Face Value क्या होता है – Face Value Meaning In Hindi

Spread the love

5/5 - (1 vote)
Face value क्या होता है ,  face value meaning in Hindi ,Face value कैसे पता करें ,Face value और Market value में अंतर   – दोस्तों यदि आप Share market  में Invest  करते हो तो जब भी आप किसी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए प्लान बनाते हो तो आप उससे कंपनी का Face value (Face value meaning in Hindi)   और Market value  देखकर और से चकरा जाते होंगे या सोचते होंगे कि यह Face value  क्या है और Market value  क्या है ,  Face value और Market value के बीच अंतर क्या होता है
 

इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए आप एकदम सही वेबसाइट पर आए हैं sharemarketlive.co यहां पर आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे Face value क्या है  यह समझने के लिए आपको यह पूरा आर्टिकल बारीकी से पढ़ना होगा

चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को आपका स्वागत है Share Market Live वेबसाइट पर 

 
Face Value क्या होता है - Face Value Meaning In Hindi
Face Value क्या होता है – Face Value Meaning In Hindi
 

Face Value क्या होता है – Face Value Meaning In Hindi

फेस वैल्यू किसी कंपनी का वास्तविक मूल्य होता है। जब कोई नई कंपनी शुरू होती है तो उसकी शुरूआती पूंजी को कुछ Number of Share में बाँट दिया जाता है, इससे प्रति शेयर पूंजी का जो मूल्य निकल कर आता है उसे Face Value कहते है। फेस वैल्यू को Par Value भी कहते है। 

उदाहरण के लिये मान लीजिये एक व्यापारी है जिसने 10 लाख रुपये लगाकर एक व्यापार शुरू किया और उस व्यापारी ने अपनी 10 लाख की पूंजी को 1 लाख शेयर में बाँट दिया तो इससे (10 लाख / 1 लाख)= 10 रुपये प्रति शेयर जो वैल्यू निकल कर आती है उसे Face Value कहते है।
 

Face Value किसी शेयर की वास्तविक मूल्य होता है जो की शेयर Certificate में लिखा होता है। जब कंपनी Dividend जारी करती है या Stock Split करती है तब Face Value को उपयोग में लिया जाता है। क्योंकि Dividend हमेशा फेस वैल्यू पर दिया जाता है और Stock Split करने पर Face Value पर असर पड़ता है और Face Value बदल जाता है। 

 
 

Face Value और Stock Split में सम्बन्ध – Relationship between Face Value and Stock Split

 
आम तौर पर Face Value स्थायी होती है यह परिवर्तित नहीं होती है जैसे: अगर किसी कंपनी की Face Value 10 रुपये है और भविष्य में कंपनी के 1 शेयर की कीमत 500 रुपये भी हो जाती है तो कंपनी का Face Value नहीं बदलता है वह तब भी 10 रुपये रहेगा। लेकिन Stock Split करते समय फेस वैल्यू बदल जाता है 
 
स्टॉक स्प्लिट में महँगे शेयर को तोड़ कर छोटे – छोटे शेयर में बाँट दिया जाता है जिससे छोटे निवेशक भी उस शेयर को खरीद सके। शेयर के टूटने की वजह से फेस वैल्यू भी टूट कर कम हो जाती है। 

उदाहरण के लिये कोई 10 रुपये Face Value वाला शेयर है जिसकी मार्किट वैल्यू 500 रुपये है और कंपनी का बोर्ड यह निर्णय लेता है की 500 रुपये के एक शेयर को 100 – 100 रुपये के 5 शेयर में बाँट दिया जायेगा तो कंपनी का फेस वैल्यू भी घट कर 10 रुपये से 2 रुपये हो जायेगा।
 

Face Value और Dividend में सम्बन्ध  – Relationship between Face Value and Dividend

