शेयर बाजार केसे सीखे , शेयर मार्केट सीखने के शानदार तरीके – आजकल हर कोई शेयर मार्केट और उससे होने वाले मुनाफे के बारे में बात करता हुआ नजर आता है और शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए हर कोई इच्छुक हैं मगर सारे लोगों को इसकी पूरी जानकारी न होने के कारण लोग इसमें इन्वेस्ट नही कर रहे
शेयर बाजार से। अमीर बनना आसान हैं पर यह पैसे कमाने का कोई शर्ट कट नही हैं शेयर मार्केट में जोखिम भी होता हैं ज्यादातर उग लंबे समय इन्वेस्ट करने पर अमीर हुए हैं

शेयर बाजार का काम केसे सीखे – share market kaise seekhe
शेयर मार्केट को लोग जितना मुश्किल समझते हैं यह उतना भी मुस्कील नही हैं कोई भी व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे में सिख सकता हैं लगातार कोशिश करने से आप शेयर बाजार सिख सकते हैं निवेश करने के लिए आपको शेयर बाजार का विशेषज्ञ होने की जरूरत नहीं हैं यदि आप धीरे धीरे और व्यवस्थित तरीके से सीखते हैं तो निश्चित ही आप शेयर बाजार के एक्सपर्ट बन सकते हैं
शेयर बाजार सीखने के लिए अपना पहला कदम उठाने वाले लोग जो नए शुरुआती लोग हैं उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के तहत कई स्रोतों को सीखने की जरूरत होती हैं ऐसे कई विकल्प हैं जिनके माध्यम से आप शेयर बाजार की मूल बातो को सिख सकते हैं
शेयर मार्केट सीखने के शानदार तरीके – Great Ways To Learn Share Market
शेयर मार्केट के बारे मे सीखने के लिए निम्न तरीके हैं –
1. एक सलाहकार या मित्र ढूंढे : find a mentor or friend
आपको एक अच्छे सलाहकार की मदद लेनी चाइए जैसे की परिवार के किसी सदस्य ,मित्र,अतीत या वर्तमान में जो आपके प्रोफेसर हैं या फिर कोई भी व्यक्ति हो सकता हैं जिसे शेयर बाजार की मूलभूत समझ हो एक अच्छा सलाहकार आपके सवाल का जबाव देने , सहायता करने ,उपयोगी संसाधनों के बारे में बताने जब बाजार में कठिनाई हो तब आपका उत्साह बनाए रखने के लिए तैयार रहता हैं
2. ऑनलाइन कोर्स की मदद : online course help
बहुत सी ऐसी साइट्स हैं जो। ऑनलाइन शेयर मार्किट का कोर्स करवाती हैं और सर्टिफिकेट प्रदान करती हैं अगर आप शेयर। मार्केट सीखना चाहते हैं तो आपको इस तरह के कोर्स में शामिल होना चाहिए
3. किताबे पढ़े : read books
किताबो में जानकारी का खजाना होता हैं शेयर बाजार निवेश रणनीतियों पर किताबे पढ़े यह ऑनलाइन कोर्स सेमिनार की लागत की तुलना में सस्ती होती हैं किताबे बाजार में काम करने का तरीका बहुत ही अच्छी तरह समझती हैं
4. बाजार के विश्लेषण : market analysis
शेयर बाजार की खबरों से अपडेट रहे पिछले जितने भी रुझान हैं उनका विश्लेषण करे शेयर बाजार के prbhavit होने के कारक हैं – राजनेतिक , आर्थिक और वैश्विक इस पर ध्यान दे की बाजार में हर घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी गई
5. सफल निवेशकों को फॉलो करे : follow successful investors
जी सफल निवेशक हैं आप उनसे भी सिख सकते हैं अगर वो कोई ट्वीट में सलाह देते हैं या किसी किताब में लिखते है। तो उनके द्वारा शेयर किए गए ट्वीट और किताबे से सीखे लेकिन अपने विवेक का प्रयोग भी करे और उनकी सलाह का आंख बंद करके पालन न करे।
6. शेयर बाजार फॉलो करें : follow stock market
दुनियाभर में क्या हो रहा हैं इसका पता करने के लिए समाचार पत्र और tv शो एक बहुत बड़ा स्रोत हैं निवेश कब करे केसे करे इस पर कई तरह के tv शो आते हैं cnbc और bloomberg जैसे चैनल शेयर बाजार के बारे में जानकारी देने वाले अच्छे स्रोत हैं
7. ट्रेंडिंग का अभ्यास करे : practice trending
बाजार को समझना और इसका विश्लेषण करना सीखने के बाद इसका अभ्यास शुरू कर देना चाइए ऐसे बहुत सारे ट्रेंडिंग simulators हैं जो आपसे वास्तविक रूप से पैसे न लेकर ट्रेंडिंग का अभ्यास करने देते हैं
जिसमे न ही तो आपके वास्तविक धन का उपयोग होगा जिससे आप जोखिम के बिना व्यापारिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं
यदि आप शेयर बाजार में अपने पैसे निवेश करने चाहते है तो आप डिस्काउंट ब्रोकर zerodha पर अपना अकाउंट बना सकते हैं इसमें आप बहुत ही जल्दी और आसानी से डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़ें :
- Share क्या है पूरी जानकारी
- Share Market Me Invest Kaise Kare – शेयर मार्किट मैं इन्वेस्ट कैसे करें ?
- What Is Share Market In Hindi – शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
- Share Market Se Paise Kaise Kamaye – Share market से पैसे कैसे कमाए
ट्रेंडिंग सीखने में कितना समय लगता है – how long does it take to learn trending
बेसक यह बताना तो असंभव हैं की व्यक्ति को शेयर मार्केट के काम को सीखने में कितना समय लगेगा क्योंकि यह कई कारकों पर निर्भर करता हैं
हालांकि यह कहा जा सकता है की आप 1 से 5 साल के बीच में तो शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेंगे यह आप पर निर्भर हैं की आप उस काम को कितनी लगन से सीखते हैं ।
निष्कर्ष –शेयर बाजार का काम केसे सीखे – share market kaise seekhe
शेयर मार्केट को लोग जितना मुश्किल समझते हैं उतना मुश्किल है। नही कोई भी व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे में सिख सकता हैं लगातार कोशिश करने से आप शेयर बाजार के बारे। में सारी जानकारी प्रप्त कर सकते हैं
आप शेयर बाजार के बारे में जानकारी लेने की लिए किसी ऑनलाइन कोर्स को खरीद सकते हैं या विशेषज्ञ की बुक्स खरीद सकते हैं क्योंकि बुक में ज्ञान का खजाना होता हैं आप अगर पूरी लगन से शेयर मार्केट के काम को सीखते हैं तो आप 1 ,2 सालो में शेयर बाजार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
आपको इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा प्लीज कमेंट में बताएं तथा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
1. शेयर मार्केट को सीखना आसान हैं क्या
Ans . हा शेयर मार्केट में अगर आप पूरी लगन से सीखता हैं तो आसान हैं
2. शेयर मार्केट सीखने के लिए कोई कोर्स खरीद सकते हैं क्या
Ans. शेयर बाजार में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते हैं
3. शेयर बाजार को सीखने में कितना समय लगता है
Ans. शेयर बाजार में सीखने में कितना समय लगेगा यह तो सीखने वाले पर निर्भर है।
4. क्या शेयर बाजार सिक्योर हैं
Ans. हा शेयर बाजार पूरी तरह सिक्योर हैं
5. क्या शेयर बाजार सरकार द्वारा मान्यता हैं
Ans. हा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है शेयर बाजार को। ।