Dividend क्या होता है – Dividend meaning in Hindi , Dividend kya hai in Hindi, ,Dividend Kaise le ,- दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हो तो आपने वहां पर कंपनी के डिविडेंड के बारे में तो सुना ही होगा यदि आप इसके मतलब को नहीं जानते हो तो आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है आज हम इस लेख में जानने वाले हैं कि dividend kya hai in hindi , dividend ka hindi name ,dividend yield in india dividend ke fayde in hindi ,dividend in hindi meaning चलिए जानते हैं
दोस्तों अक्सर हम जब भी शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं या इन्वेस्ट करते हैं तो हम एक अच्छे रिटर्न की आस रखते हैं और कई लोग तो अच्छा इनकम कमाने के लिए ट्रेडिंग भी करते हैं और अपने पैसे को क्रिप्टोकरंसी या फॉरेक्स एक्सचेंज में लगाते हैं शेयर मार्केट सेबी के रूल एंड रेगुलेशन में चलता है
Dividend क्या होता है – Dividend meaning in Hindi – अक्सर कई लोग चलाना फिक्स रिटर्न पाने के लिए अपने पैसों की FD अर्थात फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हैं, कई सारे लोग म्युचुअल फंड्स में भी इन्वेस्टमेंट करते हैं और कई सारे लोग एक लंबे समय के लिए अपने पैसों को इन्वेस्ट कर देते हैं ताकि लंबे समय तक उन पैसों से एक अच्छा रिटर्न आता रहे और वह पैसे काम पर भी लगे रहे

Dividend क्या होता है – Dividend Meaning In Hindi
लाभांश यानि लाभ का एक छोटा सा अंश। जब कंपनी अपने लाभ के हिस्से को अपने शेयर धारकों को बांटती है तो उसे लाभांश कहते है। डिविडेंड किसी व्यक्ति के पास कंपनी के कुल कितना शेयर्स है उस आधार पर दिया जाता है
क्या सभी कम्पनिया डिविडेंड देती है – Do all companies give dividends
यह भी जरूरी नहीं है की वे सभी कंपनिया जो लाभ कमा रही है वह डिविडेंड देगी ही देगी। डिविडेंड देना है या नहीं या कंपनी का बोर्ड सालाना AGM (Annual General Meeting) में तय करते है।
डिविडेंड में कंपनी के द्वारा दिया जाने वाला लाभ सीधे आपके उस बैंक अकाउंट में आता है जिसे ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट ओपन करवाते समय अपने ब्रोकर को दिया हुआ होता है।
सिर्फ डिविडेंड के लिये किसी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के फंडामेंटल की अच्छे से एनालिसिस कर लेनी चाहिये क्योंकि यह जरूरी नहीं है की जो कंपनी आज डिविडेंड दे रही है वह आगे भी डिविडेंड देगी।(Dividend Meaning In Hindi)
Dividend के सम्बन्ध में ध्यान रखने वाली बातें – Things to keep in mind regarding Dividend
Final Dividend: जब साल खत्म होने पर वार्षिक नतीजे बाद डिविडेंड दिया जाता है तो उसे अंतिम लाभांश (Final Dividend) कहते है।
Cum Dividend And Ex Dividend: जब कंपनी अपने शेयर धारको को डिविडेंड देने की घोषणा करती है तो वह एक Cut Off Date जारी करती है और उस कट ऑफ डेट से पहले जिस किसी व्यक्ति के पास भी उस कंपनी के शेयर होंगे वह डिविडेंड पाने का हकदार होगा इसे ही Cum Dividend कहते है।
>Top 5 Mutual Funds To Invest In 2022
डिविडेंड लेने की प्रक्रिया – Process of taking dividend
डिविडेंड लेने की प्रक्रियामें इन 4 तारीखों का जरूर ध्यान रखिए –
Dividend Announcement Date: यह वह तारीख है जब कोई कंपनी डिविडेंड देने की घोषणा करती है।
Record Date: इस तारीख पर शेयर आपके डीमैट अकाउंट में होने चाहिये। जिनके होंगे केवल उन्हें ही डिविडेंड का फ़ायदा दिया जाएगा।
Dividend Payout Date: इस दिन सभी शेयर धारकों को डिविडेंड दे दिया जाता है और वह डिविडेंड उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।
डिविडेंड से निवेशकों को होने वाले फ़ायदे – Dividend benefits for investors
डिविडेंड Stock Market में एक नियमित आय का स्त्रोत होता है। सालाना 10 लाख तक के Dividend Income पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगता है।
कुछ कंपनिया फिक्स्ड डिपाजिट से मिलने वाले ब्याज से भी ज्यादा डिविडेंड देती है ऐसी कंपनी के शेयर खरीदने से दो फायदे होते है एक डिविडेंड के जरिये FD के बराबर या FD से ज्यादा लाभ मिलना और दूसरा जब कंपनी के शेयर की प्राइस बढ़ती है तो इससे भी निवेशको को अपने द्वारा किये गए निवेश पर Capital Appreciation (पूंजी वृद्धि) का लाभ मिलता है।
डिविडेंड एक Passive Income है और अच्छे फंडामेंटल वाली आर्थिक रूप से मजबूत कंपनिया लगातार अपने शेयर धारकों को डिविडेंड देती है।(Dividend In Hindi)
आगे पढ़े:
Conclusion – इस पोस्ट से आपने क्या सीखा
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 अगर मेरे पास शेयर हैं तो क्या मुझे लाभांश मिलता है?
Ans. अगर आपके पास ऐसे कंपनी के शेयर है जो हर साल डिविडेंड देती है तो आपको भी डिविडेंड मिलेगा |
Q.2 मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे कितना लाभांश प्राप्त हुआ?
Ans. आपके पास जिस भी कंपनी के शेयर है वह कंपनी डिविडेंड देने से पहले सबको सूचित करती है
Q.3 मैं लाभांश से कितना कमा सकता हूं?
Ans. आप डिविडेंड से कितने भी रुपए कमा सकते हैं बस आपके पास उतने क्वांटिटी में शेयर होना चाहिए कंपनी आपके शेयर प्राइस के 6 से 10% आपको डिविडेंड देती है
Q.4 लाभांश में $1,000 प्रति माह कैसे बनाएं?
Ans. आपके पास 15 से $20000 के शेयर आपके पास होने चाहिए
Q.5 आपको लाभ कैसे मिलता है?
Ans. अगर आपको शुद्ध लाभ चाहिए तो आपको अपना पैसा किसी सुरक्षित निवेश में लगाना चाहिए जिससे उन्हें लाभ हो जैसे एफडी, पीपीएफ, गोल्ड आदि