Dividend हमेशा Face Value पर दिया जाता है। 

मान लीजिये एक कंपनी है जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये है और मार्किट वैल्यू 500 रुपये है। और वह कंपनी यह घोषणा करती है की वह अपने सभी शेयर धारकों को 50 % Dividend देगी तो इसका अर्थ यह हुआ की वह कंपनी अपने सभी शेयर धारकों को (10 * 50 %)= 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।
 
 

Face value कैसे पता करें – How to know face value in Hindi

Face value कैसे पता करें – दोस्तों यदि आपको किसी भी कंपनी के फेस वैल्यू के बारे में जानना है तो आप उस कंपनी की Balance sheet को देख सकते हो इसके अलावा आप BSE  अर्थात Bombay Stock Exchange  या एंड NSE  National Stock Exchange  जाकर देख सकते हो इसमें आपको अच्छा डिटेल और अच्छा डाटा मिल सकता है

इसके अलावा यदि आप किसी भी कंपनी की फेस वैल्यू के बारे में जानना चाहते हो तो ऐसी कई सारी वेबसाइट हैं जहां से आप किसी भी कंपनी की फेस वैल्यू के बारे में जान सकते हैं

  •   सर्वप्रथम आपको किसी भी एक अच्छी वेबसाइट पर जाना है जैसे moneycontrol.com 
  •   उसके बाद आपके सामने एक सर्च बॉक्स ओपन होगा
  •  उसमें आपको अपनी कंपनी का नाम भरना है जिसका Face value  जानना चाहते हो
  • अब आपको अपना Search किया हुआ Stock  नजर आएगा इसको थोड़ा बहुत Scroll  करना है
  •  इस प्रकार आप Share market  में लिस्ट किसी भी स्टॉक की जानकारी निकाल सकते हैं इसके फेस वैल्यू के बारे में जान सकते हो

Share split का असर – Share split  Effect on face value In Hindi

अधिकतर शेयर्स Split  होने के बाद में शेयर मार्केट में उन शेयर का भाव उतनी तेजी से नहीं गिरता है जिस अनुपात में कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू गिरता है या कम होता है दोस्तों ज्यादातर कंपनियां अपनी कंपनी के शेयरों के भाव के बहुत ऊंचे जाने पर अपने शेयर split  करती हैं

दोस्तो ऐसा करने के पीछे उनका मुख्य कारण होता है कि उनकी कंपनियों के शेयर छोटे छोटे निवेशकों की पहुंच में बने रहे  अर्थात जिससे उनके छोटे छोटे निवेशक दूर ना हो और उनमें  आसानी से निवेश कर सकें

इन्हें भी पढ़े:

                       निष्कर्ष – Face Value क्या होता है

उम्मीद है आपको फेस वैल्यू क्या है – Face Value Meaning In Hindi समझ आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 फेस वैल्यू का मतलब क्या होता है?

Ans. फेस वैल्यू किसी कंपनी का वास्तविक मूल्य होता है। जब कोई नई कंपनी शुरू होती है तो उसकी शुरूआती पूंजी को कुछ Number of Share में बाँट दिया जाता है, इससे प्रति शेयर पूंजी का जो मूल्य निकल कर आता है उसे Face Value कहते है।

Q.2 किसी शेयर का न्यूनतम फेस वैल्यू क्या है?

Ans. किसी भी शेयर का न्यूनतम फेस वैल्यू ₹1 होता है

Q.3 क्या शेयर का बंटवारा 1 रुपये से कम हो सकता है?

Ans. नहीं ,शेयर का बंटवारा ₹1 से कम होने पर नहीं किया जा सकता अगर हम उस  शेयर को विभाजित करेंगे तो उसका मूल्य सुनने के आस-पास हो जाएगा इसलिए अत्यधिक मूल्य वाले  शेयर कोई विभाजित किया जाता है ताकि उनके मूल्य कम किया जा सके

Q.4 क्या आईपीओ प्राइस और फेस वैल्यू सेम होता है?

Ans.  नहीं, आईपीओ और  फेस वैल्यू के प्राइस प्राइस  समान नहीं होते  है


Spread the love

Leave a Comment