Liquidity क्या हैं, Liquidity meaning in hindi,Liquidity,Liquidity को समझना ,Liquidity के मानक – दोस्तों हमने कई काफी बार सुना होगा कि हम जब भी हम किसी शेयर को खरीदते हैं तो किसी भी कंपनी की लिक्विडिटी देखते हैं कितना प्रतिशत लिक्विडिटी उस कंपनी में हैअगर आप लिक्विडिटी नहीं जानते तो आप इस आर्टिकल में लिक्विडिटी के बारे में पढ़ने वाले हैं |
चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को आपका स्वागत है sharemarketlive.co वेबसाइट पर

Liquidity क्या हैं – What is Liquidity
Liquidity या तरलता उस दक्षता या सहजता को संदर्भित करती हैं जिसके साथ किसी assets या किसी प्रतिभूति को बिना उसके मार्केट प्राइस को प्रभावित किए रेडी कैश में बदला जा सकता हैं सबसे ज्यादा liquid assets खुद कैश ही हैं liquidity मुख्य रूप से 2 प्रकार की होती हैं
- Market liquidity
- Account liquidity
Liquidity की माप करने के लिए करेंट ,क्विक और कैश रेश्यो सबसे ज्यादा काम में लिया जाता हैं
Liquidity को समझना – Understanding Liquidity
Liquidity उस डिग्री को बताती हैं जिसमे किसी assets को मार्केट में ऐसी कीमत पर जो इसके अंतर्निहित मूल्यों को प्रदर्शित करती हैं खरीदा या बेचा जा सकता हैं कैश को दुनिभर में सबसे अच्छा liquid assets माना जाता है क्योंकि यह आसानी से और सबसे तेज से दूसरे एसेट में बदला जा सकता हैं
मूर्त वस्तुएं जैसे की रियल एसेट ,फाइन आर्ट या कुलेक्टिबल सभी अपेक्षाकृत liquid होती हैं दूसरे फाइनल asset जिसमे liquidity से ले कर partnership यूनिट तक शामिल हैं
Liquid विस्तार के अलग अलग क्षेत्रों से संबंधित होते हैं
लिक्विडिटी का हिंदी अर्थ – Liquidity meaning in hindi
Liquidity के मानक – इसे शुद्ध हिंदी में चल निधि कहते हैं लेकिन यहां सुविधा के लिए हम liquidity शब्द का ही प्रयोग करते हैं liquidity का शाब्दिक अर्थ है तरलता और आसानी से समझने के लिए हम कह सकते हैं कि यदि हम बाजार में किसी चीज को जब हम खरीदने जाते हैं तो उसकी उपलब्धता निरंतर बढ़ती रहती हैं तो उस वस्तु में पर्याप्त तरलता हैं ये हम मान सकते है।
Rbi बैंको में फंड की liquidity को नियंत्रित करता हैं |
तरलता उस स्तर का वर्णन करती हैं जिस पर परिसंपति की कीमत को प्रभावित किए बिना बाजार में संपति या शेयर को तुरंत बेचा या खरीदा जा सकता हैं बाजार की लिक्विडिटी उस स्तर को इंगित। करती हैं जिस पर बाजार जैसे की शेयर बाजार या शहर के प्रॉपर्टी बाजार में संपति को स्थिर किमतो पर बेचा या खरीदा जा सकता हैं
नगदी को सबसे अधिक लिक्विड मजा जा सकता हैं जबकि प्रॉपर्टी ,बढ़िया कला और अन्य सभी संग्रहणी वस्तुएं अपेक्षाकृत कम liquid होती हैं
Liquidity के मानक – Liquidity Standards
नगदी को तरलता के लिए मानक कहा जाता है क्योंकि यह अन्य संपतियो में सबसे तेजी से और आसानी से प्रवर्तित की जा सकती हैं
यदि कोई व्यक्ति 25000 का tv खरीदना चाहता है तो नगदी वह चीज है जिसके बदले में वह आसानी से tv खरीद सकता हैं अगर उसके पास 25000 के गहने हैं तो वो उन गहने को दे कर भी tv खरीद सकता हैं परंतु उसमे उसे थोड़ी कठिनाई होगी और जिससे उसे tv खरीदने में मुस्किल होगी उसे पहले गहने बेच कर नगदी जुटनी होगी जिसमे थोड़ा समय लग सकता हैं फिर वह tv खरीद सकता हैं तो हम कह सकते हैं कि नगदी की liquidity गहने से अधिक हैं
बाजार में liquidity – liquidity in the market
ऊपर के उदहारण में आपने देखा की गहने के बदले tv खरीदना लगभग असम्भव है क्योंकि इस तरह का कोई बाजार नही है जहा गहने और tv की अदला बदली होती हो शेयर बाजार में शेयर की इतनी तरलता उपलब्ध रहती हैं की लगभग तुरंत ही किसी शेयर के लिए खरीदार और बेचने वाला मिल जाता हैं
और तेज गति से सौदे का निपटान हो जाता हैं
रियल एस्टेट बाजार में शेयर बाजार के मुकाबले बहुत कम liquidity हैं
निवेश में कारक – factor in investment
ऐसा कई बार होता हैं की बाजार में खरीददार ना मिलने के कारण प्रॉपर्टी को उसके बाजार मूल्य से कम मूल्य में बेचना पड़ सकता है जब भी आप परिसंपति में निवेश करे तो इस बात का जरूर ध्यान रखे कि उस संपति में कितनी तरलता हैं और उसे बेचने पर कोई कठिनाई तो नही आयेगी
Rbi केसे liquidity को नियंत्रित करता है – How RBI controls liquidity
Rbi बैंको में फंड की liquidity को नियंत्रित करता हैं
यह लिक्विडिटी का अर्थ हैं – फ्लो ऑफ फंड यानी पैसों की उपलब्धता बैंक और फाइनेशियल संस्थान bussiness loan और उपभोक्ता लोन द्वारा आम लोगो को फंड उपलब्ध करवाते हैं
ये लोन आम तौर पर वस्तु की मांग बढ़ाने वाले होते हैं यह बढ़ी मांग मुद्रास्फीति का कारण बनती हैं इसीलिए rbi समय समय पर ब्याज दर और crr में बदलाव कर liquidity पर नियंत्रिण रखता हैं
इन्हें भी पढ़ें –
- मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या है ? Market Capitalization In Hindi
- स्टॉक्स क्या है पूरी जानकारी
- बॉन्ड क्या होते है – What Is Bonds In Hindi
- 6 Common Mistakes And Myths About In Stock Market – Common Mistakes And Myths
निष्कर्ष – Liquidity क्या हैं
लिक्विडिटी या तरलता उस स्तर का वर्णन करती हैं जिस पर परिसंपति की कीमत को प्रभावित किए बिना बाजार में शेयर और संपति को तुरंत बेचा या खरीदा जा सकता हैं बाजार की liquidity उस स्तर को इंगित करती हैं जिस पर बाजार जैसे कि शेयर बाजार या शहर के प्रॉपर्टी बाजार में संपतियों को स्थिर कीमतों पर खरीदा या बेचा जा सकता हैं नगदी को सबसे ज्यादा liquidity माना जाता हैं क्योंकि नगदी से बाजार में सारा व्यापार ही सकता हैं नगदी से कुछ भी खरीदा जा सकता हैं
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपकी यह आर्टिकल समझ में आ गया है होगा अगर इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो गई है तो प्लीज कमेंट में बताएं हम उसका समाधान जरूर करेंगे | यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी साझा कर सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 Liquidity क्या हैं
Ans. ऐसी एसेट जो मार्केट वैल्यू को प्रबाहावित किए बिना व्यापार करे
सबसे अच्छा liquidity कोन हैं
Q.2 सबसे अच्छा liquidity कोन हैं
Ans. नगदी सबसे अच्छा liquidity हैं
Q.3 बैंको में फंड की liquidity को कोन नियंत्रित करता हैं
Ans. सारे बैंको में फंड की liquidity को rbi नियंत्रित करता हैं
Q.4 लिक्विडिटी का हिंदी अर्थ क्या हैं
Ans. तरलता अर्थ हैं liquidity का
Q.5 Liquidity के लिए सही मानक क्या हैं
Ans. नगदी को liquidity के लिए सही मानक कहा जाता हैं