Gilt fund क्या है , Gilt mutual fund कैसे काम करते हैं, क्या हमें gilt fund में निवेश करना चाहिए? – आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि gilt fund क्या होते हैं तथा भारत में यह क्या काम करते हैं? क्या हमें इसके अंतर्गत निवेश करना चाहिए तथा इसमें निवेश करने से पहले क्या-क्या बातें ध्यान रखने योग्य होती है? इत्यादि की चर्चा आज हम इस आर्टिकल में करने वाले हैं।
आपको gilt fund के बारे में कुछ जानकारी तो होगी और यदि आप इस विषय मे पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं।
आज हम इस के बारे मे पूरे विस्तार से चर्चा करने वाले है। यहाँ इस वेबसाइट पर आपको यथासंभव जानकारी मिल जाएगी। और हमें पूर्ण उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी जिज्ञासाएँ शांत होने वाली है।

Gilt fund क्या है ? – What is Gilt fund
किसी भी प्रकार के mutual funds मैं निवेश करते समय निवेशकों को यह ध्यान रखना पड़ता है कि वह कितना जोखिम उठा सकता है। अपनी क्षमता के अनुसार ही प्रत्येक व्यक्ति को mutual fund मैं निवेश करना चाहिए। gilt fund सबसे कम जोखिम वाला mutual fund माना जाता है।
Gilt fund एक प्रकार का डेट fund होता है जो कि केवल बांड तथा राज्य एवं केंद्र सरकारों के द्वारा जारी की जाने वाली निश्चित ब्याज वाली प्रतिभूतियों के अंतर्गत निवेश करते हैं। यह निवेश भिन्न-भिन्न परिपक्वता वाले उपकरणों के अंदर किए जाते हैं।
हालांकि सारा पैसा सरकार के पास ही निवेश होता है, इसी कारण यह भी कहा जाता है कि इन funds के अंदर सबसे न्यूनतम अर्थात कम जोखिम होता है।
Gilt mutual fund कैसे काम करते हैं ? – How do Gilt mutual funds work?
जब भी राज्य अथवा केंद्र सरकार को पैसों की जरूरत होती है, तो वे देश के शीर्ष बैंक अर्थात् भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) यानि reserve bank of india जो कि सरकार के बैंकर के नाम से भी जाना जाता है, उससे गुहार लगाता है। RBI बैंकों तथा बीमा संगठनों के पास से जरूरतानुसार धन को एकत्रित कर लेता है एवं इस धन को राज्य या केंद्र सरकारों को उधार दे देता है।
इसके बदले में, भारतीय रिजर्व बैंक एक पूर्ण निश्चित कार्यकाल के साथ G-सेक या फिर सरकारी प्रतिभूतियां जारी कर देता है। gilt fund इन प्रतिभूतियों की सदस्यता ले लेते हैं। तथा सुरक्षा परिपक्व हो जाने के पश्चात्, fund इसको वापिस कर देता है तथा भुगतान को प्राप्त करता है।
अधिकांश ज्यादातर रूढ़िवादी निवेशकों हेतु, gilt fund उचित रिटर्न तथा कम से कम जोखिम का एक आदर्श संयोजन होता है। हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी होता है कि gilt fund ब्याज दरों के अंतर्गत बदलाव से प्रभावित होते हैं।
क्या हमें gilt fund में निवेश करना चाहिए ? – Should we invest in gilt funds?
