Operating profit ( परिचालन लाभ )क्या है ? आज हम इस के बारे में जानेंगे? यह कैसे हमारी मदद करता है? इत्यादि के बारे मे आज हम जानेंगे ।आपको इस विषय मे कुछ जानकारी तो होगी और यदि आप इस विषय मे पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं।
आज हम इस के बारे मे पूरे विस्तार से चर्चा करने वाले है। यहाँ इस वेबसाइट पर आपको यथासंभव जानकारी मिल जाएगी। और हमें पूर्ण उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी जिज्ञासाएँ शांत होने वाली है।

OPERATING PROFIT क्या है ?
इस प्रॉफिट का एक फॉर्मूला होता है जिसका उपयोग करके हम operating profit का पता लगा सकते हैं ।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट एक प्रकार की टोटल आय है जो एक कंपनी सारे ऑपरेटिंग खर्चों जैसे किराया, कर्मचारी पेरोल, उपकरण और इन्वेंट्री लागत का भुगतान करने के बाद बिक्री से उत्पन्न करती है।
Operating profit :-
इस प्रॉफिट का एक सूत्र होता है जिसका उपयोग करके हम operating profit का पता लगा सकते हैं ।जिसे परिचालन लाभ सूत्र कहा जाता है।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट एक तरह की कुल आय है जो कि एक कंपनी सारे परिचालन खर्चों जैसे किराया, कर्मचारी पेरोल, उपकरण और इन्वेंट्री लागत का भुगतान करने के पश्चात् बिक्री से उत्पन्न करती है।
ओपरेटिंग प्रॉफिट, ग्रॉस प्रॉफिटप्रॉफिट तथा नेट प्रॉफिट में क्या अंतर होता है?
किसी भी व्यवसाय के अंदर होने वाले लाभ की गणना मुख्य रूप से 3 प्रकार से होते हैं:-
- Operating profit (परिचालन लाभ)
- Gross profit (सकल लाभ)
- Net profit (शुद्ध लाभ)
लेकिन इन तीनो प्रॉफिट मे अंतर होता है ।
सकल लाभ और शुद्ध लाभ मे अंतर:-
सिर्फ प्रत्यक्ष खर्च का भुगतान करने के बाद जो आय बच जाती है उसे सकल लाभ कहते हैं। इसे निकालने के लिए जिस फॉर्मूले का प्रयोग किया जाता है वह सकल लाभ सूत्र होता है अर्थात सकल लाभ सूत्र की सहायता से हम इसे निकाल सकते हैं।
सभी खर्चो के भुगतान के बाद जो आय बच जाती है उसे शुद्ध लाभ कहा जाता है।कंपनी के विकास के साथ साथ कंपनी के संस्थापक एनी एवेयार्ड व्यवसाय मैं और अधिक निवेश करना चाहती है। जिससे थोड़े समय के लिए इसके परिचालन मार्जिन में कमी आने की आशंका है।
एवेयार्ड का कहना हैं कि – “जैसे-जैसे हम बढ़ते हैं अर्थात हम उम्मीद कर रहे हैं तो वैसे – वैसे उद्योग के औसत के अनुरूप हो जाएंगे।”
यदि परिचालन मुनाफा कम हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि कंपनी खर्च ज्यादा कर रही है।
ईबीआईटीडीए क्या है? – what is EBDTA
परिचालन लाभ मैं सामान्य रूप से एक निश्चित संपत्ति का खर्च और परिशोधन अर्थात एक अमृत संपत्ति के खर्चों का प्रसार के लिए कटौती शामिल है।
ईबीआईटीडीए जिसका मतलब है कि जो ब्याज, मूल्यह्रास, करों, और परिशोधन से पहले कमाई के लिए खड़ा हो। यह ईबीआईटीडीए एक ज्यादा टिकाऊ लाभ आंकड़ा देकर इन चुनौतियों को कम करता है। यदि ऑपरेटिंग प्रॉफिट साल दर साल घट रहा है तथा ईबीआईटीडीए इसके विपरीत घट रहा है तो यह दर्शाता है कि या तो मूल्यह्रास ज्यादा हो रहा है या उधार लेने की उच्च लागत को दर्शाता है।
परिचालन लाभ क्यों महत्वपूर्ण है?
यदि ऑपरेटिंग प्रॉफिट उच्चतम पर रहता है तो हमें यह अंदाजा करने में आसानी मिलती है कि हम लागतो को कैसे मैनेज कर रहे हैं या कितनी अच्छी तरह से नियंत्रित कर रहे हैं।
एक परिचालन लाभ अनुपात क्या है?
