शेयर मार्केट क्या है, What Is Share Market In Hindi – क्या आप जानना चाहते है कि शेयर मार्केट क्या है (What Is Share Market In Hindi) बहुत सारे लोग Share Market में निवेश करना चाहते है लेकिन उन्हें पता नहीं होता है की स्टॉक मार्केट क्या है, शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें? लोगों को Share Market Basic Knowledge नहीं होने की वजह से गलत जगह पर आपने पैसे को निवेश करके आपने पैसे को डूबा देते है
दोस्तों आजकल पैसों को कौन नहीं चाहता है यदि आपके पास में पैसे होते हैं तो आप बहुत ही खुश होते हैं दोस्त लोग आपसे अच्छा व्यवहार करते हैं तथा आपके पास में आना जाना लगा रहता है और आपके घर वाले भी बहुत खुश होते हैं और पैसे वालों को ही लोग बहुत इज्जत देते हैं तथा मान सम्मान देते हैं और पैसों से ही हमारे सपने भी पूरे हो सकते हैं हालांकि पैसा ही सारा कुछ नहीं होता है
दोस्तों दुनिया में लोग बहुत ही ज्यादा मेहनत करते हैं पैसा कमाने के लिए लेकिन कई सारे लोग बहुत ही हार्ड वर्क करते हैं तथा कई सारे लोग बहुत ही स्मार्ट वर्क करते हैं हार्ड वर्क में यह होता है कि आपके पास में काम होता है और आप काम करते हो तो सेट आपको पैसे देते हैं यह नौकरी आपकी सिक्योर होती है सुरक्षित होती है
मैं खुद एक Share Market Trader हुँ ओर आज में आपको बताऊंगा की शेयर मार्केट क्या है – Share Market In Hindi. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इन सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा।
शेयर मार्केट क्या है – What is Share Market In Hindi
Table of Contents
शेयर मार्केट क्या है – What is Share Market In Hindi
शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहाँ पर कंपनियों के Share Buy ओर Sell किये जाते है जब भी किसी Company को पैसे की जरुरत होती है तो वह कंपनी Stock Market में अपने शेयर जारी कर देती है
ओर जिस किसी व्यक्ति को भी उस कंपनी में निवेश करना होता है वह उस कंपनी के Share Buy कर लेता है और जितने Share उस व्यक्ति ने ख़रीदे है वह कंपनी का उतना प्रतिशत हिस्सेदार बन जाता है और जब भी उसको सही लगे अपने Share Sell करके अपना Profit Book कर सकता है
शेयर मार्केट में सिर्फ शेयर ही नहीं बल्कि Debenture, Bonds, Mutual Fund, Derivative और भी कई अन्य Securities को Buy Sell किया जाता है उम्मीद करता हूँ की आपको समझ आया होगा की Share Market Kya Hai – शेयर बाज़ार क्या हे।
Share Market की जरुरत क्यों है – Why is there a need for Share Market ?
किसी भी देश की Economy को बड़ा और मजबूत बनाने के लिए उस देश के Stock Market को बड़ा और मजबूत होना जरूरी हैजब भी किसी कंपनी को पैसे की जरुरत होती है तो उसके पास दो Option होते है एक या तो वह बैंक से Loan ले या Share Market में अपनी हिस्सेदारी Sell करके पैसा उठाये। बैंक से लोन लेने पर Bank को भारी ब्याज चुकाना होता है और वही शेयर बाज़ार में हिस्सेदारी Sell करने पर कोई भी ब्याज चुकाना नहीं होता है
शेयर मार्किट से उठाये गये पैसो से Company अपने Business को बढाती है और जब Profit होता है तो वह Profit अपने हिस्सेदारों में बांट देती है
कंपनी के Business को बढ़ाने से कंपनी और उसके हिस्सेदारों को तो फायदा हुआ ही बल्कि इससे नई नौकरिया पैदा होती है और सरकार को ज्यादा टैक्स भी मिलता है जिससे देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है। शेयर मार्केट का एक फ़ायदा यह भी है कि इससे आम जनता का पैसा भी देश की इकॉनमी को मजबूत करने में चला जाता है
आम तौर पर व्यक्ति पैसे कमाने के बाद उसे बैंक या फिर अपने घर में रखता है इससे वह पैसा ना उस व्यक्ति के काम आता है और न ही देश के वहीँ Share Market में Invest करने पर वह पैसा देश की इकोनॉमी में Flow करने लगता है जिससे अर्थव्यवस्था को फायदा होता है और Investor को अपने पैसे पर अच्छा लाभ मिलता है।
शेयर मार्केट के भागीदार कौन है – Share Market Participants
मुख्य रूप से शेयर मार्केट के चार भागीदार है:
Trader And Investor
Broker
Stock Exchange
Government Agencies – SEBI and RBI
1. Trader And Investor: Trader ओर Investor वो लोग होते है जो स्टॉक मार्केट में पैसा लेके आते है ओर उस पैसे से Trading और Investing करते है
2. Broker: शेयर मार्किट ब्रोकर Trader ओर Investor को Platform Provide करता है जिससे वे Trading ओर Investing कर सके। Stock Market Broker किसी Trader, Investor ओर Stock Exchange के बीच में कड़ी का काम करता है ब्रोकर Trading Account Open करवाने में और Demat Account Openकरने में मदद करता है इसके अलावा वह कुछ Trading Software भी Provide करता है
3. Stock Exchange: स्टॉक एक्सचेंज वो जगह है जहाँ पर सभी कंपनिया Listed होती है सभी Stock Broker स्टॉक एक्सचेंज के member होते है जब भी आप किसी Share को Buy या sell करते है तो वह Transaction आपके ब्रोकर से होता हुआ Stock Exchange तक जाता है NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है।
4. Government Agencies – SEBI and RBI:SEBI (Securities and Exchange Board of India) स्टॉक मार्किट को Regulate करती है इन्वेस्टर ने शेयर मार्किट में जो भी पैसा लगाया है उसकी सुरक्षा करना SEBI की जिम्मेदारी है अगर किसी के साथ Share मार्किट में Fraud हो जाये तो वह SEBI को Complaint कर सकता है और वही RBI (Reserve Bank of India) Banking System को Regulate करती है।
शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत कैसे करें – How To Start Invest In Share Market
Share Market Investment करने के लिए इन चीज़ो की जरुरत होती है।
Desktop With Good Internet Connection
Money
Share Market Knowledge
Saving Bank Account, Trading Account And Demat Account
याद रखिये शेयर मार्केट में बिना पैसे लगाए आप पैसा नहीं कमा सकते है अगर शेयर बाज़ार से पैसा कमाना है तो कुछ रूपया लगाना भी होगा। पैसों के अलावा Stock Market Basic Knowledge भी होना जरूरी है यह पता होना चाहिए की Share Market Kya Hai ओर Share Market kaam kaise karte hai. इसके अलावा Saving Bank Account Open करवाना कोई बड़ी बात नहीं है इसे आप किसी भी Bank में Open करवा सकते है तो आइये जानते है What Is Trading And Demat Account And How To Open Trading And Demate Account In India.
