शेयर मार्किट मैं इन्वेस्ट कैसे करें – Share Market Me Invest Kaise Kare

Spread the love

5/5 - (1 vote)
Share Market Me Invest Kaise Kare – शेयर मार्किट मैं इन्वेस्ट कैसे करें ?  : अगर आपने शेयर मार्किट में निवेश करने का निर्णय लिया है तो यह एक बहुत ही अच्छा निर्णय है। शेयर मार्किट में किसी भी उम्र में निवेश शुरू किया जा सकता है। मशहूर इन्वेस्टर वारेन बुफेट ने 13 वर्ष की उम्र से ही स्टॉक मार्किट में निवेश करना शुरू कर दिया था।
 
आज आप ये पोस्ट पूरी पढ़िए मैं आपको Step By Step बताऊंगा की शेयर मार्किट मैं इन्वेस्ट कैसे करें – Share Market Me Invest Kaise Kare.  
 
Share Market Me Invest Kaise Kare In Hindi - शेयर मार्किट मैं इन्वेस्ट कैसे करें?
 

शेयर मार्किट मैं इन्वेस्ट कैसे करें – Share Market Me Invest Kaise Kare

 
Stock Market पैसिव इनकम कमाने और Wealth Create करने का सबसे अच्छा तरीका है। शेयर मार्किट में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह अन्य किसी भी निवेश की तुलना में ज्यादा रिटर्न कमा कर देता है। इसमें निवेश की शुरुआत करने के लिये ज्यादा पैसों की भी जरुरत नहीं होती है।
 
शेयर मार्किट में Investment 5000 रुपये से भी शुरू किया जा सकता है। अगर आप पहली बार स्टॉक मार्किट में निवेश करने जा रहे है तो आपके मन कई प्रश्न होंगे। उन सभी प्रश्नो का जवाब में आपको दूंगा तो चलिये जानते है की How To Start Investing In Stock Market.
 

शेयर मार्किट में निवेश शुरुआत करने के लिये इन सभी चीज़ों की जरुरत होती है  

 
Saving Bank Account : शेयर मार्किट में शेयर खरीदने और बेचने का काम घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर सहायता से किया जाता है। इसलिये आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिये जिसमें इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिये ताकि आप पैसों का लेन – देन कर सकें। सेविंग बैंक अकाउंट को ट्रेडिंग अकाउंट के साथ लिंक किया जाता है। 

Select Stock Broker : Stock Market में सभी कंपनिया स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होती है और आप सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर खरीद या बेच नहीं सकते है इसके लिये आपको किसी स्टॉक ब्रोकर के पास ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट ओपन करवाना होता है। सभी स्टॉक ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज के मेंबर होते है। जब भी आप किसी शेयर को खरीदने के लिये आर्डर डालते है तो वह ब्रोकर के प्लेटफार्म से होता हुआ सीधे स्टॉक एक्सचेंज तक जाता है। और वहां से आपके शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है। 

Trading Account: ट्रेडिंग अकाउंट वह अकाउंट होता है जिससे हम Shares को Buy और Sell करते है यह अकाउंट स्टॉक ब्रोकर खोलता है। Trading Account को अपने Saving Bank Account के साथ लिंक करना होता है जिससे कि इसमें पैसे Add कर सके और शेयर्स को खरीद और बेच सके। 
 
Demat Account: जब भी हम स्टॉक मार्किट में Share को Buy करते है तो ख़रीदे हुये Shares को सुरक्षित रखने के लिए Demat Account जरूरी होता है डीमेट अकाउंट ब्रोकर को फॉर्म भरकर देने पर वह आपका Demate Account Open करवा देता है।  
 
Trading Account और Demat Account को किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास ओपन करवाया जा सकता है। इसके लिये पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ (कैंसिल चेक), बैंक स्टेटमेंट और 1 To 3 पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत होती है। 

एक बार ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट हो जाये तो ब्रोकर आपको आपके ट्रेडिंग अकाउंट की USER ID और Password देता है जिससे आप अपने अपने सेविंग बैंक अकाउंट से अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे ऐड करके शेयर खरीद बेच सकते है। 

ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट आपस में ही लिंक होते है आपको कुछ करने की जरुरत नहीं होती है। जब आप ट्रेडिंग अकाउंट की सहायता से शेयर खरीदते है तो वे ऑटोमैटिक डीमैट अकाउंट में चले जाते है और जब उन शेयर को बेचते है तो वे ऑटोमैटिक डीमैट अकाउंट से निकल जाते है।(Share Market Kaise Start Kare In Hindi) 
 
 

शेयर मार्किट में शेयर को कैसे खरीदे और बेचे ?

 
जब आप किसी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना Trading और Demat अकाउंट खोल लेते है, तो आपका ब्रोकर आपको स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए Trading Account का USER ID और PASSWORD देगा, और साथ ही ट्रेडिंग करने के लिये कुछ सॉफ्टवेयर भी देगा। 

जब आपको ट्रेडिंग अकाउंट की USER ID और PASSWORD मिल जाये तो आप ब्रोकर की वेबसाइट या ब्रोकर के द्वारा दिये गये सॉफ्टवेयर में LOG IN करके जिस किसी भी शेयर के शेयर खरीदना है खरीद सकते है। 

जैसे ही आप शेयर खरीदने का आर्डर लगायेंगे तो वह आर्डर सीधा स्टॉक एक्सचेंज के पास जाता है वहां से जिस प्राइस पर आप शेयर खरीदना चाहते है। अगर उस प्राइस पर कोई शेयर बेचने को तैयार बैठा हो तो आपका आर्डर पूरा हो जायेगा ओर ब्रोकर आपको कन्फर्मेशन दे देगा की आपका आर्डर पूरा हो चूका है और वो शेयर आपके डीमैट अकाउंट में चले जायेंगे।(Share Market Me Invest Kaise Kare In Hindi)
 

ज्यादा जानने के लिये  इसे भी पढ़े: 

       निष्कर्ष – How To Start Investing In Stock Market

उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताये और ब्लॉग पर विजिट करते रहिये। मैं स्टॉक मार्किट के बारे में और अधिक जानकारी लाता रहूँगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए क्या जरूरी है?

Ans. बाजार में पैसा लगाने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए

Q.2 शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के क्या फायदे हैं?

Ans. जब भी हम शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है आप कई गुना रुपए यहां से घुमा सकते हैं अपने कैपिटल पर

Q.3 शेयर कब खरीदे और कब बेचे?

Ans.  शेयर कब खरीदे और कब भेजे इसका बारे में ‘वारेन बुफेट’ बताते हैं कि जब मार्केट में बहुत ज्यादा डर हो तो वह हमें शेयर खरीदना चाहिए इसके विपरीत मार्केट में लालच हो तो शेयर   बेच देना चाहिए

Q.4 भारत में शेयर बाजार कहां है?

Ans. भारत में 23 से ज्यादा शेयर बाजार हैं लेकिन इनमें से प्रमुख एनएसई तथा बीएसई है यह दोनों स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में स्थित है


Spread the love

Leave a Comment