मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या है ? Market Capitalization In Hindi – आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या होता है, Large Cap, Mid Cap, Small Cap क्या है और शेयर बाजार में इनका क्या महत्व है। अगर आप यह सब जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या है ? – Market Capitalization In Hindi
उदाहरण के लिए आज अप्रैल 2020 में NTPC के एक शेयर की कीमत 90 रुपये है और इस कंपनी का मार्किट कैपिटलाइजेशन 86000 करोड़ रुपये है।
आइये जानते है किसी भी कंपनी के Market Capitalization की Calculation कैसे की जाती है।
किसी कंपनी का मार्किट कैपिटलाइजेशन पता करने के लिए कंपनी के Total Outstanding Share को शेयर की Current Market Price से गुणा करनी होती है।Outstanding Share वे शेयर होते है जो स्टॉक एक्सचेंज पर आम जनता के खरीदने – बेचने के लिए उपलब्ध होते है। इनमें उन शेयर्स को भी शामिल किया जाता है जो कंपनी के प्रमोटर या इन्वेस्टर के पास होते है।
Market Capitalization हमेशा फिक्स नहीं होता है कंपनी के शेयर की प्राइस में बदलाव आने पर मार्किट कैप भी कम ज्यादा होता है।(Market Capitalization Meaning In Hindi)
शेयर मार्किट की सभी कंपनियों को उनकी कुल कीमत के आधार पर तीन भागों में बाँटा जाता है
- लार्ज कैप स्टॉक (Large Cap Stock)
- मिड कैप स्टॉक (Mid Cap Stock)
- स्मॉल कैप स्टॉक (Small Cap Stock)
1. लार्ज कैप स्टॉक (Large Cap Stock)
2. मिड कैप स्टॉक (Mid Cap Stock)
3. स्मॉल कैप स्टॉक (Small Cap Stock)
इन्हें भी पढ़े:
- फंडामेंटल एनालिसिस क्या होता है – Learn Fundamental Analysis
- Long Term Investment क्या है
- टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है – Learn Technical Analysis
- Short Term Investment क्या है
- 11 Best Business Books in Hindi – दुनिया की शानदार बिज़नेस किताबें
- Share market से पैसे कैसे कमाए – Share market से पैसे कमाने के Best तरीके
Conclusion – इस पोस्ट से आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल मे बताये हुए मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या है ? Market Capitalization In Hindi पोड के आप आपना बिज़नेस जल्द से जल्द सुरु करेंगे। और इस आर्टिकल को आपने दोस्त को भी जरूर शेयर करे ताकि उनको भी मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या है ? Market Capitalization In Hindi के बारे मे पता चले।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 किसी कंपनी का मार्केट कैप कितना होता है?
Ans. मार्केट कैप एक माप है जिसका इस्तेमाल किसी भी कंपनी के बकाया शेयरों की कुल कीमत होती है इसमें सारे के सारे शेयर शामिल किए जाते हैं
Q.2 आप मार्केट कैप कैसे पढ़ते हैं?
Ans. मार्केट कैप को पढ़ने के लिए नीचे फार्मूला दिया गया है
Market Capitalization Formula = (Total No. of Outstanding Share) X (current share Price)
Q.3 शेयर बाजार में खो जाने पर पैसा कहां जाता है?
Ans. शेयर बाजार में जब भी घाटा होता है तो हमें लगता है कि सारा पैसा कहां गया है वह सारा पैसा ब्रोकर जिसे फायदा हुआ है उनके पास चला जाता है फिर उन्हें भी घाटा होता है तो यह और किसी के पास चला जाता है पैसा ऐसे ही घूमता रहता है
Q.4 क्या वैल्यूएशन और मार्केट कैप समान है?
Ans. किसी भी कंपनी की मार्केट कैप निकालने के लिए एक शेयर की मौजूदा कीमत से बकाया शेयरों की संख्या का गुणा करते हैं तथा वैल्यूएशन निकालने के लिए हमें उस कंपनी की टोटल जानकारी होनी चाहिए जैसे कितनी इक्विटी है कितना उन्हें घाटा फायदा हो रहा है आदि से वैल्यूएशन निकाली जाती है