कल शेयर मार्केट कैसा रहेगा , ऊपर जाएगा या नीचे – हेलो दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते हो तो आपके मन में सवाल आया हुआ कि कल शेयर मार्केट का क्या होगा मतलब की शेयर मार्केट कल कैसा रहेगा ऊपर जाएगा या नीचे इसका पता लगाना बहुत ही मुश्किल है अगर हम शेयर मार्केट के बारे में पहले से जान जाते तो कितना अच्छा होता
हर कोई व्यक्ति घाटा नहीं खाता सब के सब मुनाफा कमाते ऐसा होना मुश्किल है आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं कि कल शेयर मार्केट कैसा रहेगा ऊपर जाएगा या नीचे इसका पता कैसे लगा सकते हैं यही बात हम इस आर्टिकल में जानेंगे
चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को आपका स्वागत है sharemarketlive.co वेबसाइट पर

कल शेयर मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे
शेयर मार्केट के अंदर एक्सपर्ट जिस प्रकार बताते हैं कि कल मार्केट कैसा रहेगा ऊपर जाएगा या नीचे इसका पता एक्सपर्ट शेयर मार्केट के डाटा को देखकर और उसका एनालिसिस करके बताते हैं उनका एनालिसिस इतना सटीक होता है कि काफी हद तक उन्हीं के अनुसार अगले दिन मार्केट परफॉर्म करता है
आखिरकार यह कैसे होता है यह आपके दिमाग में सवाल उठे होंगे इन सवालों का जवाब एक ही है कि एक्सपर्ट डाटा को एनालिसिस करके बता पाते हैं वह डाटा किसी भी प्रकार का हो सकता है
- ऑप्शन चैन का डेटा हो,
- ग्लोबल मार्केट का डेटा हुआ,
- कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न का डेटा हो,
- या फिर टेक्निकल एनालिसिस का डेटा हो।
अगर हम इन ऊपर दिए गए डाटा को पूरी तरह एनालिसिस कर ले तो हम भी बदलते हैं कि कल मार्केट कैसा परफॉर्म करेगा
लेकिन हम आज जानेंगे कि शेयर मार्केट किस प्रकार रहेगा ऊपर या नीचे यह हम कुछ निम्न बिंदुओं के द्वारा जानेंगे अगर आप इन बिंदुओं का अनुसरण करते हो तो आपको मालूम पड़ जाएगा कि अगले दिन ऊपर जाएगा या नीचे
1. चार्ट पेटर्न को देखकर पता करें शेयर मार्केट कैसा रहेगा
हम चार्ट पेटर्न को भी देखकर पता कर सकते हैं कि कल मार्केट कैसा रहेगा अगर चार्ट पेटर्न में चाट ऊपर की ओर जा रहा है तो मार्केट UP होगा इसके विपरीत चार्ट पेटर्न नीचे की ओर जा रहा है तो मार्केट डाउन रहेगा
चार्ट पेटर्न की बात करें तो यह दो प्रकार के Trend बनाते हैं
- Bullish
- Bearish
Bullish पैटर्न शेयर मार्केट के ग्राफ को ऊपर की ओर जाने का इशारा करता है तथा Bearish पैटर्न से मार्केट का नीचे जाने का इशारा करता है जब जब Bullish पैटर्न शेयर मार्केट में दिखाता है तो शेयर मार्केट ऊपर की ओर जाता है तथा जब Bearish पैटर्न में मार्केट दिखाता है तो शेयर मार्केट नीचे की ओर जाता है
2. कैंडल स्टिक से जानिए मार्केट की दिशा
कैंडल स्टिक शेयर मार्केट के पैटर्न को दर्शाता है लेकिन कैंडलस्टिक के जरिए हम शेयर मार्केट का एनालिसिस भूत आसानी से कर सकते हैं आजकल कैंडल स्टिक का ही प्रचलन ज्यादा से ज्यादा देखा जा रहा है ज्यादातर ट्रेडर इसी ग्राफ का यूज़ करते हैं कल के मार्केट को जानने में
यह भी दो प्रकार के होते हैं बुलिश और बियरिश
