यादा पैसे चाहिए, रिस्की है ऐसी कई भ्रांतिया स्टॉक मार्किट को लेकर लोगो के अंदर है और इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए ही आज में ये पोस्ट लिख रहा हु

जिसमें में कुछ common investment myths के बारे बताऊंगा और उन्हें कैसे Avoid किया जाये ये भी बताऊंगा तो चलिए जानते है – Myths About Investing In Stock Markets You Must Avoid

 1.शेयर बाजार में निवेश करने के लिए फाइनेंस का बहुत ज्यादा नॉलेज होना जरूरी है

ऐसा जरूरी नहीं है बहुत सारे Stock Market Investor ऐसे है जो Finance Background से नहीं है लेकिन उन्होंने Stock Market Investment से बहुत पैसे कमाये है जैसे: पोरिन्जु वेलियाथ एक Law Graduate है और उन्होंने शेयर मार्किट से 2000 करोड़ से भी ज्यादा कमाये है इसके अलावा राधाकिशन दमानी एक b.com dropped out है  जो की भारत के सबसे बड़े स्टॉक मार्किट इन्वेस्टर मै से एक है राधाकिशन दमानी की वेल्थ 1 लाख 20 हज़ार करोड़ रुपये है।

अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड से है फाइनेंस में कोई डिग्री ले रखी है तो वो जरूर स्टॉक मार्किट में आपके काम आयेगा जैसे: राकेश झुनझुनवाला, रामदेव अग्रवाल पेशे से CA (चार्टेड अकाउंटेंट) है और इन्होने शेयर मार्किट में निवेश करके कई हज़ारो करोड़ रूपये कमाये है स्टॉक मार्किट में सफल होने के लिए ये डिग्री इनके बहुत काम आयी। 

स्टॉक मार्किट की कोई डिग्री आपके पास है या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता है फर्क इस बात से पड़ता है की आपके पास Stock Market की Knowledge है या नहीं। स्टॉक मार्किट में सफल होने के लिए स्टॉक मार्किट को Basic To Advance सीखना जरूरी है।

2.क्या स्टॉक मार्किट एक जुआ है Is Stock Market Gambling

नहीं ! शेयर मार्किट एक जुआ नहीं है बल्कि ये एक बिज़नेस है जहाँ पर दूसरे बिज़नेस को ख़रीदा और बेचा जाता है जुए में सब कुछ Luck पर निर्भर करता है और बिज़नेस में एनालिसिस ही सब कुछ है अगर मार्किट का एनालिसिस कर सही Share को लम्बे समय तक खरीद कर रखा जाये तो उससे बहुत ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। 

   > Best 60 Small Business Ideas in Hindi – 2022

Stock Market जुआ है या नहीं इसके बारे में ज्यादा जानने के इस पोस्ट Is Stock Market Gambling Or Business को जरूर पढ़िए इसमें मैंने Detail में बताया है की शेयर मार्किट जुआ है या बिज़नेस।

3. शेयर बाजार अमीरो के लिए है छोटे इन्वेस्टर ज्यादा नहीं कमा सकते है 

यह एक बहुत ही गलत अवधारणा है की शेयर मार्किट मैं निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा चाहिए होता है और छोटे इन्वेस्टर के लिए शेयर मार्किट नहीं है जबकि सच्चाई यह है कि एक अच्छी कंपनी के शेयर को सही दाम पर खरीद कर लम्बे समय तक होल्ड किया जाये तो 1000 रूपये भी 1 लाख रूपये बन सकते है। 

राकेश झुंझुनवाला ने सिर्फ 5000 रूपये से अपने Stock Market Career की शुरुआत की थी और आज वो 18000 करोड़ के मालिक है जरूरी नहीं है की हर आदमी राकेश झुंझुनवाला बने लेकिन स्टॉक मार्किट में निवेश कर अपने और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए जितना पैसा कमाया सकता है। 

 4. मैं 40 साल का हो गया हु स्टॉक मार्किट में रिस्क लेना मेरे लिए सही नहीं होगा 

40 की उम्र हो या 50 की स्टॉक मार्किट में किसी भी उम्र में निवेश किया जा सकता है क्योंकि आम तौर पर कोई भी व्यक्ति 65 की उम्र तक ही काम करता है और फिर रिटायर हो जाता है जबकि घर खर्च तो 65 की उम्र के  भी लगता ही है

इसलिए यह जरूरी हो जाता है जब व्यक्ति कमा रहा हो तब से ही स्टॉक मार्किट में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए और रिटायरमेंट तक हर महीने थोड़ा – थोड़ा पैसा निवेश करते रहना चाहिए ताकि रिटायरमेंट के बाद की जिम्मेदारियों को भी बिना किसी चिंता के पूरा किया जा सके।

 5. अभी तो मैं सिर्फ 20 साल का हु बहुत टाइम पड़ा है शेयर मार्किट में पैसे डालने के लिए

वारेन बुफेट ने 13 साल की उम्र में Stock Market Investment करना शुरू कर दिया था और आज भी वह इस बात को कहते  है की उन्हें और जल्दी शुरुआत करनी चाहिए थी उनकी इस बात से पता चलता है की निवेश की जल्दी शुरुआत करना कितना जरूरी है। 

स्टॉक मार्किट में निवेश करने की कोई सही उम्र नहीं होती है जब निवेश किया जाये वही सही उम्र है युवाओं को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी स्टॉक मार्किट में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि जल्दी निवेश करने से आप Power Of Compounding का फायदा उठा सकते है

 6. ज्यादा रिस्क मतलब ज्यादा रिटर्न – More Risk Means More Return

ज्यादा रिस्क ज्यादा रिटर्न यह नियम शेयर मार्किट पर लागु नहीं होता है क्योंकि शेयर मार्केट में ज्यादा पैसे वही कमाता है जो स्मार्ट वर्क करता है रिस्क लेने वाले तो सिर्फ जुआ खेलते है या तो पैसा डबल या पुरे पैसे डूब गये। आपको शेयर मार्किट में इस तरह से निवेश नहीं करना चाहिए बल्कि सोच समझकर Investment करनी चाहिए शेयर मार्किट में सबसे अच्छी इन्वेस्टमेंट वह होती है जिसमें कम रिस्क हो और ज्यादा मुनाफा हो। (Myths Of Investment In Stock Market). 

इन्हें भी पढ़ें : 

    निष्कर्ष – 6 Common Mistakes And Myths About In Stock Market 

दोस्तों आशा करता हूं कि आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ लिया होगा तथा आपके समझ में आ गया होगा कि शेयर मार्केट में जब हम प्रवेश करते हैं तो कई सारे common investment myths हमको लोगों द्वारा बताया जाता है

 इन सारेcommon investment myths  को दूर करें और अपना करियर अच्छा सा शेयर मार्केट में स्टार्ट करें यह जानकारी आपको कैसी लगी प्लीज कमेंट में बताएं तथा यह जानकारी अपने दोस्तों वह रिश्तेदारों में साझा करें


Spread the love

Leave a Comment