निफ़्टी और सेंसेक्स क्या है – निफ़्टी और सेंसेक्स की गणना कैसे होती है | Sensex Aur Nifty Kya Hai

Spread the love

5/5 - (1 vote)

nifty aur sensex kya hai,सेंसेक्स का अर्थ,nifty meaning in hindi,सेंसेक्स क्या है,

Sensex Aur Nifty Kya Hai : नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की निफ़्टी और सेंसेक्स क्या है निफ़्टी और सेंसेक्स की गणना कैसे होती है हम अक्सर न्यूज़ चैनल पर सुनते है की आज Nifty 100 Point ऊपर बढ़ गया आज Sensex 200 Point नीचे गिर गया क्या कभी आपने यह जानने की कोशिश की है कि निफ़्टी क्या है सेंसेक्स क्या है यह रोज़ाना न्यूज़ में क्यों रहते है

निफ़्टी और सेंसेक्स क्या है यह जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की स्टॉक एक्सचेंज क्या है अगर आपको स्टॉक एक्सचेंज के बारे में नहीं पता है तो मेरी ये वाली पोस्ट स्टॉक एक्सचेंज क्या है पढ़ सकते है तो चलिए जानते है What is Sensex and Nifty in Hindi. (Sensex Aur Nifty Kya Hai)

निफ़्टी और सेंसेक्स क्या है - निफ़्टी और सेंसेक्स की गणना कैसे होती है

निफ़्टी और सेंसेक्स क्या है – Sensex Aur Nifty Kya Hai

सक्सेस और निफ्टी एक सूचकांक है NSE व BSE के ,NSEद्वारा एक सूचकांक बनाया गया है इसमें 50 कंपनियों का समूह होता है जिसे nifty50 के नाम से जाना जाता है |  इसके अंदर कंपनियां की परफॉर्मेंस को माप कर शामिल किया जाता है टॉप 50 कंपनियों का यह समूह होता है |

इसके अलावा BSE  द्वारा एक सूचकांक बनाया गया जिसका नाम Sensex रखा गया है इसके अंदर टॉप 30 कंपनियों को मिलाया जाता है जिसकी परफॉर्मेंस बढ़िया होती है  और समय-समय पर उनकी परफॉर्मेंस में गिरावट आने पर इन कंपनियों को निकाल भी दिया जाता है इस सूचकांक से |

Indices (सूचकांक) क्या है – Indices Kya hai

Nifty और Sensex भारत के 2 राष्ट्रीकृत स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE के प्रमुख Indices (सूचकांक) है Indices या Index किसी खास वर्ग की कंपनियों के ग्रुप को कहते है

किसी भी स्टॉक एक्सचेंज पर हज़ारो कंपनिया लिस्ट होती है और कोई भी व्यक्ति या संस्था रोजाना हज़ारों कंपनियों को ट्रैक नहीं कर सकता है इसलिए उन हज़ारो कंपनियों को छोटे-छोटे ग्रुप में बाँट दिया जाता है इन कंपनियों को जिन्हें छोटे-छोटे ग्रुप्स में बांटा जाता है इन्हीं को ही Indices या Index कहते है

Indices के कुछ Example इस प्रकार है जैसे Nifty 50 में भारत के 50 सबसे क्वालिटी कंपनी का ग्रुप होता है ठीक वैसे ही निफ्टी 100 में 100 सबसे क्वालिटी कंपनी, निफ्टी 500 में 500 सबसे क्वालिटी कंपनी, निफ़्टी बैंक में बैंको की क्वालिटी कंपनीया, निफ़्टी आईटी में आईटी की क्वालिटी कंपनिया, Nifty Small Cap में छोटी कंपनिया, Nifty Large Cap में बड़ी कंपनिया इत्यादि है NSE के अंदर लगभग 2000 कंपनिया लिस्टेड है और इन सभी कंपनियों को 50 से भी ज्यादा Indices या Stock Market Index में बांटा गया है

Read Also: Share Market क्या है

निफ़्टी क्या है और निफ़्टी की गणना कैसे होती है

What Is Nifty In Hindi: Nifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 50 सबसे क्वालिटी कंपनियों का समूह है Nifty का Full Form National Stock Exchange Fifty है निफ़्टी NSE का प्रमुख Indices (सूचकांक) है इसकी मदद से यह अंदाज़ा लगाया जाता है की NSE पर लिस्टेड सभी कंपनिया किस दिशा में जा रही है

अगर Nifty ऊपर की तरफ जाता है तो यह माना जाता है की मार्किट आशावादी है और बाकि सभी कंपनिया भी ऊपर की तरफ जा सकती है लेकिन Nifty नीचे की तरफ जाता है तो यह माना जाता है कि मार्किट निराशावादी है और बाकि की कंपनिया भी नीचे की तरफ जा सकती है

Nifty 50 के लिए स्टॉक सेलेक्शन कैसे होता है: NSE एक अंदर एक कमिटी होती है जिसे Index Committee कहते है इसमें स्टॉक मार्किट और अर्थव्यस्था के जानकार होते है जो कुछ Set of Rules को ध्यान में रखकर Nifty 50 इंडेक्स में शामिल करने के लिए कंपनिया चुनते है

