शेयर मार्केट में अपना करियर कैसे बनाएं – share market me career kaise banaye : हेलो दोस्तों आज हम जाने वाले हैं कि हम शेयर मार्केट में अपना करियर कैसे बना सकते हैं जैसा कि हम जानते हैं शेयर मार्केट का भविष्य बहुत ही उज्जवल है लोग शेयर मार्केट से लाखों रुपए कमा रहे हैं आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट व ट्रेडिंग करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं
इसके अलावा भी शेयर मार्केट से हम अन्य तरीकों से रुपए कमा सकते हैं आज हम उन सब तरीकों का वर्णन करेंगे जिससे आप शेयर मार्केट में अपना करियर बना सकते हो
अगर आप भी शेयर मार्केट में अपना करियर बनाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े ताकि आप एक भी महत्वपूर्ण जानकारी से वंचित ना हो ,चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को आपका स्वागत है sharemarketlive.co वेबसाइट पर

शेयर मार्केट में अपना करियर कैसे बनाएं – share market me career kaise banaye
अगर आप भी शेयर मार्केट में करियर बनाना चाहते हो तो आपको शेयर मार्केट के बारे में बहुत नॉलेज इकट्ठा करने की जरूरत है क्योंकि शेयर मार्केट में जितना ज्यादा प्रॉफिट होता है उतना ही ज्यादा रिस्क भी होता है
यह कहना गलत नहीं होगा कि शेयर मार्केट में कुआं है जिसमें से हम रुपए निकाल भी सकते और रुपया गवा भी सकते हैं शेयर मार्केट को बड़ा रिस्की माना जाता है अगर आप बिना नॉलेज के शेयर मार्केट में आओगे तो आपको घाटे का सामना करना होगा
चलिए जानते हैं कि शेयर मार्केट में अपने करियर बनाने के क्या-क्या तरीके हो सकते हैं नीचे हम इनके बारे में ही डिस्कस करेंगे
शेयर मार्केट में अपना करियर बनाने का तरीका
दोस्तों शेयर मार्केट में अपना करियर बनाने के लिए आप 2 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं यह तरीके तब ही काम करेंगे जब आपको शेयर मार्केट का नॉलेज हो अन्यथा आप पहले ही कैरियर खत्म कर बैठोगे
- जब आपके पास कुछ पैसे हो उनका इस्तेमाल करके शेयर मार्केट में अपना करियर बनाना
- जब आपके पास कुछ भी पैसा नहीं हो तथा दूसरों से पैसे लेकर शेयर मार्केट में अपना करियर बनाना
यह दो कंडीशन होती है जिनके जरिए आप उस शेयर मार्केट में अपना करियर बना सकते हैं चलो जानते हैं कि इन दो तरीकों से आप कैसे शेयर मार्केट में अपना करियर बना सकते हो
1.जब आपके पास कुछ पैसे हो उनका इस्तेमाल करके शेयर मार्केट में अपना करियर बनाना
जब आपके पास कुछ पैसा हो तो आप उन पैसों का उपयोग करके शेयर मार्केट में अपना करियर बना सकते हो पैसे होने पर भी आपके पास दो विकल्प मौजूद है शेयर मार्केट मे
- फुल टाइम इन्वेस्टर बन कर
- फुल टाइम ट्रेडर बन कर
आपको इन दोनों ही तरीकों में डीमैट अकाउंट होने की बहुत आवश्यकता है जिसके जरिए आप शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते हो तथा निकाल सकते हो इसके लिए आप हमारी साइट पर जाकर डिमैट अकाउंट कैसे क्रिएट करें वह वाला आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं
फुल टाइम इन्वेस्टर बनने के लिए आपके पास कंपनियों का नॉलेज होना बहुत आवश्यक है जिससे आप कंपनी में इन्वेस्टमेंट करके लॉन्ग टाइम है अच्छा कर सकते हो तथा लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट में रिस्क बहुत कम होता है
दूसरे विकल्प में आप शॉर्ट टर्म में ट्रेडिंग करके कम समय में अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं लेकिन इसमें रिस्क बहुत ज्यादा है इसके लिए आपको अच्छे खासे नॉलेज की आवश्यकता पड़ेगी
2. जब आपके पास कुछ भी पैसा नहीं हो तथा दूसरों से पैसे लेकर शेयर मार्केट में अपना करियर बनाना
जब आपके पास कुछ भी पैसा ना हो और आप उसे मार्केट में करियर बनाना चाहते हो तो आपको जरूरत पड़ेगी कि आपके पास शेयर मार्केट से रिलेटेड कोई अच्छी सी क्वालिफिकेशन हो जिसके जरिए आप शेयर मार्केट ब्रोकरेज में काम कर सकते हो
आप काम करते करते पैसा और शेयर मार्केट से संबंधित ज्ञान दोनों ही अर्जित कर सकते हो समय आने पर आप काम को छोड़कर फुल टाइम समय शेयर मार्केट में दे सकते हो
इन दोनों ही तरीकों में पैसे होने बहुत ही जरूरी है आपके पास इतना पैसा होना चाहिए जिसके जाने का गम आपको ना हो
शेयर मार्केट में करियर बनाने के लिए क्वालिफिकेशन की आवश्यकता है
