शेयर मार्केट के खुलने का समय – share market time in hindi : हेलो दोस्तों आज हम जाने वाले हैं कि शेयर मार्केट कितने बजे खुलता है तथा शेयर मार्केट में कितने बजे से हम ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं शेयर मार्केट खुलने का भी कुछ समय होता है तथा शेयर मार्केट एक साथ नहीं खुलता वह धीरे-धीरे ओपन होता है
इंडिया में 21 से ज्यादा शेयर मार्केट है जिनमें से प्रमुख BSE तथा NSE यह सभी एक्सचेंज एक ही समय पर खुलते हैं खुलते ही शेयर मार्केट में हलचल होनी चालू हो जाती है
चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को आपका स्वागत है sharemarketlive.co वेबसाइट पर

शेयर मार्केट के खुलने का समय – share market time in hindi
शेयर मार्केट के समय को तीन भागों में विभाजित किया है
- फ्री ओपनिंग सेशन
- नॉर्मल सेशन
- पोस्ट क्लोजिंग सेशन
चलिए इन समय को निम्न प्रकार से डिफाइन करते हैं जिसमें से पहला है
प्री- ओपनिंग सेशन – pre-opening session
ओपनिंग सेशन यह सेशन शेयर मार्केट में इशिता बनाए रखने के लिए रखा गया है जिसमें हम शेयर मार्केट के प्राइस को देखकर उन्हें खरीदने के लिए रख सकते हैं इस टाइम के अंदर हम केवल निफ़्टी फिफ्टी के शेयर ही कर सकते हैं
ओपनिंग सेशन को भी तीन भागों में बांटा गया है इनका कुछ ऐसा है कि
- 9:00 से 9:08 बजे तक
- 9:08 से 9:12 तक
- 9:12 से 9:15 तक
9:00 से 9:08 बजे तक –
इस समय को हम ऑर्डर एंट्री सेशन भी कहते हैं इस समय में हम आर्डर खरीद व बेच सकते हैं हम अपने आर्डर में किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकते हैं चाहे तो हम ऑर्डर को रद्द भी कर सकते हैं
9:07 से पहले हमें अपने ऑर्डर को एग्जीक्यूट कर लेना है नहीं करेंगे तो हमारा ऑर्डर निरस्त हो सकता है
9:08 से 9:12 तक –
9:08 से 9:12 तक प्री- ओपनिंग सेशन का दूसरा चरण होता है जिसे हम ऑर्डर मैचिंग सेशन कहते हैं इस समय हम अपने आर्डर में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते है केवल हम अपने आर्डर का मिलान कर सकते हैं
यदि आर्डर लिया है तो उसके प्राइस और मार्केट के प्राइस को मैच कर सकते हैं हम इसको देखते हुए उस ऑर्डर का लिमिट तय कर सकते हैं यदि आर्डर की कीमत शेयर मार्केट की कीमत से कम आता है तो ऑर्डर एग्जीक्यूट हो जाता है तो आपका आर्डर निष्पादित नहीं होता
9:12 से 9:15 तक –
9:12 से 9:15 तक के सेशन को व बफर सेशन कहते हैंइस साल के अंदर हम दोनों सेशन में हुए फेरबदल को मिलाकर देखते हैं कि उनमें कोई गलती तो नहीं हुई
इस सेशन को हम ट्रेडिंग को आसान बनाने के लिए उपयोग करते हैं हम अपने पूरे आर्डर को फिर से देखते हैं ताकि मार्केट खुलते ही हमसे कुछ गलती ना हो
नॉर्मल सेशन – normal session
यह सेशन 9:15 से 3:30 तक रहता है इस साल में कोई सेशन ब्रेक नहीं होता यह लगातार चलता रहता है ज्यादातर लोग इसी समय में ट्रेडिंग करते हैं तथा आर्डर को खरीदते हैं तथा बेचते हैं और प्रॉफिट कमाते हैं
पोस्ट क्लोजिंग सेशन – Post closing session
पोस्ट क्लोजिंग सेशन यह शेयर मार्केट के समय का तीसरा चरण है यह सेशन 3:40 से 4:00 बजे तक होता है इस हसन को आफ्टर मार्केट ऑर्डर यानी ए एम ओ भी कहते हैं
इस इस सेशन में हम अपने पोर्टफोलियो को संभालते हैं और जांच करते हैं कि कितने का हमें प्रॉफिट और लॉस हुआ है अगले दिन की रणनीति बनाते हैं ट्रेडिंग के लिए
इन्हें भी पढ़ें –
- स्विंग ट्रेडिंग क्या है ? – Swing Trading की शुरुआत कैसे करें , Swing Trading In Hindi
- Positional Trading क्या है – What Is Positional Trading In Hindi
- इन्वेंटरी क्या है ? – What is inventory in hindi
- Penny stock क्या होता है -Penny Stocks meaning in Hindi
- निवेश की शब्दावली – Investing Terminology In Hindi – 50 Words
निष्कर्ष – Share market time in hindi
दोस्तों आपके समझ में आ गया होगा कि शेयर मार्केट का समय कितना होता है अगर आपका किसी भी प्रकार से शेयर मार्केट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो प्लीज कमेंट में बताएं उसका हल जरूर से दिया जाएगा
आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आप इस जानकारी को अपने सहपाठियों के साथ या रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 शेयर मार्केट कितने बजे तक चलता है?
Ans. शेयर मार्केट 9:15 बजे खुलता है
Q.2 भारतीय शेयर बाजार खुलने का समय क्या है?
Ans. भारतीय शेयर बाजार का खुलने का समय 9:15 से 3:30 तक होता है
Q.3 भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?
Ans. भारत का नंबर वन शेयर बाजार मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को कहते हैं जो मुंबई में स्थित है इसकी स्थापना 1875 ईसवी में में की गई थी
Q.4 शेयर बाजार कब खुलता है और कब बंद होता है?
Ans. शेयर बाजार 9:15 बजे खुलता है 3:30 बजे बंद होता है