  • कंपनी भारत में रजिस्टर्ड और NSE पर Actively Traded होनी चाहिए।
  • कंपनी डेरीवेटिव मार्किट Future And Option में ट्रेडिंग के लिए Available होनी चाहिए।
  • कंपनियों के पास कम से कम दोगुना Float-Adjusted Market Capitalization होना चाहिए।
  • कंपनी का Market Capitalisation बड़ा होना चाहिये एक अच्छे Growth से आगे बढ़ रही हो, अपने निवेशकों को अच्छा
  • dividend दे रही हो और कंपनी के अंदर किसी भी तरह का मिस मैनेजमेंट नहीं होना चाहिए

Read Also: शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए

सेंसेक्स क्या है और सेंसेक्स की गणना कैसे होती है

What Is Sensex In Hindi: Sensex बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड 30 सबसे क्वालिटी कंपनियों का समूह है Sensex का Full Form Sensitive Index है सेंसेक्स BSE का प्रमुख Indices (सूचकांक) है Sensex की स्थति देखकर BSE पर लिस्टेड सभी स्टॉक्स की दिशा निर्धारित की जा सकती है

BSE पर 5000 से भी ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है ऐसे में रोज़ सभी कंपनियों का एनालिसिस नहीं किया जा सकता है अगर Sensex दिन के अंत में हरे निशान पर बंद होता है तो यह मान लिया जाता है की BSE की सभी कंपनिया मार्किट को लेकर पॉजिटिव है और अगर Sensex लाल निशान पर बंद होता है तो यह मान लिया जाता है की BSE की सभी कम्पनिया मार्किट को लेकर नेगेटिव है

#1. Sensex 30 के लिए स्टॉक सेलेक्शन कैसे होता है:

Sensex 30 के लिए भी स्टॉक का चयन एक कमेटी करती है और ये कमेटी BSE बनाती है। BSE और NSE अपने मुख्य इंडेक्स के लिए स्टॉक का चयन करने के प्रक्रिया लगभग समान है।

  • कंपनी भारत में रजिस्टर्ड और BSE पर Actively Traded होनी चाहिए।
  • कंपनी पिछले 1 साल में प्रत्येक ट्रेडिंग डे पर ट्रेड होनी चाहिए कुछ Exception को छोड़कर जैसे: Security Suspension.कंपनी का Past Track Record अच्छा होना चाहिए।कंपनी में High Liquidity होनी चाहिए और Stock Average Number of Trade Per Day और Average Value of Share
  • Traded Per Day के हिसाब से पिछले एक साल में Top 150 कंपनियों की लिस्ट में होना चाहिए ।

Read Also: How To Open Share Market Trading And Demat Account In India

#2. Nifty And Sensex Calculation:

NSE और BSE दोनों Nifty 50 और Sensex 30 के स्टॉक का चयन करने के लिए Free Float market capitalization पद्दति का उपयोग करते है चूँकि दोनों एक ही पद्दति का उपयोग करते है इसलिए में आपको सिर्फ NSE Nifty 50 का उदाहरण देकर बताऊंगा की Nifty और Sensex इंडेक्स की Price Calculation कैसे होती है

उदाहरण के लिए मान लीजिये की 2 कंपनी है जिनका नाम है ‘X’ और ‘Y’ ये दोनों कंपनी NSE पर लिस्टेड है और निफ़्टी में शामिल है और निफ़्टी इस समय 10000 Point पर चल रहा है

मान लीजिये ‘X’ कंपनी के 1 शेयर की कीमत 100 रुपये है और कंपनी के Outstanding Share की संख्या 10000 है ठीक इसी तरह ‘Y’ कंपनी के 1 शेयर की कीमत 200 रुपये है और कंपनी के Outstanding Share की संख्या 15000 है तो Total Market Capitalization इस तरह होगा:

(100 * 10000) + (200 * 15000) = 3100000 Rs.

अब अगले दिन अगर ‘X’ कंपनी के 1 शेयर की कीमत 25% बढ़ जाये तो (100 + 25%)= 125 Rs. हो जाये और ‘Y’ कंपनी के 1 शेयर की कीमत 10% घट जाये तो (200 – 10%)= 180 Rs. हो जाये तो Total Market Capitalization इस तरह होगा:

(125 * 10000) + (180 * 15000) = 3950000 Rs.

इसका अर्थ यह होगा की शेयर की कीमत में आये बदलाव की वजह से Total Market Capitalization 3100000 से बढ़कर 3950000 हो गया और निफ़्टी का Market Capitalization भी 27.419% से बढ़ जायेगा और निफ़्टी का Price भी 27.419% बढ़कर 10000 से 12741 हो जाएगी

Nifty या Sensex में शामिल सभी स्टॉक्स मार्किट की अलग-अलग इंडस्ट्री या सेक्टर से होते है जिससे की पूरा मार्किट कवर हो जाता है और हज़ारो कंपनियों का एनालिसिस नहीं करना पड़ता है बल्कि हर एक Sector की 1-2 कंपनियों का Analysis कर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मार्किट किस दिशा में जा रहा है

Read Also:

निष्कर्ष

मैं आशा करता आपको निफ़्टी क्या होता है (Nifty In Hindi – Nifty Kya Hai) और सेंसेक्स क्या होता है (Sensex In Hindi – Sensex Kya Hai) के बारे में समझ आया होगा अगर आपका अभी भी कोई सवाल है What Is Nifty And Sensex And How It Calculate तो कमेंट करके पूछ सकते है।


Spread the love

Leave a Comment