Price Earning Ratio क्या है?, पी ई रेश्यो का महत्व PE Ratio In Hindi – दोस्तों अगर आपने शेयर मार्केट में निवेश किया है तो आपने कंपनी के एनालिसिस करने के लिए कंपनी का PE Ratio देखा होगा | आज हम इस आर्टिकल में PE Ratio के बारे में जानने वाले हैं |अगर आपको PE Ratio के बारे में जानना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा
Price Earning Ratio क्या है? – PE Ratio In Hindi , PE Ratio का महत्व ,Price Earnings Ratio Formula
चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को आपका स्वागत है sharemarketlive.co वेबसाइट पर

PE Ratio क्या है – PE Ratio In Hindi:
PE Ratio का महत्व
क्या किसी शेयर की कीमत भविष्य में बढ़ सकती है या नहीं, इसकी सम्भावना पता करने के लिए PE Ratio का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा एक ही इंडस्ट्री की दो अलग – अलग कंपनियों में कोनसी कंपनी निवेश के लिए सही है उसके लिए भी Price To Earning Ratio का उपयोग किया जाता है।
शेयर बाजार ने किसी कंपनी के व्यापार को कैसे आंका है इसका पता उस कंपनी के पी ई रेश्यो को देखने के बाद पता चलता है। अगर कोई कंपनी भविष्य में अपने व्यापार और मुनाफ़े को बढ़ा सकती है तो वर्तमान में उसका PE Ratio बहुत ज्यादा होगा।
पी ई रेश्यो की गणना कैसे की जाती है
EPS (Earning Per Share) क्या है: मान लीजिये एक कंपनी है जिसका शेयर अभी 100 रुपये का है और उस साल कंपनी ने अपने 1 शेयर पर 20 रुपये की कमाई की है तो इस 20 रुपये को EPS कहते है। कोई कंपनी अपने 1 शेयर पर कितने रुपये कमाती है उसे Earning Per Share कहते है।
Price Earnings Ratio Formula
PE Ratio Formula= Share Market Price / EPS(Earning Per Share)
उदाहरण के लिए मान लीजिए एक कंपनी है जिसके एक शेयर की कीमत 100 रुपये है और उस कंपनी के कुल शेयर्स की संख्या 100000 (एक लाख) है। साल के अंत में कंपनी को 400000 (चार लाख) का लाभ होता है तो –
कंपनी का EPS होगा = (400000/100000)= 4 रुपये
कंपनी का PE Ratio होगा = (100/4)= 25
PE Ratio अच्छा है या बुरा यह उस कंपनी की विरोधी कंपनी के PE Ratio से मिलाकर देखने पर पता चलता है। अगर विरोधी कंपनियों के PE से ज्यादा PE है तो वह अच्छा है और विरोधी कंपनियों के PE से कम है तो वह बुरा है।(PE Ratio Meaning In Hindi)
Read Also:
- Fundamental Analysis Meaning In Hindi
- How To Do Fundamental Analysis In Hindi
- इन्वेस्टमेंट / निवेश क्या है ? – What is what is Investment In Hindi
- Liquidity क्या हैं – Liquidity meaning in hindi
- बॉन्ड क्या होते है – What Is Bonds In Hindi
निष्कर्ष – PE Ratio क्या है
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको PE Ratio क्या है – PE Ratio In Hindi के बारे में सब समझ में आ गया होगा आप PE – Ratio से संबंधित और भी आर्टिकल हमारे पढ़ सकते हैं तथा आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो आप अपने मित्रों व रिश्तेदारों में इस आर्टिकल को साझा कर सकते हैं