परिचालन लाभ अनुपात को ज्ञात करने के लिए परिचालन लाभ में कुल रेवेन्यू का भाग दिया जाता है। यह अनुपात हमें यह बताता है कि हमें लाभ कितने प्रतिशत हुआ है जो कि किसी भी कंपनी के संचालन से प्राप्त होता है।
यदि हमें परिचालन लाभ मार्जिन ज्ञात करना हो तो हम निम्न सूत्र का प्रयोग करते हैं:-
ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन=( परिचालन लाभ/ कुल रेवेन्यू)×100
एक अच्छा परिचालन लाभ मार्जिन क्या है?
किसी उद्योग के अनुसार एक स्वस्थ परिचालन लाभ मार्जिन भिन्न भिन्न प्रकार का हो सकता हैं।
बेजो के अनुसार एक एसएमआई को अपने शीर्ष 3 से लेकर 10 प्रतिस्पर्धियों के औसत पर ध्यान देना चाहिए।
परिचालन लाभ का उदाहरण :-
ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग कंपनी क्रिएटिव आईडी पहले से ही इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए लक्ष्य पर है। इनका लक्ष्य 2021 में 15% परिचालन लाभ मार्जिन अर्जित करना था।
क्रिएटिव डायरेक्टर वैशाली शाह के अनुसार:-
हमने प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया है। हमारी कुछ व्यवसायिक प्रक्रियाओं तथा कार्यो को स्वचालित किया है।
इनका कहना है कि राजस्व बढाने के लिए इन्होंने फीस बढ़ाई बढ़ाई है तथा अतिरिक्त आय धाराएं भी जोड़ी है।
इन्हें भी पढ़ें :
- इमरजेंसी फंड क्या है? Emergency Fund In Hindi
- Interim Dividend Meaning In Hindi – अंतरिम लाभांश क्या होता है?
- EBITDA क्या होता है ? – [2022] EBITDA Meaning In Hindi
- Btst trading क्या है ? BTST कैसे करें ? फायदे और जोखिम | Btst trade in hindi
Operating profit कैसे बढाई जाए?
अपने बिजनेस की प्रगति के लिए प्रॉफिट मर्जिन को किस तरह बढाया जाता है। यह भी जानना आवश्यक है। इसे बढ़ाने के लिए कुछ निम्न तरीके हैं।
जैसे:-
- कीमतों मे वृद्धि करके,
- परिचालन व्यय को कम करके,
- बड़े पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं को प्राप्त करके।
इस प्रकार अनेक तरीकों से लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।
निष्कर्ष :-
परिचालन लागत कम करने का अर्थ है कि आपूर्तिकर्ताओं के साथ बढ़िया संबंध बनाना। एक अमेरिकन एक्सप्रेस बिजनेस गोल्ड कार्ड हमें 54 दिनों तक की भुगतान शर्तो के साथ स्वयं के खाते में ज्यादा टाइम तक रखता है ।
आज हमने बात की कि ओपरेटिंग प्रॉफिट (परिचालन लाभ) क्या है? ईबीआईटीडीए क्या है? परिचालन लाभ क्यो महत्वपूर्ण है? आज हमने परिचालन लाभ अनुपात के बारे मे जाना तथा साथ ही एक अच्छे परिचालन लाभ मर्जिन के बारे में भी जाना।
मुझे पूर्ण उम्मीद है कि इन सभी पॉइंट्स को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी आशंका दूर हो गयी होगी। यदि आपको इसके बारे मे और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। और हम भी इसकी जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे।
इस अर्टिकल मे किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं आपसे माफी चाहता हूँ। तथा शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करना ना भूले।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
1. ओपरेटिंग प्रॉफिट क्या कहता है?
Ans. ऑपरेटिंग प्रॉफिट एक तरह की कुल आय है जो कि एक कंपनी सारे परिचालन खर्चों जैसे किराया, कर्मचारी पेरोल, उपकरण और इन्वेंट्री लागत का भुगतान करने के पश्चात् बिक्री से उत्पन्न करती है।
2. ओपरेटिंग प्रॉफिट क्लास 11 से क्या मतलब है?
Ans. क्लास 11 अर्थात सकल लाभ होता है।
3. सकल लाभ क्या है?
Ans. सिर्फ प्रत्यक्ष खर्च का भुगतान करने के बाद जो आय बच जाती है उसे सकल लाभ कहते हैं।
4. सकल लाभ की गणना कैसे की जाती है?
Ans. प्रयोग किया जाता है वह सकल लाभ सूत्र होता है अर्थात सकल लाभ सूत्र की सहायता से हम इसे निकाल सकते हैं।
5. ओपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन।
Ans. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन=( परिचालन लाभ/ कुल रेवेन्यू)×100