Reliance Large Cap Fund – Nippon India Large Cap Fund Analysis
Reliance Large Cap Fund – Reliance India Large Cap Fund अब Nippon India Large Cap Fund के नाम से जाना जाता है और यह एक Large Cap Fund है। Large Cap Mutual Fund अपने Portfolio का 80 % भारत की 100 सबसे बड़ी कंपनियों में निवेश करते है और बचा हुआ 20 % Other Instrument में निवेश करते है।
Nippon India Large Cap Fund Analysis
Fund Objective And Overview
यह Mutual Fund Large Cap Equity Stock में अपना पैसा निवेश करता है और इसका लक्ष्य Long Term Capital Appreciation है यानि अपने निवेशकों को लम्बे समय में अच्छा मुनाफा कमा कर देना है।
- Fund House – Nippon India Mutual Fund
- Scheme Type – Open Ended
- Class – Equity
- Category – Large Cap
- Launch Date – August 2007
- Benchmark – S&P BSE 100 TRI
- Nav (Growth Plan) – 34.52 Rs.
- Net Asset (AUM) – 12741 Crore Rs
- Start Lump Sum Investment – 5000 Rs
- Minimum SIP – 100 Rs
- Expense Ratio (Direct Plan) – 1.05%
- Fund Manager – Mr. Sailesh Raj Bhan (Since 2007)
- Qualification – MBA (Finance) and CFA
Mr. Sailesh Raj Bhan को 20 वर्ष से भी ज्यादा का Equity Market और Fund Management का अनुभव है इस म्यूच्यूअल फंड के अलावा वह Nippon India Multi Cap Fund, Nippon India Pharma Fund, Nippon India Consumption Fund, Nippon India India Opportunity Fund को भी मैनेज करते है।
इसे भी पढ़े: SIP क्या है और SIP में निवेश कैसे करे?
Nippon India Large Cap Fund Fund Performance
इस फंड ने पिछले 5 साल में 6.77% CAGR रिटर्न दिया है, 3 साल में 8.21% और 1 साल में 1.81% रिटर्न दिया है।
5 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये निवेश करने पर आज इसकी कीमत 1.34 लाख होती, 3 साल पहले 1 लाख निवेश करने पर आज इसकी कीमत 1.26 लाख होती और इसी तरह 1 साल में पैसे Decline होकर 99 हज़ार होती, पिछले 1 साल में इस म्यूच्यूअल फंड ने नेगेटिव रिटर्न दिये है।
SIP के माध्यम से हर महीने 10000 रुपये इस फंड में निवेश किया होता तो 5 साल में आज इसकी कीमत 7.15 लाख होती, 3 साल में 3.71 लाख, और एक साल में Decline होकर 1.15 लाख होती।
इस फंड ने अपने बेंचमार्क से Equally Perform किया है लेकिन केटेगरी तुलना में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
इसे भी पढ़े: Lump Sum क्या है और Lump Sum में निवेश कैसे करे?
Nippon India Large Cap Fund Fund Risk Measures
Standard Deviation 14.36 है जो की Category 12.77% और Benchmark 12.84 दोनों से ज्यादा है जो की सही बात नहीं है।
Sharpe Ratio 0.23 है जो की Category के Sharpe Ratio 0.26 से कम है। Sharpe Ratio जितना अधिक हो उतना सही माना जाता है।
Beta 1.05 है जो की Category के Beta 0.95 से ज्यादा है आम तौर पर Beta की Value 1 या उससे कम होनी चाहिये।
इस फंड का Alpha -0.24 है जो की फिर से अच्छा नहीं है।
इसे भी पढ़े: Sip Vs Lump Sum किस्में निवेश करना चाहिये?
Nippon India Large Cap Fund Fund Asset Allocation
इस Mutual Fund ने अपना 100% पैसा इक्विटी में निवेश कर रखा है, Debt में निवेश Zero है।
पोर्टफोलियो के Top 10 स्टॉक्स में 50.33% निवेश किया गया है जिसमें ज्यादातर कंपनिया फाइनेंसियल सेक्टर की है
Asset Allocation ज्यादा Diversify नहीं है इसलिये फंड को एक Stable Return देने में परेशानी हो सकती है।
Final Verdict
यह एक Above Average Risk और High Return Fund है इसका इन्वेस्टमेंट स्टाइल Growth Oriented है अगर आप Reliance Large Cap Fund अथवा Nippon India Large Cap Fund में निवेश करना चाहते है तो 5 साल या उससे ज्यादा के लिये इस Mutual Fund में निवेश करें। अन्यथा अगर आपको Large Cap Mutual Fund में निवेश करना ही है तो आप Axis Blue Chip Fund के साथ जा सकते है।
म्यूच्यूअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें।