पैसा बचाने के 10 अमेजिंग तरीके – [2023] Money Saving Tips in Hindi

Spread the love

5/5 - (2 votes)

पैसा बचाने के 10 अमेजिंग तरीके –  [2023] Money Saving Tips in Hindi – पैसे कमाने के तुलना मे पैसा बचत करना ज्यादा जरूरी है। आप गलत मत समझिये? आप पैसे ज्यादा ना कमाए ये मे नही बोल रहा हु, मेरे केहने का अर्थ ये है, आपको इनकम करने के साथ साथ बचत भी करना होगा।

देखिये मेने काफी लोगो को देखा है, जो इनकम तो अच्छा खासा करते है, पार बचत की बात कोरे तो एकदम जीरो है। मतलब साफ है आमिर बनने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना जरुरी है, नहीं तो आमिर तो दुर की बात खुदा ना खास्ता आपकी हेल्थ पे कोई बड़ी problem हो गयी, या आपकी फॅमिली का कुच हो गया तो आपको पैसे की बहुत बड़ी दिक्कत हो सकते है।

ये बात तो सच है, आज पैसे के बिना कुच भी नहीं हो सकता है। जिसके पास पैसा है वो सब कुच कर सकता है। आप घुमने जाओ, किसी luxury रेस्टोरेंट में जाओ, या किसी मेहेंगी कार खरीदने जाओ सबके लिए पैसा जरुरी है। इसलिए आपको बाचत करना ही होगा, बाचत का मतलब सिर्फ सेविंग अकाउंट मे पैसा नहीं रखना है, इन पैसे को अलग अलग जगह पार इन्वेस्ट करना होगा।

सो मेरा ये आर्टिकल पैसा बचाने के 10 अमेजिंग तरीके – Money Saving Tips in Hindi आपको जरूर read करना चाहिए। मेने एकदम सरल तरीके से explain किया हु, मुझे बिस्वास है आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपको money saving की कोई प्रॉब्लम नहीं होंगे।

पैसा बचाने के 10 अमेजिंग तरीके - Money Saving Tips in Hindi
पैसा बचाने के 10 अमेजिंग तरीके – Money Saving Tips in Hindi

Table of Contents

पैसा बचाने के 10 अमेजिंग तरीके – Money Saving Tips in Hindi

1. हमें महीने का बजट बनाना चाहिए  :-   monthly budget

बचत करने का पहला Important Part है अपनी एक मंथली बजट प्लान त्यार करना। इस बजट मे आप अपनी एक महीने का जितना भी खर्चा है, पहले उसकी एक लिस्ट त्यार कोर लीजे। जैसे आपकी बच्चो का स्कुल फीस, टूशन फीस, अपनी आफिस की चाय पानी, बिजली का बिल, घर चलाने के लिए जरुरी सामान, आपकी वाइफ का पार्लर उन सभी तरहा की बजट को अपनी डायरी मे नोट कोर लेना है।

इस बात का जरूर ख्याल राखे, जब आप मंथली बजट त्यार कोरे तो अपनी वाइफ को भी जरूर शामिल कोरे, क्युकी उनकी भूमिका काफी इम्पोर्टेन्ट है। आप देखेंगे इसमे आपको प्रॉपर गाइड मिलेंगे अपनी खर्चो को लेकर और आपकी पैसा भी सेव होगा।

इसको भी पढ़े: इन्वेस्टिंग क्या है

2. हमें महत्वपूर्ण सामान ही खरीदना चाहिए  :-   important accessories buy kore

अक्सर आप मार्किट से गैर जरुरी सामान खरीद लेते हो। जो हमे अवॉयड करना चाहिए, इसलिए मार्किट जाने से पहले आप एक लिस्ट बनाये जिस चीज़ को आपको जरुरत है। इससे आपको बेकार चीज़ के प्रति ध्यान नहीं जायेगा, और आपकी मनी भी सेव होगी।

3. हमें ऑनलाइन सामान खरीदना चाहिए  :-  online shoping kare

ये काफी Important पॉइन्ट है आपके लिए अक्सर आप शॉपिंग के लिए मार्किट चले जाते हो, लेकिन आज आपको मार्किट जाने की जरुरत नहीं है आज कोई ऐसे e-commerce वेबसाइट है जहा पे मार्किट के तुलना मे कम दाम मे आपको अपनी पसंद का चीज़ मिल जायेंगे। 

आप घर बैठे अपनी मोबाइल के मदत से माँगा सकते हो, इसमे आपको दो फयदा मिलता है आपको मार्किट जाने के लिए ट्रांसपोर्ट खर्चा बाचत होता है और उस प्रोडक्ट की प्राइस भी मार्किट प्राइस के हिसाब से थोड़ा कम होगी।

 4. गाड़ी – मोटर कम चलाना चाहिए   :-  reduce the driving habit

किसी चीज़ का कीमत जब एकबार बढ़ जाती है तो उस चीज़ का कीमत कम होना ना मुमकिन जैसा ही है। मे ऐसा इसलिए केह रहा हु आज से 20 साल पहले पेट्रोल की प्राइस थी 26 रूपीस। आज के टाइम पे उसकी प्राइस 80 रूपीस हो गया। मतलब आगे चोलके पेट्रोल का प्राइस बढ़ता ही जायेगा।

ऐसा मे इसलिए केह रहा हु, जब किसी चीज़ पे हमारी आदत हो जाता है तो उसको छोड़ना काफी मुश्किल हो जाता है। तो आप driving हैबिट को कण्ट्रोल नहीं करेंगे तो इसमे कितना पैसा खर्च होता है ये तो आप सच सकते हो।

आप 3 km दुर मार्किट जाते हो तो बाइक लेके जो की हम bicycle पे भी जा सकते है। इसमे आपका हेल्थ भी अच्छा रहेगा आपका पेट्रोल भी बाचत होगी और हमारे environment pollution भी नहीं होगा।

मे आपको ये नहीं बोल रहा हु, आप ड्राइविंग स्टॉप कोर दीजे आप emergency के सिचुएशन या आपका डेस्टिनेशन थोड़ा लॉन्ग है तो आप जरूर बाइक या कार use कोरे।

Money Saving Tips in Hindi – 2023

5. हमें अतिरिक्त काम करने चाहिए  :-  side income online

हा येभी सत्त है, किसीका सैलरी 15k है, उनका फेमिली भी बड़ा होता है, वो जो इनकम करता है वो सब खर्च हो जाता है। उनके पास बचत के लिए कोई भी पैसा नहीं रहता। मे उनको एहि कहुंगा वो अपनी जब के साथ साथ कोई दुसरा साइड इनकम कोर सकते है। 

मे समझ सकता हु दो ऑफलाइन काम करना आसान नहीं है, पार उसका solution है ऑनलाइन काम करना। आज डिजिटल मार्किट का युग है, आज दुनिया ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन को महत्त देते है, आप ऑनलाइन काम करके साइड इनकम कोर सकते है। लेकिन पहले आपको अपनी स्किल को Improve करना होगा।

तो सबसे पहले आपको क्या अच्छा लगता है, आपका क्या इंटरेस्ट है वो ढूंढे जैसे आप ब्लॉगर, यूटूबेर बन सकते हो। या फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन टुटोरिंग कोर सकते हो। ऐसे हजारो काम ऑनलाइन मजुत है, आप अपनी इंटरेस्ट की हिसाब से देख सकते हो।

6. क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल   :-  use credit card smartly

वैसे तो क्रेडिट कार्ड का बहुत सारे फयदे है, पार इसको सही तरीके से use करना आना चाहिए। जैसे कई सारी शॉपिंग सेंटर है वहा क्रेडिट कार्ड use करने से आपको डिस्काउंट मिल सकते है। इमरजेंसी के टाइम पे क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेनिफिट हो सकते है।

अगर आप क्रेडिट कार्ड की रूल और रेगुलेशन को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपको बढ़िया क्रेडिट स्कोर मिल सकता है। आप क्रेडिट कार्ड स्मार्टली use करेंगे तो आप जरूर मनी सेव कोर पायेंगे।

7. बुरी आदतों का क्या करना चाहिए  :-  leave bad habits

बुरी आदत को छोड़ना ही होगा, इससे ना केबल आपकी बैंक बैलेंस बड़ेगी आपकी हेल्थ भी तरताज़ा और स्वास्थ रहेगी। मेने कोई लोगो को देखा है जीनोने हार दिन  5-6 सिगरेट्स smoking करते है, तो आप सचिये इन का प्राइस 50 se 60 रूपीस है, जो महीने मे 1500 रूपीस होता है।

अगर इन बुरी आदत को quit करके मंथली 1500 रूपीस का SIP कर देंगे किसी अच्छे इक्विटी mutual fund मे तो  आपको 20 साल बाद 17.2 lakhs मिल जायेंगे। आप खुद सचिये ये अमाउंट कितना बड़ा है।

ना केबल सिगरेट्स और भी कोई बुरी आदत हो सकते है आपके अंदर जैसे अल्कोहल तम्बाकु इस को आप तुरंत त्याग कीजे और मनी सेव के साथ अपनी अमुल्लो हेल्थ को लॉन्ग टाइम तक सेव राखे।

8. हमें रुपए बचाने चाहिए और इन्वेस्ट करना चाहिए  :-  save and invest

आप इन दोनों को एक ही मत समझे, save and invest दोनों अलग अलग प्रक्रिया है। सेव का मतलब आप अपनी पैसे को सेविंग अकाउंट मे रखते हो, पार आपको लागता है मेरा पैसा सेव है लेकिन सच तो ये है, वो पैसा इन्फ्लेशन को बीट नहीं करता, मतलब उस पैसे की वैल्यू कम होते रहते है।

एक example से समझते है, आज से 18 साल पहले पेट्रोल का प्राइस था 33 रूपीस और आज पेट्रोल का प्राइस 80 रूपीस, तो आप खुद ही सचिये कितना different है।

इसलिए आपको अपने पैसे को ना केबल सेव करना है उस पैसे को प्रॉपर तरीके से इन्वेस्ट करना जरुरी है। आज इन्वेस्ट करने के लिए बहुत सरे रास्ता खुला हुआ है, जैसे फिक्स्ड डिपाजिट, म्यूच्यूअल फण्ड, पीपीएफ, शेयर मार्किट, बांड आप अपनी रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से थोड़ा थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करते रहे।

9. महीना का सामान एक साथ लेना चाहिए   :-  stop retail shopping

हम लोग अक्सर छोटी छोटी चीज़ो को खरीदते है। देखिये अगर हम लोग दिन प्रति दिन चीज़ ना खरीद के एकबारी मे महीने का सामान खरीद लेते है तो कुछ तो पैसा सेव कर पाएंगे। सो हम लोगो को रिटेल शॉपिंग को स्टॉप कर देना चाहिए।

10. हमें एक सादा जिंदगी जीनी चाहिए  :-  living a normal life

अंतिम पॉइंट पे आपको एहि कहना चाहुंगा अपने को साधारण जीवन सेली मे जीना होगा। आप इसको गर करेंगे तो खुद ही समझ सकेंगे जिस फ़ोन को 20k मे खरीदते हो वही फीचर्स लगभग 10k वाला फ़ोन मे मिल जाता है और उसकी क्वालिटी भी स्टैण्डर्ड होता है। तो 20k का फ़ोन लेने की क्यों जरुरत है।

50 हाजार ड्रेस के जगह आप 10 हाजार का ड्रेस भी ले सकते हो, आप ही बताये क्या 10k का ड्रेस की क्वालिटी बुरा हो सकता है। ऐसे कोई छोटी छोटी चीज़ पार आप समझदारी से काम लेंगे तो आप काफी  मनी सेव कोर पाएंगे। और फ्यूचर मे आपको किसीके आगे हात फैलाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

 Read Also:

निष्कर्ष –  पैसा बचाने के 10 अमेजिंग तरीके 

अगर आप थोड़ा सा भी सतर्क रहे, थोड़ा सच समझ कोर काम करेंगे तो आप निश्चित रूप से मनी सेव कोर पाएंगे। मेरे मन मे काफी दिनों से एहि ख्याल आ रहा था की कुछ टिप्स जरूर शेयर करना चाहिए उन लोगो के लिए जो परिसान है अपनी money सेविंग को लेके।

इसलिए पैसा बचाने के 10 अमेजिंग तरीकेMoney Saving Tips in Hindi आर्टिकल आपके लिए है मुझे उम्मीद है इन टिप्स को फॉलो करके आप पैसा बचत कोर पाएंगे और लॉन्ग टाइम मे आप एक अच्छा राशि प्राप्त कोर पाएंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 मुझे हर महीने कितनी बचत करनी चाहिए?

Ans. 50 : 30 : 20 नियम के अनुसार हमें  अपनी तनख्वाह का हर महीना 20 प्रतिशत  रुपए की बचत करनी चाहिए

Q.2 पैसे का सही उपयोग कैसे करें?

Ans. पैसों  का सही उपयोग करने के लिए हमें 50 : 30 : 20 नियम का पालन करना चाहिए जिसके अनुसार 50% घर में लगाना चाहिए 30% खुद के  खर्चो पर तथा 20% का बचत करना चाहिए

Q.3 हमें पैसे क्यों बचाना चाहिए

Ans. हमें पैसे भविष्य के लिए बचाने चाहिए अगर हम भविष्य के लिए पैसे नहीं बचाएंगे तो हमें बहुत बुरे समय का सामना करना पड़ेगा  हमें पैसे बचाने चाहिए


Spread the love

Leave a Comment