Revenue क्या है, Revenue meaning in Hindi – बिजनेस के prospect में बहुत सारे लोगों के मन में Revenue क्या है यह सवाल जरूर आते होंगे बहुत सारे लोग रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों चीज एक ही समझते हैं पर ऐसा बिल्कुल नहीं है दोनों के बीच में काफी ज्यादा अंतर होता है
चलिए मैं विस्तार से समझाने की कोशिश करते हैं आखिर Revenue क्या है, Revenue कैसे कैलकुलेट किया जाता है, कितने टाइप के Revenue होता है।

Revenue क्या है – Revenue meaning in Hindi
Revenue कैसे कैलकुलेट किया जाता है – How is revenue calculated?
revenue के प्रकार – types of revenue
इन्हें भी पढ़ें –
- Net Worth Meaning In Hindi – नेट वर्थ क्या होता है?
- CPI क्या है – उपभोक्ता मूल्य सूचकांक फॉर्मूला
- बुक वैल्यू क्या है – What Is Book Value In Hindi
- Share market से पैसे कैसे कमाए – Share market से पैसे कमाने के Best तरीके
- पैसा बचाने के 10 अमेजिंग तरीके – [2023] Money Saving Tips in Hindi
- मोबाइल से ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदें – Mobile se Online Share Kaise Kharide
- शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करें – Share Market Me Invest Kaise Kare
- अपना शेयर कैसे बचें – How to sell own Share in Hindi
निष्कर्ष – Revenue क्या है
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 राजस्व क्या है और इसके प्रकार
Ans. राजस्व अर्थात रेवेन्यू किसी कंपनी द्वारा की गई सेल से प्राप्त राशि को रेवेन्यू कहते हैं रिवेन्यू दो प्रकार के होते हैं ऑपरेटिंग (operating) तथा (non-operating) नॉन ऑपरेटिंग
Q.2 राजस्व की सरल परिभाषा क्या है?
Ans. राजस्व को सबसे सरल भाषा कंपनी के द्वारा की गई पूरे वर्ष की सेल से प्राप्त राशि को रेवेन्यू कहते हैं अर्थात किसी कंपनी द्वारा किया गया धंधा द्वारा प्राप्त राशि को राजस्व कहते हैं
Q.3 संपत्ति और राजस्व में क्या अंतर है?
Ans. संपत्ति किसी भी कंपनी की कुल Networth होती है परंतु राजसव किसी कंपनी द्वारा की गई पूर्ण सेल से उत्पन्न धन होता है
Q.4 क्या राजस्व का मतलब कुल बिक्री है?
Ans. नहीं राजस्व कुल का मतलब कुल बिक्री नहीं है राज रेवेन्यू वह होती है जो पूरे साल में की गई सेल से प्राप्त धन को रेवेन्यू कहते हैं इसका सीधा बिक्री से है परंतु बिक्री नहीं होता