Revenue क्या है – Revenue meaning in Hindi

Spread the love

5/5 - (1 vote)

Revenue क्या है, Revenue meaning in Hindi – बिजनेस के prospect में बहुत सारे लोगों के मन में Revenue क्या है यह सवाल जरूर आते होंगे बहुत सारे लोग रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों चीज एक ही समझते हैं पर ऐसा बिल्कुल नहीं है दोनों के बीच में काफी ज्यादा अंतर होता है

चलिए मैं विस्तार से समझाने की कोशिश करते हैं आखिर Revenue क्या हैRevenue कैसे कैलकुलेट किया जाता है, कितने टाइप के Revenue होता है। 

 
Revenue क्या है
Revenue क्या है

Revenue क्या है – Revenue meaning in Hindi

एक दम सिंपल भाषा में कहे तो मान लीजे अगर आपने कोई गुड्स मार्केट में सेल किया उसके बाद अपने जो मनी receipt किया वही आपका होता है Revenue। जहां पर आपने कोही पर गुड्स बेचते हो उसके बाद आप उसके behalf पर money receipt करते हो वही होता है आपका Revenue
 
इसको एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए मिस्टर A है जो कि चॉकलेट का प्रोडक्शन करता है 500 units/day। 500 units मार्केट पे सेल करने के बाद उसको Revenue मिलता है 1000 रूपीस मतलब एक यूनिट का प्राइस ₹2 है तो आप समझ रहे हो 500 यूनिट सेल करने के बाद जो मानी मिस्टर A को मिला वही होता है Revenue ।
 

Revenue कैसे कैलकुलेट किया जाता है – How is revenue calculated?

Revenue को कैलकुलेट करने के लिए अलग अलग accounting methods प्रयोग किया जाता है। 
 
1. Accrual accounting :- accrual accounting methods में यदि प्रोडक्ट या सर्विस कस्टमर को डिलीवर हो जाती है तो उसको सेल कहा जाता है। यहाँ पर ऐसा हो सकता है की इस प्रोडक्ट का कीमत अभी तक कंपनी को ना मिला हो तो यानि की ये प्रोडक्ट कस्टमर को क्रेडिट पर दिए गए हो। तभी accrual method में इसे सेल कहा जाता है।
 
2. Cash accounting :- cash accounting methods में जब इस प्रोडक्ट या सर्विस का पैसा कंपनी को मिल जाता है तभी इस सेल को सेल कहा जायेगा। और इस पैसे को Revenue में काउंट किया जायेगा।
 

revenue  के प्रकार – types of revenue 

 revenue को 2 भागो में बांट सकते है – 1. Operating revenue 2. non operating revenue
 
1. Operating revenue :- कंपनी के मुख्य व्यवसाय से कमाया हुआ पैसे को ही operating revenue कहते है।
 
2. non operating revenue :- ये कंपनी के secondary sources से मिलने वाला पैसा होता है। जैसे की कंपनी का investment division हो या कोई Assets कंपनी बेचते तो वहां से मिलने वाला पैसा।
 
तो non operating revenue आपको ऐसे sources मिलता है जो कंपनी का core business ना हो। तो जभ्भी हम किसी कंपनी का Revenue के बारे मैं बात कोर रहे होते है तो वहां पर हम Operating revenue के बारे मैं बात कोर रहे होते है।
 
non operating revenue एक Guaranteed return ना होने की वजह से कभी कबार ही इनकम कंपनी को मिलते है।
 

इन्हें भी पढ़ें – 

 

                      निष्कर्ष –  Revenue क्या है

 
मुझे आशा है Revenue क्या है – Revenue meaning in Hindi ये आर्टिकल आपको पसंद आयी होगी। आपके मन मे Revenue meaning in Hindi के बारे मे कोई भी पॉइंट समझ नहीं आया तो जरूर कमेंट करके बताये मुझे खुसी होगी आपके सवाल का जबाब देने मैं।
 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 राजस्व क्या है और इसके प्रकार

Ans. राजस्व अर्थात रेवेन्यू किसी कंपनी द्वारा की गई सेल से प्राप्त राशि को रेवेन्यू कहते हैं रिवेन्यू दो प्रकार के होते हैं ऑपरेटिंग (operating) तथा (non-operating) नॉन ऑपरेटिंग

Q.2 राजस्व की सरल परिभाषा क्या है?

Ans. राजस्व को सबसे सरल भाषा  कंपनी के द्वारा की गई पूरे वर्ष की सेल  से प्राप्त राशि को रेवेन्यू कहते हैं अर्थात किसी कंपनी द्वारा किया गया धंधा  द्वारा प्राप्त राशि को राजस्व कहते हैं

Q.3 संपत्ति और राजस्व में क्या अंतर है?

Ans. संपत्ति किसी भी कंपनी की कुल  Networth  होती है परंतु राजसव किसी कंपनी द्वारा की गई पूर्ण सेल से उत्पन्न  धन  होता है

Q.4 क्या राजस्व का मतलब कुल बिक्री है?

Ans. नहीं राजस्व कुल का मतलब कुल बिक्री नहीं है राज रेवेन्यू वह होती है जो पूरे साल में की  गई सेल से प्राप्त धन को रेवेन्यू कहते हैं इसका सीधा बिक्री से है परंतु बिक्री नहीं होता


Spread the love

Leave a Comment