Bond fund के विपरीत, जो corporate bond के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं, gilt fund सिर्फ G-सेक अथवा सरकारी प्रतिभूतियों के अंतर्गत निवेश करते होते हैं। यह gilt mutual fund को एक ऐसा निवेश बनाता है जिसमें जोखिम कम से कम हो जो कि पूंजी के संरक्षण के साथ साथ एक बहुत उचित रिटर्न प्रदान करता है।
इस कारण, वह थोड़े कम जोखिम सहन करने वाले तथा सरकारी प्रतिभूतियों के अंतर्गत निवेश के अवसरों की तलाश करने वाले लोगों हेतु एक अच्छा निवेश विकल्प होता हैं।
इन्हें भी पढ़ें
- Balanced fund क्या है? – Balanced fund के लाभ
- Sector fund क्या होता है – इसे कितने भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है
- Mutual fund क्या है ? – Mutual fund में निवेश कैसे करें
- हाइब्रिड म्यूचुअल फंड क्या हैं – What are Hybrid Mutual Fund
Gilt mutual fund मैं निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें 🙁Things to keep in mind before investing in Gilt mutual funds)
यहाँ कुछ महत्वपूर्ण points बताए जा रहे हैं जिनको ध्यान में रखते हुए हमें gilt mutual fund में निवेश करना चाहिए:-
1. जोखिम :- Risk
Gilt funds में कोई भी credit जोखिम नहीं होता है क्योंकि वह भी सरकार के द्वारा चलाये जाते हैं जो कि इसके भुगतानों के अंदर कभी भी चूक नहीं करते होते हैं। हालांकि, यह fund ब्याज दरों के अंतर्गत बदलाव की risk उठाते हैं।
यदि ब्याज की दरें तेजी से increase होती हैं, तो gilt fund का नव भी काफी हद तक गिर जाता है।
2.रिटर्न :-
Gilt fund के द्वारा होने वाला मुनाफा ब्याज दरों के अंतर्गत बदलाव के उपर निर्भर करता रहता है, इसी कारण उनकी कोई भी गारंटी नहीं दी जा सकती है। गिरती ब्याज दर व्यवस्था के अंतर्गत gilt fund 12 प्रतिशत तक की रिटर्न की पेशकश करते हैं।
यदि अर्थव्यवस्था में गिरावट आ जाती है, तो gilt funds equity fund से भी बेहतर रिटर्न हमें दे सकते हैं।
3.खर्चे की दर :- expense ratio
अन्य बाकी सारे mutual funds की तरह ही, gilt fund भी fund प्रबंधन सेवाएं देने के लिए शुल्क लेते हैं। इस शुल्क को व्यय अनुपात भी कहा जाता है। fund की सभी संपत्ति का 1 प्रतिशत। यह fund manager की निवेश की रणनीति के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकता है।
कम व्यय अनुपात वाले fund की तलाश करें जिससे कि हम अपने मुनाफे को अधिकतम कर सकें।
निष्कर्ष :- Gilt fund क्या है ?
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि gilt fund क्या होता है? इसके काम करने का तरीका तथा साथ ही हमने यह भी जाना कि मैं इसके अंतर्गत निवेश क्यों करना चाहिए तथा निवेश करने से पहले क्या-क्या बातें ध्यान रखना चाहिए इसके अंतर्गत जोखिम, खर्चे की दर, रिटर्न इत्यादि के बारे में हमने जाना।
मुझे पूर्ण उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी आशंकाएं दूर हो गई होगी।यदि आपको इसके बारे मे और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
इस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करना ना भूले।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 Gilt fund क्या होता है?
Ans. Gilt fund एक प्रकार की mutual fund की योजनाएं होती हैं जो कि मुख्य रूप से रिजर्व द्वारा जारी सरकारी प्रतिभूतियों (जी-सेक) में निवेश करती हैं।
Q.2 भारत के अंतर्गत gilt fund क्या होता है?
Ans. Gilt fund एक प्रकार का डेट फंड हैं जो कि मुख्य रूप से सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं।
Q.3 गिल्ट और डेट फंड में क्या अंतर है?
Ans. Gilt fund की तुलना में डेट funds में निवेश के लिए काफी जोखिम होता है।
Q.4 गिल्ट फंड किस प्रकार की संपत्ति में निवेश करता है?
Ans. यह बांड और राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा जारी निश्चित ब्याज वाली प्रतिभूतियों में निवेश करता हैं।
Q.5 Gilt fund में निवेश करने मे क्या कोई जोखिम होता है?
Ans. इन funds में शून्य क्रेडिट जोखिम को देखते हुए gilt fund को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है।