Liquid fund क्या है , यह fund कैसे काम करता है ,Liquid fund मे निवेश करते समय ध्यान रखने योग्य बातें – आज के इस article में हम चर्चा करने वाले है कि liquid find क्या होता है। इस fund के क्या क्या फायदे है। तथा इसमें क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए।
आपको liquid fund के बारे में कुछ जानकारी तो होगी और यदि आप इस विषय मे पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं।
आज हम इस के बारे मे पूरे विस्तार से चर्चा करने वाले है। यहाँ इस वेबसाइट पर आपको यथासंभव जानकारी मिल जाएगी। और हमें पूर्ण उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी जिज्ञासाएँ शांत होने वाली है।

Liquid fund क्या है ? – What is Liquid fund
Liquid mutual fund डेट funds में से ही एक होता हैं। इसको हमारे निवेश क्षितिज की एकदम स्पष्ट समझ की जरूरत होती है क्योंकि इनको अवधि के आधार पर ही वर्गीकृत किया जाता है। overnight fund से लेकर 7 year की एक लंबी अवधि के fund तक, डेट fund को 16 प्रकार की भिन्न भिन्न श्रेणियों में विभक्त किया जाता है।
सेबी का ये कदम निवेशकों को विकल्पों से अभिभूत न होकर ही सही तरह का fund सर्चे करने की जरूरत करने के लिए होता है।
Liquid mutual fund एक प्रकार का डेट फंड ही होता है जो कि 91 दिनों तक की परिपक्वता के साथ साथ वाणिज्यिक पत्र, सरकारी प्रतिभूतियों तथा ट्रेजरी बिल इत्यादि जैसे ही निश्चित आय वाले साधनों के अंतर्गत निवेश करता है। liquid fund की नेट एसेट value यानि NAV की गणना 365 दिन अर्थात् 1 साल के लिए ही की जाती है।
इसके अलावा, निवेशकों को 1 दिन यानि 24 घंटे के अंतर्गत ही अपनी निकासी की प्रक्रिया को पूर्ण करवाना होता हैं। ये fund डेट fund श्रेणी के अंतर्गत सभी से कम ब्याज दर जोखिम उठाने वाले होते हैं।
यह fund कैसे काम करता है :- How this fund works ?
Liquid fund का मुख्य उद्देश्य ही निवेश करने वालो को पूंजी की सुरक्षा तथा तरलता देना होता है। इस हेतु fund मैनेजर उच्च गुणवत्ता वाली ऋण प्रतिभूतियों का चुनाव करता है एवं योजना के शासनादेश के अनुसार निवेश करता रहता है।
इसके अलावा भी , वह इस बात को सुनिश्चित करता है कि पोर्टफोलियो की औसत परिपक्वता कही 91 दिनों से ज्यादा तो नहीं है। कम मैच्योरिटी fund को ब्याज दरों के अंतर्गत बदलाव हेतु कम प्रवण बनाता है। पोर्टफोलियो की परिपक्वता के साथ साथ व्यक्तिगत प्रतिभूतियों की परिपक्वता का भी मिलान करकर, fund manager एक अच्छी रिटर्न देने का प्रयास करता रहता है।
liquid fund एक नियमित बचत खाते की तुलना में एक बहुत ही अच्छा रिटर्न देने के खातिर जाने गए हैं।
क्या हमें liquid fund के अंतर्गत निवेश करना चाहिए ? – Should we invest under liquid fund?
