Scalping Trading क्या है? – Scalping Trading कैसे करें – Scalping Trading In Hindi

Spread the love

5/5 - (3 votes)

Scalping Trading क्या है ? Scalping Trading कैसे करें – Scalping Trading In Hindi, Scalping Trading Kya Hai In Hindi | scalping trading strategy in hindi,  दोस्तों यदि आप भी शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हो और शेयर मार्केट में विभिन्न ट्रेडिंग के बारे में जानना चाहते हैं जिसमें से स्काल्पिंग ट्रेडिंग एक है तो आज आप इस कैल्पिन ट्रेडिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानने वाले हैं

(Scalping Meaning In Hindi) इसके अलावा में आपको यह भी बताऊंगा की क्या आपको स्कल्पिंग ट्रेडिंग करनी चाहिए या नहीं तो चलिए जानते है कि Scalping Kya Hai. 

- Scalping Trading In HindiScalping Trading क्या है – Scalping Trading In Hindi

Scalping Trading क्या है – Scalping Trading In Hindi

 

Scalping Trading के अंदर किसी शेयर को कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनटों तक रखकर बेच दिया जाता है इसमें मार्किट में जो छोटे-छोटे मूवमेंट आते है उनका फायदा उठाया जाता है और मार्केट के बंद होने तक बहुत सारे ट्रेड किये जाते है। 

Scalping Trading एक Trend Following Strategy है जिस दिशा में ट्रेंड हो उसी दिशा में ट्रेड लिए जाते है Scalping में बड़ा पैसा निवेश किया जाता है और छोटा-छोटा प्रॉफिट निकाला जाता है 

उदाहरण: मान लीजिये कोई शेयर है जिसकी Current Price 100 रुपये है और उसके 10000 शेयर आपने खरीद रखे है अब जैसे ही वो शेयर 100 रुपये से बढ़ कर 100.50 पैसे हो जाता है तो आप वह 10000 शेयर बेच देते है तो इससे आपको 5000 रुपये का प्रॉफिट होगा इसे ही Scalping Trading कहते है।  

Scalping Trading क्या है  -What Is Scalping Trading In Hindi

Scalping trading Kya hai in Hindi – स्काल्पिंग ट्रेडिंग के अंतर्गत शेयर मार्केट में आने वाले छोटे-छोटे उतार-चढ़ाव के बीच में शेयर को खरीदना और बेचना और उनसे मुनाफा कमाना शामिल होता है अर्थात शेयर मार्केट में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव आता है तो उनका पर्याप्त रूप से फायदा उठाया जाता है 1 दिन में बहुत सारे ट्रेड किए जाते हैं और मुनाफा कमाया जाता है

शेयर मार्केट में मार्केट ओपन होते ही कम से कम रुपया  में अधिक से अधिक शेयर खरीदना और उनके प्राइस बढ़ जाने पर हाथों-हाथ उन्हें भेज देना और उनसे मुनाफा कमाना स्काल्पिंग ट्रेडिंग कहलाता है

Scalping trading meaning in Hindi – scalping meaning in hindi

स्काल्पिंग ट्रेडिंग का हिंदी मीनिंग अर्थात हिंदी मतलब  Scalping trading meaning in Hindi – सामान्य शब्दों में इस टाइपिंग ट्रेडिंग का  हिंदी अर्थ “ कालाबाजारी ” से होता है

सामान्य शब्दों में कहा जाए तो ट्रेडिंग की सामान्य पद्धति से हटकर ट्रेडिंग करने को स्काल्पिंग ट्रेडिंग कहा जाता है

Scalping trading कैसे करें :- Scalping trading kaise kare

शेयर मार्केट में टाइपिंग ट्रेडिंग करके बड़ी आसानी से ज्यादा ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है आज के ज्यादातर  ट्रेडर्स स्काल्पिंग ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं

स्काल्पिंग ट्रेडिंग कोई आसान काम नहीं होता है इसमें आपको काफी मेहनत लगती है और हमें अच्छा एक्सपीरियंस चाहिए और यदि आप ट्रेडिंग में नए-नए हो तो एक बार स्काल्पिंग ट्रेडिंग ना करें

स्काल्पिंग ट्रेडिंग  करने के लिए आपको किसी एक्सपीरियंस बंदे की या व्यक्ति की आवश्यकता होगी आपको स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने के लिए अपनी स्ट्रेटजी  बनानी होगी जिसके द्वारा आप ट्रेडिंग पूरी कर सकें

Scalping trading strategy :- Scalping trading strategy in Hindi

स्काल्पिंग ट्रेडिंग करना थोड़ा बहुत माथापच्ची वाला काम है इसमें आपको थोड़ा बहुत अनुभव और किसी अच्छे व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता होगी जो कि शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी रखता हो

  • सर्वप्रथम आपको ऐसे कंपनी के शेयर स्टॉक को चुनना है जिसमें सर्वाधिक उतार-चढ़ाव या उछाल आता हो जिसके द्वारा आप स्पष्ट रूप से मुनाफा कमा सकें
  • अपने ट्रेडिंग प्लेटफार्म यह ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर के अंदर उस कंपनी के शेयर उपलब्ध होने चाहिए
  • क्योंकि ऐसे शेयर जिनके भाव में बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव आता है शेयर में ऐसे मूवमेंट के अंतर्गत हम शेयर को खरीद कर और बेचकर
  • स्काल्पिंग ट्रेडिंग के माध्यम से एक बार में कम से कम रूपों में अधिक से अधिक शेयर खरीद कर और इन्हें उच्च कीमत पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
  • चलिए स्काल्पिंग ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को एक उदाहरण के माध्यम से जानते हैं

 

Scalping trading :- Scalping trading  in Hindi

मान लीजिए आपने जिस शेयर का चुनाव किया है उसकी कीमत में हर 15 मिनट के अंदर ₹1 से लेकर ₹1.5 तक का तक का उतार-चढ़ाव आता हो

जब मार्केट ओपन होता है अपने डिमैट अकाउंट में सर्वप्रथम उन शेयर को खरीद लें और

यदि मान लीजिए आप ने प्रति शेयर ₹20 का खरीदा है इस शेयर की ट्रेडिंग के ऊपर आप 19.5  स्टॉप लॉस लगा दे और आपने अपना टारगेट प्राइस ₹121 रखा है

जैसे ही आप के शेयर में चढ़ाव आता है और यह अपने मूल्य अर्थात टारगेट प्राइस ₹121 को प्राप्त करता है तब यह अपने आप ही sell  हो जाता है और आपका प्रॉफिट आपके ट्रेडिंग अकाउंट में आ जाता है

 Scalping trading tips in Hindi 

स्काल्पिंग ट्रेडिंग के अंतर्गत हमें हमारी पोजीशन को बहुत बड़ी रखनी होती है और मार्केट में मूवमेंट आने पर  छोटे-छोटे प्रॉफिट निकालने पर ध्यान दिया जाता है

स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने के लिए बहुत ही स्किल और एक्सपीरियंस की आवश्यकता होती है क्योंकि इसमें हमें बहुत ही हाई वोलेटाइल शेयर का चुनाव करना होता है हमारी एक गलती हमें नुकसान पहुंचा सकती है

Scalping trading tips in Hindi – चलिए जानते हैं कि स्केल्डिंग ट्रेडिंग करने के लिए हमें क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए और किस प्रकार हम इसके अंतिम ट्रेडिंग को अच्छी तरह से कर सकते हैं

  • स्काल्पिंग ट्रेडिंग करते समय पूर्ण मार्जिन मनी का उपयोग ना करें
  • स्काल्पिंग ट्रेडिंग करते समय हमें लालच से मुक्त रहना चाहिए और बड़े-बड़े टारगेट को सेट नहीं करना चाहिए
  • स्काल्पिंग ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान होता है इसलिए हमें ट्रेडिंग करते समय स्टॉपलॉस का उपयोग अवश्य करना चाहिए
  • किसी भी अन्य ट्रेडर्स या व्यक्ति के बहकावे में आकर स्काल्पिंग ट्रेडिंग ना करें आप अपने स्किल एक्सपीरियंस और ट्रेडिंग अनुभव के आधार पर स्कैल्प ट्रेडिंग कर सकते हो
  • एक ही कंपनी के शेयर पर बार-बार ट्रेडिंग ना करें अपने पैसे को अलग-अलग कंपनी के शेयर पर लगा है जिससे कि आपको ज्यादा मुनाफा हो
  • 1 दिन में बहुत ही ज्यादा ट्रेडिंग ना करें ऑनलाइन की स्पेलिंग ट्रेडिंग करने वाले 1 से लेकर 100  ट्रेडिंग तक 1 दिन में कर सकते हैं यह अपनी-अपनी क्षमता पर निर्भर होता है
  • स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने वाले 1 दिन में बहुत ज्यादा ट्रेडिंग कर लेते हैं इसलिए उन्हें अत्यधिक ब्रोकरेज चार्ज चुकाना होता है

Scalping Trading महत्वपूर्ण बिन्दु  : scalping trading strategy in hindi

Scalping Trading के अंदर पोजीशन साइज बड़ी रखनी होती है और छोटे प्रॉफिट निकालने पर ध्यान दिया जाता है जिसकी वजह से Risk To Reward Ratio और Money Management के नियमों का पालन करना मुश्किल हो जाता है अगर एक गलत ट्रेड हुआ तो बड़ा लोस्स हो सकता है।

स्काल्पिंग के लिए High Volatile Share चुने जाते है और स्काल्पिंग करने के लिए 1-5 Minute के Charts, Price Action, Chart Pattern और Trend line का उपयोग किया जाता है आम तौर पर इंडिकेटर का उपयोग नहीं किया जाता है। 

Scalping Trading सबसे मुश्किल ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में से एक है इसे करने के लिए बहुत ज्यादा Skill की जरुरत होती है क्योंकि इसमें Quick Action की Required होती है शेयर को कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट में खरीदकर बेचना होता है। 

Share Market में Scalping Trading में सफल होने के लिए बहुत ज्यादा अनुशासन की आवश्यकता होती है क्योंकि एक गलत ट्रेड बहुत सारे छोटे ट्रेड के प्रॉफिट को खत्म कर सकता है 

स्काल्पिंग ट्रेडर एक दिन में 10 – 100 तक ट्रेड कर देते है जिस वजह से अपने ब्रोकर को बहुत सारी ब्रोकरेज चुकानी पड़ती है इसलिए एक Scalper को Right Time पर Right Trade लेना चाहिए और ब्रोकरेज बचाने का प्रयास करना चाहिए। 

इन्हें भी पढ़े:

 


Spread the love

Leave a Comment