शेयर मार्केट में करियर बनाने के लिए आपको क्वालिफिकेशन की कोई आवश्यकता नहीं है आवश्यकता होती है तो सिर्फ पैसों की जिससे आप इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हो और आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हो
एन आई एस एम पर उपलब्ध सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
NISM -13 एग्जाम देकर आप किसी भी ब्रोकर फर्म पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैंयह कोर्स सबसे ज्यादा पॉपुलर है जिसकी मदद से आप किसी भी ब्रोकरेज फर्म पर काम कर सकते हैं
शेयर मार्केट में इससे भी हटकर कई सारी जॉब होते हैं अब हम उनके बारे में जानने वाले हैं
शेयर मार्केट में दूसरों को सलाह देने वाला जॉब कैसे करें
दोस्तों आपने देखा होगा कि कुछ लोग शेयर मार्केट की टिप देकर अच्छा खासा प्रॉफिट कमाते हैं यह काम मैं हम दूसरों को सलाह देकर उनके पैसे लगाकर जो प्रोफाइल होता है उसमें से कुछ हिस्सा हम अपने पास रखते हैं
गर्मियों के दूसरों को सलाह देने वाला जॉब करने के लिए आपके पास NISM का रिसर्च का NISM – 15 का एग्जाम पास करके आप इस जॉब के लिए एलिजिबल हो जाओगे
इसके बाद आप शेयर मार्केट में दूसरों सलाह देकर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं जब आप यह एग्जाम पास कर लोगे तो आप रिसर्च एनालिस्ट बन जाओगे
शेयर मार्केट में Investment Advisor बनकर अपना करियर बनाएं
शेयर मार्केट में आप Investment Advisor बनकर अन्य लोगों को किस शहर में रुपए लगाना है या किस पोर्टफोलियो में लगाना है यह जॉब आप कर सकते हैं
यह काम करने के लिए आपके पास Investment Advisor का लाइसेंस होना अति आवश्यक है Investment Advisor का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको 10’A व 10’B वीं का पेपर पास करना होगा
इसमें आपको 10’A का पेपर पास करना बहुत जरूरी है इसके बाद आपको इन्वेस्टमेंट एडवाइजर का लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा और आप एक प्रोफेशनल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर बन जाओगे
इन्हें भी पढ़ें :
- बैंक निफ्टी क्या है – Bank Nifty in hindi , बैंक निफ्टी में शामिल बैंकों की लिस्ट
- शेयर मार्केट के खुलने का समय – share market time in hindi
- स्विंग ट्रेडिंग क्या है ? – Swing Trading की शुरुआत कैसे करें , Swing Trading In Hindi
- NAV (Net Asset Value) क्या है – NAV Meaning in Hindi
- Revenue क्या है – Revenue meaning in Hindi
- CPI क्या है – उपभोक्ता मूल्य सूचकांक फॉर्मूला
निष्कर्ष – शेयर मार्केट में अपना करियर कैसे बनाएं
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल समझ में आ गया होगा अगर इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो प्लीज कमेंट में बताएं हम उसे जरूर सही करेंगे आपको यह आर्टिकल कैसा लगा प्लीज कमेंट में बताएं बताइए आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी साझा कर सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 दुनिया का सबसे महँगा शेयर कौनसा है?
Ans. दुनिया का सबसे महंगा शेयर है BERKSHIRE HATHAWAY INC इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है जो कि बहुत ज्यादा होते हैं
Q.2 शेयर कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. शेयर तीन प्रकार के होते हैं
1.Equity Share ( इक्विटी शेयर )
2.DVR Share ( डीवीआर शेयर )
3.Preference Share
Q.3 शेयर मार्केट में कौन काम कर सकता है?
Ans. शेयर मार्केट में कोई भी काम कर सकता है परंतु यदि आप ब्रोकरेज फर्म या कुछ अन्य संबंधित काम करना चाहते हो तो इसके लिए आपको इनकी क्वालिफिकेशन पूरी करनी होगी इसके लिए आप NISM की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम दे सकते हैं
Q.4 स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
Ans. शेयर मार्केटमैं निवेश करने से पहले आपको बहुत सारी सावधानी रखनी पड़ती है जिसमें से एक सावधानी आपके लिए महत्वपूर्ण है कि आपको अपने लालच पर कंट्रोल करना चाहिए अन्यथा आप पूरा कैपिटल गवा सकते हो
Q.5 क्या share market में पैसा लगाना सही है?
Ans. हां शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है यदि आपके पास नॉलेज है तो अन्यथा आप घाटे मैं चले जाओगे फिर आप अपने निर्णय को गलत ठहरा होगे फिर आप भी लोगों की तरह कहोगी कि शेयर मार्केट एक जुआ है इसलिए आपको शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी