इन्वेस्टमेंट / निवेश क्या है ? – what is Investment In Hindi : हेलो दोस्तों अगर आप सोचते होंगे कि अमीर व्यक्ति ज्यादा कमाता है और उसके अमीर होने का राज ज्यादा कमाना है तो यह आपका गलत सोचना है क्योंकि अमीर व्यक्ति ज्यादा कमाने के साथ में इन्वेस्टमेंट करता है और अमीर व्यक्ति के पैसे उसे कमा कर देते हैं
अगर हम निवेश करते हैं तो हमारे साथ साथ पैसे भी हमें कमा कर देते हैं अगर आप निवेश के बारे में नहीं जानते तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है अगर आप निवेश के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बने रहेचलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को आपका स्वागत है sharemarketlive.co वेबसाइट पर

इन्वेस्टमेंट क्या होता है / निवेश क्या है ? – what is Investment In Hindi
निवेश / इन्वेस्टमेंट का महत्व – Importance of Investment
निवेश के प्रकार – type of investment
- म्यूच्यूअल फंड( Mutual Fund )
- शेयर मार्केट ( Share Market )
- SIP (Systematic Investment Plan )
- पोर्टफोलियो ( Portfolio )
- रियल स्टेट (Real state )
1. म्यूच्यूअल फंड – म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा फंड होता है जिसे फंड मैनेजर मैनेज करता है अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हो तो आपको शरारा 12% का रिटर्न कम से कम मिल जाता है
2. शेयर मार्केट – शेयर मार्केट में निवेश करके हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यहां से भी सालाना 12% से ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं
3.SIP – एसआईपी जिस की फुल फॉर्म सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट Plan होता है जिसमें हम कुछ पैसे को मंथली इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं कुछ इंडेक्सों में
4. पोर्टफोलियो – पोर्टफोलियो एक प्रकार का शेयर का समूह होता है जिसमें हम इन्वेस्टमेंट करके अच्छा खासा पैकिंग पा सकते हैं
5. रियल स्टेट – रियल स्टेट का पता है कि जमीन में अपना पैसा लगा सकते हैं और वहां पर घर बनाकर उसे किराए पर देकर या कम रेट में जमीन खरीद कर ज्यादा रेट में बेच सकते हैं यह भी सालाना अच्छा रिटर्न देता है
बचत और निवेश में अंतर (Difference Between Saving And Investment)
निवेश कहां करें – Where To Invest Money
इसको भी पढ़े:
- आईपीओ क्या होता है
- SIP क्या है ? – What Is Sip Meaning In hindi
- 6 Common Mistakes And Myths About In Stock Market – Common Mistakes And Myths
- निवेश की शब्दावली – Investing Terminology In Hindi – 50 Words
- Long Term Investment क्या है – Best Long Term Investment Plan In India
- Lump Sum इन्वेस्टमेंट क्या है – Lump Sum Meaning In Hindi
निष्कर्ष – इन्वेस्टमेंट क्या होता है
दोस्तों उम्मीद है कि आपके यह आर्टिकल समझ में आ गया होगा अगर आपको इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि नजर आए तो प्लीज कमेंट में बताएं ताकि हम उसका समाधान कर सकेआपको यह आर्टिकल कैसा लगा प्लीज कमेंट में बताएं अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों में साझा कर सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 निवेश का मतलब क्या होता है?
Ans. निवेश का मतलब होता है कि जब हम अपने पैसे को ऐसी जगह लगाए जहां से पैसा आए अर्थात पैसा पैसा कमा कर देता है उसे निवेश कहते हैं
Q.2 निवेश कैसे काम करता है?
Ans. निवेश के काम करने का तरीका बहुत सरल है जो आप अपना पैसा कहीं निवेश करते हैं तो उस पर अच्छा खासा रिटर्न आता है जब हम उस रिटर्न को भी सुरक्षित रखकर निवेश कर देते हैं तो वह चक्रवर्ती ब्याज के रूप से पैसा बढ़ने लगता है और हमारा मूलधन कई गुना तक बढ़ जाता है इस प्रकार निवेश काम करता है
Q.3 निवेश कैसे काम करता है?
Ans. निवेश का एक सरल सा उद्देश्य होता है कि यह आपके लिए पैसा पैसा कमाकर देता है तथा आपको दीर्घकालीन अमीर बनने में