इन्वेस्टमेंट / निवेश क्या है ? – what is Investment In Hindi | निवेश किसे कहते हैं?

Spread the love

5/5 - (1 vote)

इन्वेस्टमेंट / निवेश क्या है ? – what is Investment In Hindi : हेलो दोस्तों अगर आप सोचते होंगे कि अमीर व्यक्ति ज्यादा कमाता है और उसके अमीर होने का राज ज्यादा कमाना है तो यह  आपका गलत सोचना है क्योंकि अमीर व्यक्ति ज्यादा कमाने के साथ में इन्वेस्टमेंट करता है और अमीर व्यक्ति के पैसे उसे कमा कर देते हैं

 अगर हम निवेश करते हैं तो हमारे साथ साथ पैसे भी हमें  कमा कर देते हैं अगर आप निवेश के बारे में नहीं जानते तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है अगर आप निवेश के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बने रहेचलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को आपका स्वागत है sharemarketlive.co  वेबसाइट पर

इन्वेस्टमेंट / निवेश क्या है
इन्वेस्टमेंट / निवेश क्या है
 

इन्वेस्टमेंट क्या होता है / निवेश क्या है ? –  what is Investment In Hindi

 
निवेश क्या है: अपनी बचत की पूंजी को किसी ऐसी जगह पर लगा देना, जिससे की एक निश्चित समय  बाद वह पूंजी बढ़ जाये तो उसे निवेश कहते है। निवेश अपने पैसे पर अतिरिक्त लाभ कमाने के लिये किया जाता है।
 
दूसरे शब्दों में जब हम अपने बचत के पैसों को इस तरह से उपयोग में लेते है की भविष्य में वह पैसे बढ़ कर अपनी मूल राशि से ज्यादा हो जाये तो इससे हमें जो लाभ प्राप्त हुआ इसे इन्वेस्टमेंट या निवेश से मिलने वाला लाभ कहेंगे। 
 
इसको भी पढ़े: Share Market In Hindi
 

निवेश / इन्वेस्टमेंट का महत्व – Importance of Investment

 
आज की बचत ही कल की कमाई है। निवेश करने का मुख्य कारण अपने पैसों से पैसा बनाना होता है ताकि भविष्य की अपनी जरूरतों और अपने सारे सपनों को पूरा किया जा सके। 
 
दिन – प्रतिदिन महंगाई बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है और जिस तेज़ी से महंगाई बढ़ रही है उतनी तेज़ी से लोगो की आमदनी (Income) नहीं बढ़ रही है। इसलिये अपनी आमदनी हो बढ़ाने के लिये भी निवेश करना जरूरी हो जाता है। निवेश करने पर लाभ होगा और उस लाभ से आप अपने सभी खर्चो को पूरा कर सकते है।(इन्वेस्टमेंट क्या है – what is Investment In Hindi) 
 
 
इसको भी पढ़े: Mutual Fund In Hindi 
 

निवेश के प्रकार – type of investment

  1. म्यूच्यूअल फंड( Mutual Fund )
  2.  शेयर मार्केट ( Share Market )
  3. SIP (Systematic Investment Plan )
  4. पोर्टफोलियो ( Portfolio )
  5.  रियल स्टेट (Real state )

1. म्यूच्यूअल फंड –  म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा फंड होता है जिसे फंड मैनेजर मैनेज करता है अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हो तो आपको शरारा 12%  का रिटर्न कम से कम  मिल जाता है

2. शेयर मार्केट – शेयर मार्केट में निवेश करके हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यहां से भी सालाना 12% से ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं

3.SIP – एसआईपी  जिस की फुल फॉर्म सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट  Plan  होता है जिसमें हम कुछ पैसे को मंथली इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं  कुछ इंडेक्सों में

4.  पोर्टफोलियो – पोर्टफोलियो एक प्रकार का शेयर का समूह होता है जिसमें हम इन्वेस्टमेंट करके अच्छा खासा पैकिंग पा सकते हैं

5. रियल स्टेट – रियल स्टेट का पता है कि जमीन में अपना पैसा लगा सकते हैं और वहां पर घर बनाकर उसे किराए पर देकर या कम रेट में जमीन  खरीद कर ज्यादा रेट में  बेच सकते हैं यह भी सालाना अच्छा रिटर्न देता है

 

बचत और निवेश में अंतर (Difference Between Saving And Investment)

 
अगर आप अपनी सैलरी से कुछ पैसा बचाकर अलग से बैंक या घर में रखते है तो वह बचत है। लेकिन बचाये हुये पैसों से शेयर्स, बांड्स, डिबेंचर, म्यूच्यूअल फंड, जमीन आदि खरीद कर रखी जाये तो वह निवेश है।      
 
बचत अल्पकालिक और निकटतम लक्ष्यों को पूरा करने के लिये की जाती है। जैसे: 2 – 3 महीने या 5 – 6 महीने बाद किसी काम को करने या किसी वस्तु को खरीदने के लिये पैसे चाहिये होंगे तो इसके लिये आप बचत (Saving) करेंगे।  
 
निवेश (Investment) को Long Term Goals को पूरा करने के लिये किया जाता है। जैसे: कार खरीदना, घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की शादी, रिटायरमेंट प्लानिंग के लिये निवेश किया जाता है।(निवेश क्या होता है – Nivesh kya hota hai)  
 
इसको भी पढ़े: What Is Stock Trading In Hindi  
 

निवेश कहां करें – Where To Invest Money

 
1. Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपाजिट) : फिक्स्ड डिपाजिट को बैंक में करवाया जाता है। FD में निवेश करके सालाना 7 – 8% रिटर्न अपने पैसे पर कमाया जा सकता है। FD में निवेश सुरक्षित रहता है और लगाये हुये पैसे के डूबने की संभावना नहीं के बराबर होती है। 
 
2. Mutual Fund (म्यूच्यूअल फंड) : म्यूच्यूअल फंड में निवेश किया हुआ पैसा सीधे शेयर बाजार में लगता है इसलिये म्यूच्यूअल फंड्स थोड़े जोखिम भरे हो सकते है लेकिन 3 से 5 साल के लिये म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया जाये तो आप सालाना 15 – 20% तक रिटर्न कमा सकते है। 
 
3. Equity Investment (इक्विटी इन्वेस्टमेंट): इक्विटी इन्वेस्टमेंट का अर्थ होता है की अपनी समझ से सीधे शेयर बाजार में पैसा लगाना। शेयर मार्किट को समझकर और अपने इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह से शेयर मार्किट में निवेश करके 25 से 30% तक रिटर्न कमा सकते है। 
 
4. Real Estate (रियल एस्टेट) : रियल एस्टेट का अर्थ होता है की जमीन, घर, फ्लैट, बिल्डिंग में निवेश करना। रियल एस्टेट में निवेश करने के लिये बहुत ज्यादा पैसों की जरुरत होती है और इसमें अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है। 
 
5. Business Investment (व्यापार में निवेश) : निवेश करने के लिये आप कोई व्यापार शुरू कर सकते है या किसी और के व्यापार में भी निवेश कर हिस्सेदार बन सकते है।(निवेश क्या है – Nivesh Kya Hai) 
 
निवेश करके पैसा कमाने के कई तरीके होते है। आप अपने लक्ष्य, जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार कहाँ निवेश करना है उसका निर्णय ले सकते है। 
 

इसको भी पढ़े: 

 

                          निष्कर्ष – इन्वेस्टमेंट क्या होता है

दोस्तों उम्मीद है कि आपके यह आर्टिकल समझ में आ गया होगा अगर आपको इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की  त्रुटि नजर आए तो प्लीज कमेंट में बताएं ताकि हम उसका समाधान कर सकेआपको यह आर्टिकल कैसा लगा प्लीज कमेंट में बताएं अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों  में साझा कर सकते हैं

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 निवेश का मतलब क्या होता है?

Ans. निवेश का मतलब होता है कि जब हम अपने पैसे को ऐसी जगह लगाए जहां से पैसा आए अर्थात पैसा पैसा कमा कर देता है उसे निवेश कहते हैं

Q.2 निवेश कैसे काम करता है?

Ans. निवेश के काम करने का तरीका बहुत सरल है जो आप अपना पैसा कहीं निवेश करते हैं तो उस पर अच्छा खासा रिटर्न आता है जब हम उस रिटर्न को भी सुरक्षित रखकर निवेश कर देते हैं तो वह चक्रवर्ती ब्याज के रूप से पैसा बढ़ने लगता है और हमारा मूलधन कई गुना तक बढ़ जाता है इस प्रकार निवेश काम करता है

Q.3 निवेश कैसे काम करता है?

Ans. निवेश का एक सरल सा उद्देश्य होता है कि यह  आपके लिए पैसा पैसा कमाकर देता है तथा आपको दीर्घकालीन अमीर बनने में


Spread the love

Leave a Comment