कैंडलेस्टिक में जब बुलिश होता है तो कैंडल स्टिक हरी बनती है तथा बियरिश होने पर कैंडलेस्टिक लाल बनी रहती है
यह दोनों कैंडल स्टिक ऊपर दिए गए चार्ट पेटर्न की तरह होते हैं बुलिश होने पर मार्केट ऊपर की ओर जाता है तथा बियरिश होने पर मार्केट नीचे की ओर जाता है
कैंडल स्टिक तथा चार्ट पेटर्न में यह समानता होती है परंतु कैंडल स्टिक में बहुत सारी कलाकृति बनती है जिससे हम मार्केट का एनालिसिस कर पाते हैं जैसे – हैमर,हैंगिंग मैन, मॉर्निंग स्टार, इवनिंग स्टार आदि
अगर आप कैंडलेस्टिक पेटर्न को अच्छी तरह से समझ गए तो आपको मार्केट एनालिसिस करने में कोई दिक्कत नहीं होगी
3. इंडिकेटर से पता करें मार्केट गिरेगा या बढ़ेगा
अभी तक आपने चार्ट पेटर्न तथा कैंडलेस्टिक पेटर्न को पड़ा अब हम जाने वाले की इंडिकेटर के बारे में जिस प्रकार इंडिकेटर किसी गाड़ी में बताते हैं कि ब्रेक लगे हैं या नहीं उसी प्रकार इंडिकेटर का उपयोग शेयर मार्केट में हम शेयर की मूवमेंट पता करने के लिए करते हैं
इंडिकेटर भी कई प्रकार के होते हैं इनमें से सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंडिकेटर एवरेज मूविंग इंडिकेटर है इस इंडिकेटर का उपयोग हम ज्यादातर शेयर के हिस्ट्री निकालने के लिए करते हैं जिससे हम पता कर पाते हैं कि अब शेयर ऊपर जाएगा या नीचे
कुछ लोग RSI इंडिकेटर का उपयोग करते हैं जिसका पूरा नाम रिलेटिव स्टैंड इंडेक्स है
RSI इंडिकेटर का उपयोग 1 से 100 बिंदु के बीच मार्केट उठने तथा गिरने का संकेत देता है
चार्ट पर इंडिकेटर एक सिंगल रेखा के रूप में दिखाई देता है जो शेयर को 1 Zone के रूप में प्रदर्शित करती है जिससे पता लगता है कि शेयरऊपर है या नीचे
4. विदेशी बाजार देखकर पता करे की मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे
विदेशी शेयर बाजार को देखना से आशय है कि उनकी इकोनामी को जांच करना दुनिया की सबसे बड़ी अमेरिका के शेयर बाजार की है यदि अमेरिका का शेयर बाजार ऊपर की ओर जाता है तो इसका असर इंडियन शेयर मार्केट पर भी पड़ता है जिससे इंडिया का शेयर मार्केट बढ़ता है
यदि अमेरिका का शेयर बाजार डाउन रहता है तो इंडिया का शेयर बाजार भी डाउन रहेगा
क्योंकि इंडिया और वर्ल्ड की इकोनामी आपस में जुड़ी होती है हम उनसे माल खरीदते है व बेचते हैं जिससे एक वर्ल्ड मार्केट क्रिएट होता है जिसका असर पूरी दुनिया की शेयर मार्केट में पड़ता है हाल ही में देखने को मिला कि कोरोना के कारण कई देश आपस में आयात में निर्यात नहीं कर पा रहे थे जिससे उनके शेयर मार्केट Dumb हो गए
हमें विदेशी बाजार पर नजर रखनी चाहिए जिससे हम पता कर सकते हैं कि कल मार्केट कैसा रहेगा तथा हमें डाटा एनालिसिस करते रहना चाहिए जिससे पता चलता है कि कौन सा सेक्टर ग्रोथ कर रहा है
5. प्राइस एक्शन से पता करें कि कल मार्केट गिरेगा या बढ़ेगा
दोस्तों आपने देखा होगा कि शेयर मार्केट एक ट्रेंड को फॉलो करता है यह ट्रेंड तीन प्रकार का होता है
- अपट्रेंड
- डाउनट्रेंड
- साइड वेज मार्केट
1.अपट्रेंड – जब शेयर मार्केट ऊपर की ओर जाने लगता है तथा ऊपर ही रहता है तो उसे अब ट्रेंड कहते हैं
2. डाउनट्रेंड – जब शेयर मार्केट नीचे की ओर जाने लगता है और नीचे ही रहता है इसे डाउनट्रेंड कहते हैं
3. साइड वेज मार्केट – जब शेयर मार्केट ऊपर जाता है ना नीचे एक फ्लैट लाइन में रहता है जिसे साइड वेज मार्केट कहते हैं
इन सब ट्रेंड को प्राइस एक्शन कहा जाता है अगर आप इन प्राइस एक्शन को लगातार स्क्रीन पर देखते हैं तो तो आपका दिमाग खुद-ब-खुद मार्केट के ट्रेंड को समझने लगता है फिर आप बता सकते हो कि मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे
आपको शेयर मार्केट के प्राइस एक्शन को समझने के लिए बहुत ही मेहनत व अनुभव की जरूरत पड़ेगी जो आपके एक्शन से तय होते हैं
6.पीसीआर डाटा से जाने कल मार्केट बढ़ेगा या घटेगा
पीसीआर को पुट कॉल रेश्यो कहते हैं जो ऑप्शन चैन में देखने को मिलता है हम पीसीआर के डाटा को देख कर भी पता कर सकते हैं कि कल मार्केट कैसा रहेगा इसके लिए हमें ऑप्शन चैन के डाटा का एनालिसिस करना पड़ेगा
अगर आज यह डाटा नेगेटिव आता है तो मार्केट डाउन होता है इसके विपरीत अगर डाटा पॉजिटिव आता है तो मार्केट UP होता है
आप पीसीआर के डाटा से पता कर सकते हैं कि कल मार्केट कैसा रहेगा बढ़ेगा या घटेगा
इन्हें भी पढ़ें
- ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है – Trading account meaning in hindi
- 6 Common Mistakes And Myths About In Stock Market – Common Mistakes And Myths
- शेयर बाजार की भविष्यवाणी 2023 – share market prediction in hindi
- शेयर मार्केट में अपना करियर कैसे बनाएं – share market me career kaise banaye
- बैंक निफ्टी क्या है – Bank Nifty in hindi , बैंक निफ्टी में शामिल बैंकों की लिस्ट
- Demat account open कैसे करें – Demat account ओपन करने की पूरी प्रक्रिया जाने
निष्कर्ष – कल शेयर मार्केट ऊपर जाएगा या नीचे
दोस्तों उम्मीद है कि आपके समझ में आ गया होगा कि कल शेयर मार्केट कैसा रहेगा उसका एनालिसिस कैसे करें अगर इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो प्लीज कमेंट में बताएं आपकी कमेंट का रिप्लाई जरूर दिया जाएगा
यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद | यह जानकारी आपको कैसी लगी अच्छी लगी तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों व रिश्तेदारों मैं शेयर कर सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 शेयर खरीदने का सही समय क्या है?
Ans. शेयर खरीदने वह बेचने का सही समय के बारे में वारेन बुफेट बताते हैं कि शेयर तब खरीदने चाहिए जब मार्केट डरा हुआ होतथा उस समय बेचना चाहिए जब मार्केट पूरी तरह लालच से भरा हुआ हो
Q.2 एक दिन पहले शेयर की कीमत का अनुमान कैसे लगाएं?
Ans. किसी भी शहर का प्राइस को 1 दिन पहले जाने के लिए कम शब्दों में हम इसको बयां नहीं कर सकते इसके लिए आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा
Q.3 कैसे पता लगाएं कि अगले दिन कौन सा शेयर बढ़ेगा?
Ans. अगले दिन कौन से शेयर पड़ेगा इसका पता करने के लिए हमें विदेशी मार्केट पर नजर रखनी होगी खास तौर पर अमेरिकन से बाजार पर क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी वाली से बाजार है इसके अलावा हमें खबरों पर रख होगा जिससे तय होता है कि कौन सा शेयर ऊपर व नीचे जाएगा