Intraday trading kya hai ? intraday trading कैसे करें , intraday trading ke फायदे kya kya hai , intraday trading क्यों करें intraday trading karne ke rules and regulation kya kya hai ,Intraday trading tips in Hindi,
दोस्तों आज हम इस लेख में जानेंगे कि कि Intraday trading kya hai in Hindi और इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करते हैं और इंट्राडे ट्रेडिंग के रूल और रेगुलेशन क्या है इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे क्या क्या है इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे किया जाता है चलिए जानते हैं
दोस्तों आप लोगों ने इन दिनों में ट्रेडिंग का नाम बहुत ही ज्यादा सुना होगा आप जानते ही होंगे कि ट्रेडिंग किसी चीज की खरीद-फरोख्त को कहते हैं जब किसी चीज के मूल्य कम हो जाए तब आप से खरीदते हो और जब ज्यादा हो जाए तब आप उसे बेच देते हो उसे ही ट्रेडिंग कहते हैं इसके कई प्रकार होते हैं उन्हीं में से एक है Intraday Trading इसके कई सारे नियम होते हैं और कई फायदे भी होते हैं कई घाटे भी होते हैं चलिए जानते हैं
99% ट्रेडर जो Day trading (डे ट्रेडिंग) करते है वह अपना पैसा डूबा देते है क्योंकि उन्हें पूरा ज्ञान नहीं होता है की What Is Day Trading In Hindi और डे ट्रेडिंग कैसे करे तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आज मैं आपको बताऊंगा की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है – What Is Intraday Trading In Share Market.

Intraday Trading क्या है – What Is Intraday Trading In Hindi
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है (Intraday Meaning In Hindi): किसी शेयर को 1 Trading Day के अंदर खरीद कर बेच देने को Intraday Trading कहते है Intraday Trading के अंदर शेयर को स्टॉक मार्किट ओपन होने के बाद से लेकर कुछ घंटो तक रखकर या मार्किट बंद होने से पहले बेच दिया जाता है इसमें एक ट्रेडिंग डे के अंदर जो मूवमेंट आते है उनका फायदा उठाया जाता है और प्रॉफिट कमाया जाता है
इंट्राडे ट्रेडिंग शेयर मार्किट की सबसे लोकप्रिय Trading Style है क्योंकि इसमें कम पैसों की जरुरत होती है और जल्दी प्रॉफिट होता है इंट्राडे ट्रेडिंग 1000 रुपये से भी कर सकते है Intraday Trading में 100 गुना तक मार्जिन भी मिल जाता है जिसका अर्थ है 1000 रुपये अपनी जेब से लगाकर 1 लाख तक के शेयर खरीद सकते है
इंट्राडे ट्रेडिंग में सुबह 9:15 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक कभी भी शेयर को खरीद या बेच सकते है अगर किसी कारण से ख़रीदे हुए शेयर्स को 3:30 बजे तक नहीं बेच पाये तो ब्रोकर उसे अपने आप बेच देता है यानि वह ट्रेड Auto Square Off हो जाता है
कैसे शुरू कर सकते हैं डे-ट्रेडिंग – How To Start Day Trading
How To Start Intraday Trading In India: इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए किसी भी ब्रोकर के पास Trading Account Open करवाना होता है उसके बाद अकाउंट में पैसे ऐड करके ट्रेडिंग शुरू की जा सकती है Intraday Trading के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता नहीं होती है।
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करे – Intraday Trading Kaise Kare
High liquidity Share : High liquidity Share को चुने और उसमें निवेश करें ये वे शेयर होते है जिनमें बहुत ज्यादा खरीदी – बिक्री होती है जैसे: निफ़्टी50 के सभी स्टॉक High liquid Stock होते है
Volatility : ऐसे Shares को चुने जिनमें पर्याप्त वोलेटिलिटी हो अगर शेयर में वोलेटिलिटी नहीं होगी तो वह शेयर मूवमेंट ही नहीं करेंगे। मैं ऐसे शेयर्स को चुनता हूँ जिनमें ब्रेकआउट होने वाला हो या हो चुका हो ब्रेकआउट दे चुके Shares में वोलेटिलिटी होती है।
Risk Management : Intraday Trading में रिस्क को मैनेज करना जरूरी है किसी एक ट्रेड में अपने कैपिटल पर 2% से ज्यादा Risk नहीं लेना चाहिए और Risk To Reward 1:2 से कम नहीं होना चाहिए।
Trend : Open Price, Close Price, चार्ट पैटर्न, रेंज, इंडिकेटर आदि की सहायता से ट्रेंड का पता लगाये और जिस दिशा में ट्रेंड दिखा रहा है उसी दिशा में ट्रेड लें।
इंट्राडे ट्रेडिंग जोख़िम और फ़ायदे – Intraday Trading Risk And Benefits
Daily P&L: Intraday Trading में रोज़ का लाभ या हानि होता है अगर किसी दिन आपको नुकसान हुआ है तो अगले दिन एक नई रणनीती के साथ एक नई शुरुआत कर सकते है।
