शेयर मार्केट क्यों गिरता है ? – ( 10 महत्वपूर्ण कारण) Share Market kyo girta hai

Spread the love

5/5 - (1 vote)

शेयर मार्केट क्यों गिरता है? ( 10 महत्वपूर्ण कारण) Share Market kyo girta hai ,- दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि शेयर मार्केट क्यों गिरता है इसके कुछ महत्वपूर्ण कारण है इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आप इस चीज को आसानी से जान जाएंगे चलो शुरुआत करते हैं शेयर मार्केट के सफर की-

शेयर मार्केट में गिरावट के कई कारण हैं जैसे कि बाजार में  डिमांड से ज्यादा सप्लाई का ज्यादा होना , किसी बड़ी कंपनी के खिलाफ नेगेटिव न्यूज़ का फैल जाना या किसी देश की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण शेयर मार्केट में गिरावट आ जाती है

अगर आज के समय में सेंसेक्स या निफ़्टी गिरता है तो पूरा शेयर मार्केट गिर जाता है इसलिए सेंसेक्स और निफ्टी शेयर मार्केट की कितने का सबसे बड़ा कारण हैइसलिए आज के समय में अगर शेयर मार्केट गिरता है तो इसका मतलब है कि सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर बेचे गए हैं, इतनी ज्यादा शेयर पर चलेंगे शेयर मार्केट में उतनी ही गिरावट आएगी

सेंसेक्स और निफ्टी के अतिरिक्त बैंक निफ़्टी भी शेयर मार्केट के गिरने का एक महत्वपूर्ण कारण होता है क्योंकि बैंकिंग सेक्टर का वेटेज भी निफ़्टी इंडेक्स में अधिक होता है इसलिए बैंक निफ़्टी  का डाउन होना भी शेयर मार्केट में गिरावट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है |

Share Market kyo girta hai
Share Market kyo girta hai

शेयर मार्केट क्यों गिरता है? – Share Market kyo girta hai

तो आइए अब हम एक-एक करके जान लेते हैं कि शेयर मार्केट में गिरावट के महत्वपूर्ण कारण क्या है

1. बाजार में महंगाई बढ़ने के कारण

बाजार में महंगाई के सबसे महत्वपूर्ण कारणों में से एक है महंगाई का बढ़ना क्योंकि देश में महंगाई और शेयर बाजार में गिरावट एक साथ चलते हैं, महंगाई का बढ़ना और शेयर मार्केट में ग्रोथ एक दूसरे के विपरीत है

  • जैसा कि आपने देखा ही होगा कि जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया महंगाई बढ़ाने की बात करता है तो शेयर मार्केट में अपने आप ही गिरावट आने लगती है
  • क्योंकि है इसलिए होता है क्योंकि महंगाई बढ़ने पर वस्तुओं के दाम भी  बढ़ जाते है
  •  क्योंकि महंगाई बढ़ने पर कंपनियों को अपनी वस्तु बनाने के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता पड़ती है जिसके कारण वह सभी वस्तुओं के दाम बढ़ा देती है और जिसके कारण उनकी वस्तुएं पहले के मुकाबले कम बिकती है, कंपनी के प्रॉफिट में कमी आती है
  • और जैसा कि आपको पता ही है शेयर मार्केट में लिस्टेड किसी भी कंपनी के तिमाही नतीजे खराब आते हैं तो उस कंपनी के सभी शेयर होल्डर उन शेयरों को बेचने जाते हैं जिससे शेयर मार्केट में गिरावट आ जाती है
  • अब आप समझ गए होंगे कि महंगाई (inflation) बढ़ने के कारण किस प्रकार शेयर मार्केट में गिरावट आ जाती है 
  • Nifty 50 मैं भारत की 50 सबसे बड़ी कंपनियां आती है इसका मतलब है अगर निफ्टी इंडेक्स गिरता है तो शेयर मार्केट भी गिरेगा
  • इसी प्रकार सेंसेक्स के गिरने पर भी शेयर मार्केट में गिरावट आती है क्योंकि इसमें भी देश की 30 सबसे बड़ी कंपनियां आती है

3. ग्लोबल मार्केट में किसी नेगेटिव न्यूज़ का फैल जाना

शेयर मार्केट के गिरने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है ग्लोबल मार्केट में किसी नेगेटिव न्यूज़ का फैल जाना जैसे कि कुछ समय पहले कोरोना वायरस का फैल जाना और रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध होना भी शेयर मार्केट में गिरावट का ही महत्वपूर्ण कारण रहा था

इसका मतलब है कि जब कभी विश्व स्तर पर ऐसी घटना घटित होती है जिसका प्रभाव पूरे विश्व पर पड़ता है, तो उसका असर शेयर मार्केट पर आसानी से देखा जा सकता है

लेकिन अगर आप चाहें तो शेयर मार्केट गिरावट का भी फायदा उठा सकते हैं इसके लिए आपको विश्व स्तर पर होने वाली सभी खबरों पर नजर रखनी होगी

जब आपको  किसी नेगेटिव न्यूज़ का पता चले तो उस पर जांच पड़ताल करने के बाद जब आप संतुष्ट हो जाए की विश्व स्तर कोई बड़ी घटना घटित होने वाली है जैसे कि किसी देश के बीच युद्ध तो आप short selling करके profit कमा सकते हैं |

4. वैश्विक बाजार में मंदी है आना

दुनिया के किसी भी बाजार में मंदी आने पर शेयर मार्केट गिरने लगता है क्योंकि सभी शेयर बाजार एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं

जैसा कि आपने देखा ही होगा कि अगर विश्व स्तर पर किसी भी देश के शेयर बाजार में गिरावट आती है तो भारतीय शेयर बाजार भी नीचे जाता है और अगर किसी देश की शेयर बाजार में वृद्धि होती है तो भारतीय शेयर बाजार भी ऊपर जाता है

  • क्योंकि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भारत की बहुत सारी कंपनियां अपने माल की सप्लाई (export ) दूसरे देशों में करती है
  • और विदेशी कंपनियां अपने बहुत सारी माल की सप्लाई भारत में करती है इस प्रकार एक देश की इकोनामी दूसरे देश के साथ जुड़ी हुई होती है
  • जैसा कि आपने देखा था कि कुछ साल पहले यानी 2008 में जब लेमन ब्रदर्स ने फाइनेंशियल क्राइसिस देखा था तो उसका असर भारतीय शेयर बाजार पर ही नहीं बल्कि सभी देश के शेयर बाजार पर देखा गया था
  • आज के समय में अमेरिकन इकोनामी सबसे मजबूत मानी जाती है लेकिन पिछले कुछ समय अमेरिकन इकोनामी में कमी आई है जिसका असर है हमें थोड़े ही दिनों में इंडियन शेयर मार्केट पर भी देखने को मिलने वाला है |

6. विदेशी निवेशकों द्वारा शेयर बेचने पर

जैसा कि आपको पता होगा दो बड़ी निवेशक होते हैं एक तो होते हैं घरेलू निवेशक और दूसरे होते हैं विदेशी निवेशक

इन दोनों ही प्रकार के निवेशकों द्वारा buying या selling द्वारा बाजार घटने या बढ़ने लगता है 

जैसा कि आपने देखा होगा कि जब विदेशी निवेशक किसी शेर को अधिक खरीदने लगती हैं तो शेयर मार्केट ऊपर जाता है और जब कभी शेयर को बेचने लगते हैं तो शेयर बाजार नीचे जाता है

क्योंकि ऐसा इसलिए  होता है क्योंकि विदेशी कंपनियों के पास  बहुत बड़ी मात्रा में शेयर होते हैं  और जब यह कंपनियां शेयर बेचने लगती हैं तो शेयर मार्केट में बहुत  तेजी से नीचे गिरने लगता है 

 

7. कॉमेडीटी के भाव बढ़ने पर

आपने कॉमेडीटी मार्केट के बारे में तो सुना ही होगा जिसके अंदर सोना ,चांदी, क्रूड ऑयल आदि जैसी वस्तुओं में ट्रेडिंग की जाती है अगर विश्व बाजार में कॉमेडीटीज वाली वस्तुओं के दाम में वृद्धि होती है तो शेयर मार्केट नीचे जाता है, क्योंकि इसका सीधा संबंध महंगाई से होता है

जैसा कि मैंने आपको बताया था कि महंगाई के बढ़ने पर शेयर मार्केट में गिरावट आती है पता है कॉमेडीटीज वाली वस्तुओं के दाम में वृद्धि होने पर शेयर मार्केट में गिरावट देखी जाती है 

8. क्रूड ऑयल का प्राइस बढ़ने पर

जैसा कि मैंने आपको पॉइंट नंबर 7 में बताया था कि क्रूड ऑयल भी एक कॉमेडीटी वाली वस्तु है जिसके भाव में बढ़ोतरी होने पर शेयर मार्केट गिरता है

 क्रूड ऑयल का अर्थ होता है कच्चा तेल यानी इसको साफ करके हम पेट्रोल ,डीजल इत्यादि के रूप में उपयोग करते हैं

भारत का  सबसे ज्यादा खर्चा होता है वह क्रूड ऑयल को खरीदने में होता है जिसे बाहर से आयात करना पड़ता है 

इसलिए जब विदेशी मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव बढ़ता है तो इसका असर इंडियन शेयर मार्केट में पड़ता है 

इसका अर्थ यह है कि जब पेट्रोल डीजल से चलने वाली वाहनों की जगह है इलेक्ट्रिक वाहन नहीं ले लेंगे तब तक हमें क्रूड ऑयल के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ेगा

9. राजनीतिक अस्थिरता की वजह से

राजनीतिक अस्थिरता  भी शेयर मार्केट में गिरावट का एक महत्वपूर्ण कारक है जैसा कि आपने देखा होगा कि आज से 20 साल पहले जब कोई राजनीतिक स्थिरता नहीं थी तब शेयर मार्केट में उथल-पुथल बनी रहती थी

इसका अर्थ है कि जब कोई सरकार बार-बार में बदलती रहती है तो शेयर बाजार स्थिर नहीं रह पाता है लेकिन सन् 2014 के बाद आई राजनीतिक स्थिरता के कारण आज शेयर मार्केट में किसी भी प्रकार की अस्थिरता नहीं है

अर्थात जब तक किसी देश की सरकार निश्चित नहीं रहती है तब तक उस देश की इकोनॉमी नहीं बढ़ पाती है और ना ही शेयर बाजार में बढ़ोतरी हो पाती है

ज्यादातर किसी देश की सरकार का शेयर बाजार पर पूरा नियंत्रण होता है इसका उदाहरण हम जापान में देख सकते हैं अगर हम पिछले 20 सालों पर नजर डालें तो जापान की शेयर मार्केट में रिटर्न ना के बराबर ही है |

इन्हें भी पढ़ें

10. शेयर होल्डर द्वारा पैनिक सेलिंग करने पर

कई बार ऐसा होता है कि किसी बड़ी घटना के घटित होने पर शेयर होल्डर पैनिक सेलिंग करने लगते हैं जिससे शेयर मार्केट में तेजी से गिरावट देखी जाती है 

जैसा कि आपने देखा ही होगा विश्व स्तर पर किसी बड़ी घटना के घटित होने पर शेयर बाजार में उसका असर देखने को मिलता है वह खबर चाहिए बुरी हो या अच्छी

इसका एक उदाहरण हम बजट में देख सकते हैं जब हमारे देश का बजट निर्धारित होता है तो यदि वह सामान्य व्यक्ति के अनुकूल होता है तो शेयर मार्केट बढ़ने लगता है जबकि यदि वह सामान्य तबके के व्यक्ति के लिए अनुकूल नहीं होता तो शेयर मार्केट गिरने लगता है

जैसा कि आपने देखा होगा कि जब भी किसी देश में कोई बड़ी घटना घटित होती है तो उसका असर शेयर मार्केट पर आसानी से देखा जा सकता है

जब किसी घटना के चलते इन्वेस्टर पैनिक सेलिंग करने लग जाते हैं तब उस समय स्मार्ट इन्वेस्टर की तरह आपको पैनिक नहीं होना चाहिए और इस घटना का फायदा उठाना चाहिए |

निष्कर्ष 

तो जानते होंगे कि शेयर मार्केट में गिरावट क्यों आती है अगर आपको इससे संबंधित है कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सांझा करें |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 शेयर बाजार क्यों गिर रहा है? 

Ans. पिछले कुछ समय पहले सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक के पतन होने के बाद अमेरिकन डॉलर और भारतीय मुद्रा में कमजोरी आई है, जिससे निवेशकों की धारणा को नुकसान हुआ जिसके चलते निवेशक पैनिक सेलिंग करने लग गए और शेयर मार्केट में गिरावट आई

Q.2 क्या भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट आने वाली है

Ans. पिछले कुछ समय से अमेरिकी शेयर मार्केट में तेजी से गिरावट देखी जा रही है और वहां पर महंगाई में बढ़ोतरी हो रही है जिसका असर जल्द ही भारतीय शेयर मार्केट पर भी नजर आने वाला है


Spread the love

Leave a Comment