Trading Account: Trading Acccount वह अकाउंट है जिससे Shares को Buy या Sell करते है यह Account Stock Broker Provide करते है Trading Account को किसी भी Stock Broker से Open करवा सकते है।
Demat Account: Demat Account Open करवाने का काम भी स्टॉक ब्रोकर ही करते है लेकिन यह अकाउंट खुद स्टॉक ब्रोकर ओपन नहीं कर सकते है बल्कि डीमेट अकाउंट को open सिर्फ Depository Participant ही कर सकती है
इस वक़्त हमारे देश में 2 Depository Participant है NSDL ओर CDSL. जब Demat Account Open करवाना हो तो एक Form भरके उसे अपने ब्रोकर को देना होता है और वह Broker Depository Participant में Account Open करवा देता है
जब भी हम अपने ट्रेडिंग अकाउंट से Share Buy करते है तो वह शेयर सीधे डीमेट अकाउंट में जाता है ओर डीमेट अकाउंट को Depository Participant Handle करती है Depository Participant का मुख्य काम ख़रीदे गये शेयर्स को सुरक्षित रखना है
Trading or Demat Account Open करने के लिए Proof of Identity, Proof of Address, Proof of Income, Proof of Bank Account (Eg: Cancelled cheque or Bank Passbook) PAN Card, 1 to 3 passport size photographs इन सभी Documents की जरुरत होती है।
शेयर बाजार में पैसा कैसे कमाया जाता है – How To Earn Money From Share Market
शेयर बाजार में पैसा कमाने के 2 तरीके होते है एक होता है Trading ओर दूसरा होता है Investing
Trading: Share Market में Trading करने वाला व्यक्ति हमेशा जल्दी पैसा कमाने की सोच रखता है Share की Price में जो एक दिन से लेकर कुछ महीनों तक जो छोटे – बड़े उछाल आते है उनका फायदा उठाकर पैसे कमाए जाते है
Investing:Investing करने वाला व्यक्ति हमेशा किसी Trader से ज्यादा पैसा कमाता है Investing में Profit कमाने की कोई जल्दी नहीं होती है बल्कि किसी अच्छे शेयर को Buy करके उसे सालो – साल Hold किया जाता है
Investing Power of Compounding का खेल है इसमें एक बार पौधा लगाया जाता है और पौधे को बड़ा होने का समय दिया जाता है जब वह पौधा बड़ा हो जाये तो पूरी जिंदगी उससे फल तोड़े जाते है।
निष्कर्ष – शेयर मार्केट क्या है – What is Share Market In Hindi
उम्मीद करता हु मेरा यह आर्टिकल शेयर मार्केट क्या है – What Is Share Market In Hindi आपको पसंद आया होगा अगर अभी भी आपके कोई सवाल है स्टॉक मार्किट क्या है – What Is Stock Market In Hindi से Related तो आप निचे Comment Section में पूछ सकते है
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 शेयर मार्केट क्या है हिंदी में?
Ans. शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहाँ पर कंपनियों के Share Buy ओर Sell किये जाते है जब भी किसी Company को पैसे की जरुरत होती है तो वह कंपनी Stock Market में अपने शेयर जारी कर देती है
Q.2 शेयर कैसे खरीदे जाते हैं?
Ans. दोस्तों आपको शेयर खरीदने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए आप डिमैट अकाउंट से ही किसी शेयर को खरीद सकते हैं
Q.3 शेयर मार्किट में न्यूनतम कितने पैसे से शुरू किया जा सकता है?
Ans. शेयर मार्केट में न्यूनतम कोई भी वैल्यू नहीं है आप कोई सी भी कंपनी के शेयर खरीद के आप चालू कर सकते हैं और आप एक शेयर मार्केट में रह सकते हैं
Q.4 क्या शेयर मार्किट जुआ होता है?
Ans. नहीं शेयर मार्केट जुआ नहीं है यह एक एक सही मार्केट है जो सेबी द्वारा नियंत्रित की जाती है दोस्तों अगर आपको कोई भी शेयर मार्केट का ज्ञान नहीं है तो आपको घाटा होने की बहुत संभावना है
Q.5 शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर है?
Ans. शेयर मार्केट स्टॉक मार्केट में कोई अंतर नहीं है सिर्फ यह भाषा का अंतर है हिंदी में इसे शेयर मार्केट कहते हैं अंग्रेजी में ऐसे स्टॉक मार्केट कहते हैं