अगर हमारे पास एक बेहतर मात्रा में नकदी होती है जिसको कहीं भी निवेश नहीं किया गया है एवं बहुत ही कम Risk वाले थोड़ी अवधि के निवेश करने के विकल्प की तलाश मे हैं, तो उन लोगों के लिए liquid fund बहुत ही अच्छा विकल्प होता है।
इसके अंदर हमे हमारा पैसा समान तरलता के साथ साथ बचत खाते के अंदर पड़ा रहता है तो इससे हमे बहुत ही बेहतर रिटर्न मिल सकता है। कई निवेशक liquid fund का उपयोग equity fund में निवेश करने की पहली सीढ़ी के रूप में करते हैं।
वे निवेशक liquid fund में निवेश करने के साथ शुरुआत करते हैं तथा इसके बाद इसे equity fund में सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान शुरू करते हैं। इसके द्वारा उन निवेशकों को चरणबद्ध तरीके के द्वारा equity fund के अंतर्गत निवेश करने तथा रुपी कॉस्ट एवरेजिंग से मुनाफा प्राप्त करने में सहायता मिलती रहती है।
Liquid fund में निवेश करते समय ध्यान रखने योग्य बातें :- Things to keep in mind while investing in liquid funds
यहां पर कुछ पॉइंट्स बताए जा रहे हैं जिन को ध्यान में रखकर आपको liquid fund मैं निवेश करना चाहिए:–
1.जोखिम :- risk
एक liquid fund की अंतर्निहित संपत्ति की परिपक्वता अवधि ज्यादातर 91 दिनों तक की ही होती है, इस कारण इनको बहुत ज्यादा अस्थिरता का अनुभव नहीं होता है। इस कारण, फंड का NAV लगभग ज्यादातर स्थिर ही रहता है। ये liquid fund को एक ऐसा निवेश बनाता है जिसमे जोखिम कम से कम होता है।
हालांकि, इस बात को ध्यान में रखना भी महत्वपूर्ण होता है कि अगर किसी भी अंतर्निहित सुरक्षा की क्रेडिट रेटिंग गिर जाती है, तो नव के अंतर्गत भी गिरावट आ सकने की संभावना बन जाती है। liquid fund एक प्रकाश से बिना जोखिम वाले नहीं होते हैं।
2.रिटर्न :-
Liquid fund के पिछले सालों के नतीजों पर ध्यान देने से हमें पता चलता है कि ये fund औसतन लगभग 7-9 प्रतिशत रिटर्न देते हैं इस कारण बचत खाता जमा पर अर्जित 4 प्रतिशत रिटर्न से बेहतर होता हैं।
3.निवेश योजना :- investment plan
कई निवेशक emergency fund बनाने हेतु liquid fund का उपयोग करते रहते हैं। वे कम risk पर ही एक उचित रिटर्न प्रदान करते हैं तथा बचत खाते के अंतर्गत जमा राशि के रूप में तरल होते हैं। यह fund तीन महीने के निवेश क्षितिज वाले निवेश करने वालों हेतु डिज़ाइन किए गए होते हैं।
इस कारण इन funds के अंतर्गत निवेश करने से पहले ही यह सुनिश्चित कर लेना चाहिये कि हम उसी के अनुसार ही निवेश की योजना बनाएं।
इन्हें भी पढ़ें
- Balanced fund क्या है? – Balanced fund के लाभ
- Sector fund क्या होता है – इसे कितने भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है
- इंडेक्स फंड क्या है ? – What is index fund | इंडेक्स फंड्स कैसे काम करता है ?
निष्कर्ष :- Liquid fund क्या है ?
आज के इस आर्टिकल में हमने चर्चा की की लिक्विड फंड क्या होता है तथा यह कैसे काम करता है तथा इसमें निवेश करने से पहले हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इत्यादि के बारे में आज हमने जाना।
मुझे पूर्ण उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी आशंकाएं दूर हो गई होगी।यदि आपको इसके बारे मे और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
इस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करना ना भूले।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 क्या liquid fund सुरक्षित होता है?
Ans. Liquid fund एक लचीले निवेश विकल्पों के साथ एक तरल, कम लागत तथा बहुत ही कम जोखिम वाला उत्पाद होता है। इसलिए यह सुरक्षित होता है।
Q.2 किसी व्यक्ति के पास औसत कितना liquid fund ho सकता है?
Ans. उस व्यक्ति की आय तथा व्यय के आधार पर, एक आपातकालीन निधि आपकी मासिक आय के तीन से छह महीने तक की हो सकती है।
Q.3 liquid fund कितना return देते हैं?
Ans. 7 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक return देते है।
Q.4 liquid mutual fund क्या है?
Ans. Liquid fund, डेट फंड की एक कैटेगरी होती है जो कि डेट तथा मनी मार्केट के इंस्ट्रूमेंट्स जैसे कॉमर्शियल पेपर, कॉल मनी, सरकारी सिक्योरिटी, ट्रेजरी बिल वगैरह में निवेश करता है। इसमें 91 दिनों तक की मैच्योरिटी अवधि होती है। liquid fund में निवेश करने सबसे बड़ा फायदा liquidity का होता है।
Q.5 Liquid fund में ध्यान रखने योग्य बातें कोनसी होती है?
Ans. जोखिम, रिटर्न, खर्चे की दर, निवेश योजना इत्यादि बातें ध्यान रखने योग्य होती है।