स्टॉक मार्किट निवेश है या जुआ – Full Detail Explain – Is Stock Market Gambling?,How Is Stock Market Business (शेयर बाजार व्यापार कैसे है),Is The Stock Market Gambling Or Business ?
क्या स्टॉक मार्केट एक जुआ है या बिज़नेस? – Is Stock Market Gambling or Business?
नहीं ! Stock Market बिलकुल भी जुआ नहीं है शेयर बाजार एक व्यापार है जहां दूसरे व्यापारों की खरीदी – बिक्री होती है
भारत में 3 से 4% लोग ही स्टॉक मार्किट में निवेश करते है बाकि के लोग Bank Account, FD या PPF में अपना पैसा रखते है भारतीय घरो में आम तौर पर शेयर बाजार को जुए सट्टे की तरह देखा जाता है आज में आपको यही बताऊंगा की क्या स्टॉक मार्केट एक जुआ है या बिज़नेस? – Is Stock Market Gambling or Business लेकिन उससे पहले यह जान लेते है की आखिर Gambling क्या होती है।
What Is Gambling (जुआ क्या है)
किसी ऐसी जगह पर पैसे निवेश कर देना जहां आपको यह पता नहीं होता है की उन पैसो के साथ क्या होगा वह पैसे Double भी हो सकते है, Triple भी हो सकते है और पुरे पैसे डूब भी सकते है उसे जुआ कहते है सट्टा या जुआ में हार -जीत का कोई लॉजिक नहीं होता है उसे Explain नहीं किया जा सकता है
जैसे: अगर में किसी सिक्के को उछालू और आपसे ये पुछु की हेड आएगा या टेल तो आप क्या अनुमान लगायेंगे मेरे हिसाब से दोनों की संभावना 50 – 50% है मान लीजिये की मैंने लगातार 100 बार सिक्का उछाला और लगातार 100 बार हेड आया अब में फिर से 101 वी बार सिक्का उछालू तो अब क्या संभावना है की क्या आयेगा अभी भी 50 – 50% ही संभावना है की सिक्का कोनसी साइड गिरेगा बस यही जुआ है
Gambling में दोनों पक्ष के जीतने की सम्भावना 50 – 50% होती है और कौन जीतेगा यह Luck पर निर्भर करता है जुए में किसी भी प्रकार की एनालिसिस नहीं होती है।
How Is Stock Market Business (शेयर बाजार व्यापार कैसे है)
शेयर मार्किट में जब किसी कंपनी के शेयर ख़रीदे जाते है तो उस वक़्त हम उस कंपनी के बिज़नस को खरीद रहे होते है जितने प्रतिशत शेयर हमारे पास है उतना प्रतिशत बिज़नेस के मालिक हम होते है शेयर बाजार में एनालिसिस ही सब कुछ होता है क्योंकि स्टॉक मार्किट में हज़ारो कम्पनिया होती है और सही एनालिसिस से ही एक सही कंपनी खरीदी जा सकती है।
जैसे: कोई कंपनी है जिसका अभी – अभी तिमाही नतीजा Announce हुआ है जिसमें कंपनी ने बताया की उनका प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में बढ़ चूका है इस आधार पर अगर कंपनी के शेयर ख़रीदे जाये तो यह व्यापार है और कोई पूछे की आपने ये शेयर क्यों ख़रीदा है तो आप उसे Explain भी कर सकते है
की कंपनी पिछले कई साल से अच्छा प्रॉफिट कमा रही है और इस साल भी कंपनी ने अच्छा Profit कमाया है और लंबे समय में किसी कंपनी का शेयर उसकी Profit Growth को फॉलो करता है और उस शेयर के कीमत बढ़ सकती है जिसकी वजह से आपने उस कंपनी का शेयर ख़रीदा है
कोई भी व्यापार हो उसे शुरू करने से लेकर चलाते रहने के लिए एनालिसिस करते रहना होता है जुए में एनालिसिस काम नहीं करता है जबकि व्यापार में एनालिसिस काम करता है
Is The Stock Market Gambling Or Business ?
बिना नॉलेज और एनालिसिस के किसी की सलाह या अफवाहो के आधार पर निवेश कर रहे है तो वह जुआ है लेकिन अगर आपको Stock Market का Knowledge है और एक अच्छी Trading Strategy के साथ Money Management के नियमों का पालन करते हुए ट्रेड कर रहे है तो वह बिज़नेस है।
स्टॉक मार्किट को सीख कर लगातार सालाना पैसा कमाने के इरादे से उसमे निवेश किया जाये तो वह बिज़नेस है और Stock मार्केट बिना सीखे रातों – रात अमीर बनने के इरादे से निवेश किया जाये तो वह जुआ है।
अगर एक ही शेयर पर एक बार में सारे पैसे लगा दिए जाये तो वह जुआ है लेकिन अपने पोर्टफोलियो को अच्छे से Diversify किया जाये और सही Asset Allocation किया जाये तो वह बिज़नस है।
SUMMARY: Share Market Gambling Or Business In Hindi
Stock Market तब तक Gambling है जब तक निवेश करना नहीं आता है एक बार निवेश करना सीख लिया तब से यह एक व्यापार है स्टॉक मार्किट में निवेश करना कोई जुआ नहीं है नये निवेशकों को इससे डरने की जरुरत नहीं है बस लगातार Share Market को सीखते रहे, अच्छे शेयर को ख़रीदे और शेयर को लम्बे समय तक होल्ड रखें प्रॉफिट मिलने पर शेयर को बेच दे।
इन्हें भी पढ़े:
- Why You Should Invest In Stock Market
- स्टॉक मार्किट क्या है
- ट्रेडिंग क्या होता है ट्रेडिंग कैसे शुरू करें
उम्मीद करता हु आपको जवाब मिल गया होगा की क्या शेयर बाजार जुआ है – Share Market Is Gambling Or Not अगर अभी भी आपका कोई सवाल है Is The Stock Market Gambling Or Business तो कमेंट में बता सकते है।