Public float क्या है? यह कैसे काम करता है? इसका हिंदी अर्थ होता है सार्वजनिक फ्लोट। यह शेयर बाजार में कैसे काम करता है। आज हम इसके बारे में चर्चा करने वाले हैं।
आपको इस विषय मे कुछ जानकारी तो होगी और यदि आप इस विषय मे पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं।
आज हम इस के बारे मे पूरे विस्तार से चर्चा करने वाले है। यहाँ इस वेबसाइट पर आपको यथासंभव जानकारी मिल जाएगी। और हमें पूर्ण उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी जिज्ञासाएँ शांत होने वाली है।

Public float क्या होता है ? –Public float-kya-hai-in-hindi
आसान शब्दों में public float किसी कंपनी का वह शेयर होता हैं जिसको आम जनता आसानी से खरीद या बेच सकती है,इसे कभी भी, कहीं भी अपनी मर्ज़ी से खरीद या बेच सकते हैं। अब इसके पश्चात् इसमें कुछ प्रकार के शेयर अपने आप निकल जाते हैं – जैसे कि – सरकार के स्वामित्व वाले शेयर, लॉक-इन शेयर, तथा वे शेयर जो किसी भी कंपनी के कर्मचारियों के स्वामित्व में आते हैं तथा कुछ समय के लिए बेचे भी नहीं जा सकते है।
मूल रूप से यदि कोई शेयर किसी भी नियम अथवा फिर से महत्वपूर्ण कर के कारण किसी भी बाज़ार में बेचा भी नहीं जा सकता, तो वो भी public float में शामिल नहीं हो सकता है।
शेयर बाजार के संदर्भ में public float क्या है ? – What is public float in the context of stock market in hindi
शेयर बाजारों के संदर्भ में, सार्वजनिक फ्लोट अथवा फ्री फ्लोट एक प्रकार के निगम के शेयरों के हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है जो सार्वजनिक निवेशकों के हाथों में होता है, जबकि प्रमोटरों तथा कंपनीयों के अधिकारियों, व नियंत्रण-हित निवेशकों अथवा सरकारों के द्वारा रखे गए जो शेयर होते हैं उनमे लॉक-इन शेयरों का विरोध होता है।
Public float के बारे में कुछ रोचक तथ्य :- Some interesting facts about public float in hindi
Public float के बारे में कुछ रोचक तथ्य भी हैं। Public floats किसी भी एक कंपनी के लिए जहाँ फायदा भी कर सकती हैं तो वही नुकसान भी कर सकती है। आइये इन्हे देखते हैं, कि फ़ायदा क्या है? दोस्तों फ़ायदा ये होता है कि public float किसी कंपनी को एक बड़ी कार्य करने योग्य पूंजी की एक पहुँच दे देता है, यह वे बाहरी निवेशकों को कंपनी में पैसा लगाने का अधिकार देकर करता है।
इसके साथ ही इन पैसों से कंपनियाँ कर्जे का भुगतान करकर अपने कर्जे को कम करती हैं। तथा अंत में public float पर काम करने से किसी भी कंपनी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता जाता है, तथा मीडिया में भी अधिक मान्यता मिलती है। तो कौन ऐसा होगा जो ये सब नहीं चाहता होगा ?
Public float से प्रभावित होने वाले कारक :- Factors affecting public float in hindi
निम्न तीन चीज़ें public float से कंपनी बाज़ार के उतार चढ़ाव से प्रभावित होती हैं। यदि बाज़ार बहुत नीचे होता है तो उस कंपनी को उसके काम करने के मूल्य में गिरावट हो सकती है, जिसके चलते हुए ऐसे मुश्किल समय में उस कंपनी को अस्थिरता का सामना करना पड़ सकता है।
दूसरा – यह है कि कंपनी के शेयर में निवेश करने का लाभ निवेशकों को देने हेतु उस कंपनी को और ज्यादा बेहतर तरीके से प्रदर्शन करना पड़ता है। लेकिन इस कारण कंपनी पर प्रदर्शन का दबाव आ सकता है, जिससे निपटने हेतु कई कंपनियाँ तो झूठी कमाई तथा गलत प्रदर्शन रिपोर्ट भी पेश कर देती हैं।
जिसके पश्चात उन कंपनियों पर काफी बड़ा जुर्माना लगाया जाता है। झूठी कमाई तथा गलत प्रदर्शन रिपोर्ट पेश कर कर बहुत सारी कंपनियों ने निवेश करने वालों का भरोसा जीत लिया और भरोसा जीत कर और निवेश को आकर्षित करने का प्रयत्न किया , परंतु ऐसा करना हमेशा ही कंपनी की खिलाफ ही हो जाता है।
इस तरह उनकी साख तो खराब हो ही जाती है जिनमें से मुक्त होना ऐसी कंपनियों के लिए काफी मुश्किल होने लगता है। निवेश करते समय निवेश करने वालों को ऐसी सभी कंपनियों से दूर रहने की राय ही दी जाती है।
नंबर तीन- यह है कि public float कम होने से शेयर की जो द्रवयता होती है वह घट जाती है, जिसका मतलब यह होता है कि यदि हमें स्टॉक खरीदने हैं तो ऐसा होना भी संभव है की हम स्टॉक आसानी से प्राप्त न कर सकें। निवेशक कंपनियों का मूल्यांकन करते समय public float का उपयोग करना बेहतर मानते हैं। क्योंकि इसके द्वारा लगभग ज़्यादातर एक कंपनी का सही मूल्यांकन हो जाता है।
इन्हें भी पढ़ें :
- टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड क्या होता है – Tax saving mutual fund in hindi 2023
- Gilt fund क्या है? – Gilt mutual fund कैसे काम करते हैं ?
- Liquid fund क्या है – यह fund कैसे काम करता है
- SIP vs one time investment – क्या SIP, one time investment से बेहतर होता है?
निष्कर्ष :- Public float क्या होता है ? –Public float-kya-hai-in-hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि public float क्या होता है? शेयर बाजार में इसकी क्या भूमिका है? यह किसके द्वारा प्रभावित होता है? तथा शेयर खरीदते समय कंपनियों का मूल्यांकन करना आज के इस आर्टिकल मे हमने जाना।
मुझे पूर्ण उम्मीद है कि इन सभी पॉइंट्स को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी आशंका दूर हो गयी होगी। यदि आपको इसके बारे मे और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। और हम भी इसकी जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे।
इस अर्टिकल मे किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं आपसे माफी चाहता हूँ।तथा शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करना ना भूले।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 पब्लिक फ्लोट क्या है?
Ans. public float किसी कंपनी का वह शेयर होता हैं जिसको आम जनता आसानी से खरीद या बेच सकती है,इसे कभी भी, कहीं भी अपनी मर्ज़ी से खरीद या बेच सकते हैं।
Q.2 Public float का हिंदी अर्थ क्या है?
Ans. इसका हिंदी अर्थ होता है सार्वजनिक फ्लोट।
Q.3 What is public float in stock market?
Ans. सार्वजनिक फ्लोट अथवा फ्री फ्लोट एक प्रकार के निगम के शेयरों के हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है जो सार्वजनिक निवेशकों के हाथों में होता है।
Q.4 निवेशक public float का उपयोग करना कब बेहतर मानते हैं?
Ans. निवेशक कंपनियों का मूल्यांकन करते समय public float का उपयोग करना बेहतर मानते हैं। क्योंकि इसके द्वारा लगभग ज़्यादातर एक कंपनी का सही मूल्यांकन हो जाता है।