Margin : मार्जिन एक तरह का उधार होता है जो ब्रोकर आपको ट्रेड करने के लिए देता है अगर आपके पास 1 रूपया है तो आप 50 रुपये तक के शेयर खरीद सकते है बाकि के 49 रुपये ब्रोकर देता है ब्रोकर को आपके प्रॉफिट या नुकसान से कोई मतलब नहीं होता है उसे मार्किट बंद होने से पहले अपना पैसा वापिस चाहिए होता है मार्जिन सोच – समझकर लेना चाहिए।
Short Selling : आम तौर पर ट्रेडर किसी शेयर को कम कीमत पर खरीदते है और जब उस शेयर की कीमत बढ़ जाये उसे बेच कर पैसा कमा लिया जाता है लेकिन Intraday Trading में एक सुविधा मिलती है जिसे Short Selling कहते है शार्ट सेलिंग में गिरते हुये शेयर से भी पैसे कमाये जाते है। शार्ट सेलिंग किये हुये शेयर्स को मार्किट बंद होने से पहले खरीदना होता है वर्ना Penalty देनी पड़ती है।
Intraday Trading Tips In Hindi
- इंट्राडे ट्रेडिंग में नुकसान होने की सबसे बड़ी वजह है लालच और डर इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए एक ट्रेडिंग प्लान बनाकर बहुत सारे अनुशासन के साथ ट्रेड करने की आवश्यकता होती है।
- स्टॉक मार्किट में एक कहावत है Trend Is Your Friend ट्रेंड के साथ Trade करे कभी भी ट्रेंड के विपरीत ट्रेड न ले।
- Market Order की जगह पर Limit आर्डर पर Buy Sell करें।
- Stop loss और Target जरूर लगाये स्टॉपलॉस लोस्स को बढ़ने से रोकता है और टारगेट प्रॉफिट को सुरक्षित रखता है।
- अपने एनालिसिस पर भरोशा रखें। अफवाहों के आधार पर खरीदी-बिक्री न करें।
- जोख़िम लेने की क्षमता से ज्यादा मार्जिन न ले क्योंकि मार्जिन एक ही बार में आपकी पूंजी खत्म कर सकता है।
- मार्किट बंद होने से पहले अपने लोस्स या प्रॉफिट को बुक कर लेना चाहिए कभी भी अपने Intraday Trade को Overnight Carry नहीं करना चाहिए।
- Intraday Trading एक दिन में बहुत सारे पैसे कमाने की कोई स्कीम नहीं है Share Market Trading एक बिज़नेस है इसे बिज़नेस की तरह ही करें। ट्रेडिंग को लगातार सीखते रहे।
एक दिन पहले ही कैसे पता करें की किस शेयर का price ऊपर जा सकता है?
Intraday trading में आपको जब लगता है कि इस कंपनी के शेयर्स के प्राइस ऊपर जाने वाले हैं तो आप एक Technical Analysis करते हो तथा अपने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर आप प्रेडिक्शन लगाते हो कि इस कंपनी के भाव ऊपर जाने वाले हैं तब आप उस कंपनी के शेयर को खरीद लेते हैं जैसे ही हम फायदे में होते हैं तुरंत ही उसे बेचकर अपना प्रॉफिट ले लेते हैं
जबकि आपको Share market के अंदर लंबे समय के लिए Investment करते हैं तब आपको एक Fundamental Analysis करना पड़ता है कि कितने समय के अंदर इस कंपनी के भाव कितने ऊपर जाने वाले हैं हमें कितने दिन तक इसमें पैसा रखना पड़ेगा और हमारा प्रॉफिट कितना होगा यह एक बहुत ही लंबी प्रक्रिया है
Intraday trading के फायदे क्या क्या है – Intraday trading benefits in Hindi
- दोस्तों हम Intraday trading में रोजाना के आधार पर किसी भी शेयर्स की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं
- Intraday trading में डेली बेसिस के आधार पर आपका पैसा आपके खाते में आ जाता है चाहे एक रुपए का फायदा हो जाए ₹100000 का फायदा हो
- Intraday trading में आप एक बहुत ही कम रुपयों से अपनी Intraday trading में शुरुआत कर सकते हो यह एक बहुत ही अच्छा रास्ता है
- Intraday trading में जिस भी कंपनी में आपका शेयर का अकाउंट है वह कंपनी आपको एक लेवरेज देती है जिस के आधार पर आप अपने बैलेंस से ज्यादा एक बड़ा शेयर खरीद सकते हो तथा मुनाफा होने पर वापस लौटा दिया जाता है
इंट्राडे अच्छा है या बुरा?
इंट्राडे ट्रेडिंग आपके एक्सपीरियंस और रिस्क मैनेजमेंट के ऊपर निर्भर करता है इसीलिए दोस्तों यदि आप अभी शेयर मार्केट में नए-नए हो तो आपके लिए इंट्राडे ट्रेडिंग एक खतरा है क्योंकि दोस्तों इसमें पैसा बहुत जल्दी डूब जाता है
यदि आप पुराने हो और आपको अच्छी खासी ट्रेडिंग की एक्सपीरियंस और रिस्क मैनेजमेंट तथा आपका पोर्टफोलियो भी अच्छा हो और और आपको फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना आता हो तो था अच्छी ट्रेड उठानी आती हो तो ऐसे में आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं और यह आपके लिए अच्छी है
क्या मुझे इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए पैसे चाहिए?
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आपको पैसे की आवश्यकता होती है दोस्तों यदि आप एकदम नए-नए हो तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग ना करें इसमें आपके पैसे डूबने के लगभग चांस ज्यादा होते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग आप बहुत कम पैसों से भी शुरुआत कर सकते हैं शुरुआत में आप बहुत कम पैसा लगाए धीरे-धीरे अपने अनुभव और रिस्क मैनेजमेंट के आधार पर अधिक पैसों की ट्रेड उठाएं
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आपको पैसे की आवश्यकता होती है क्योंकि कोई भी ट्रेडिंग हो कोई भी खरीद हो उसमें पैसे की आवश्यकता जरूर होती है
Intraday trading के नुकसान क्या क्या है – Intraday trading disadvantage in Hindi
दोस्तों Intraday trading का फायदा है तो इसके घाटे भी बहुत ज्यादा होते हैं था यह बहुत ही रिस्क भरे होते हैं इसमें हम पैसा बहुत सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है किसी एक बहुत ही कम समय में हमें बहुत ही ज्यादा मुनाफा देता है तो एक बहुत ही कम समय में यह हमें बहुत ही ज्यादा नुकसान दे जाता है
- Intraday trading एक रिस्क भरा ट्रेडिंग है तथा आप इसे अपने जिम्मेदारी तथा इसके ऊपर ही करें
- Intraday trading करने के लिए आप कहीं से भी सीख सकते हो तथा टेक्निकल एनालिसिस करके आप इसमें पैसा इन्वेस्टमेंट करें
- Intraday trading करने में आपको ज्यादा नॉलेज की आवश्यकता होती है तथा बिना नॉलेज के इंट्राडे ट्रेडिंग ना करें
Intraday trading में rules क्या क्या है – इंट्रा डे ट्रेडिंग नियम
दोस्तों अभी तक आपने Intraday trading kya hai यह जान लिया है तथा यह भी जान लिया है कि इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें हम जाने वाले हैं कि Intraday trading मैं rules क्या क्या है
Intraday trading में शेयर मार्केट का ओपन टाइम 9:30 बजे होता है तथा क्लोजिंग टाइम 3:30 बजे होता है अपनी सारी शेयरों की खरीद-फरोख्त इसी बीच में करनी होती है
Intraday trading में यदि कोई ट्रेडर मार्केट बंद होने से पहले-पहले यदि अपना शेयर नहीं भेज पाता है तो वह डिलीवरी में चला जाता है था उसके पेमेंट देकर उसे वैसे अपने पास रखने पड़ते हैं ताकि वह अगले दिन दे सके
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें ? – इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने का तरीका
इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने का सबसे अच्छा मौका यही है कि आप कहीं पर जाकर किसी ट्रेडिंग इंस्टीट्यूट में इंट्राडे ट्रेडिंग की क्लास लेनी पड़ेगी
या किसी भी ब्रोकर से आप अपना डेमो अकाउंट लेकर उसमें अच्छी-खासी डेमो ट्रेडिंग लगा सकते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग के अंदर आप शुरुआत में बहुत कम पैसों से निवेश करके धीरे-धीरे सीख सकते हैं
इंट्राडे ट्रेडिंग ऑफ समय के साथ में खुद ही ट्रेडिंग करते-करते बहुत अच्छी सीख सकते हैं लेकिन इसमें समय बहुत ज्यादा लग जाता है और आप अच्छा खासा नुकसान उठा सकते हैं ऐसे में आप किसी अनुभवी और एक्सपीरियंस वाले व्यक्ति से विचार विमर्श अवश्य ले
क्या इंट्राडे ट्रेडिंग शुरुआती लोगों के लिए अच्छी है?
नहीं दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग शुरुआती लोगों के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है यदि आप कुछ दिन पुराने हो जाते हैं या कुछ महीने आप ट्रेडिंग सिस्टम को समझने लगते हैं मार्केट को एनालिसिस कर पाते हैं और ट्रेडिंग के अंदर आप थोड़े सफल हो जाते हैं उसके बाद आप इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं इसमें बहुत पैसा है लेकिन उतना ही नुकसान भी है ऐसे में बड़े-बड़े समझदार और अनुभवी लोगों से विचार-विमर्श अवश्य लें
इन्हें भी पढ़े:
- Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
- स्टॉक मार्किट ट्रेडिंग क्या होता है ट्रेडिंग कैसे शुरू करें ?
- Is Stock Trading Profitable?
- 10 Types Of Stock Trading In HIndi
- टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है ?
उम्मीद करता हु आपको मेरा यह आर्टिकल Intraday Trading क्या है – Intraday Trading In Hindi समझ आया होगा अगर अभी भी आपका कोई सवाल है इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है (What Is Intraday Trading In Hindi) या Stock Market Intraday Trading For Beginners India से रिलेटेड तो कमेंट करके पूछ सकते है।