क्या SIP, one time investment से बेहतर होता है? – Hello everyone, हमारी इस website पर आपका हार्दिक स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम दो विषयों के बीच में तुलना करने वाले हैं। अर्थात हम SIP vs One time investment के मध्य अंतर जानने वाले हैं। इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि क्या SIP, एक बार के निवेश से बेहतर निवेश विकल्प होता है?
यदि आप इस विषय मे पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं।
आज हम इस के बारे मे पूरे विस्तार से चर्चा करने वाले है। यहाँ इस वेबसाइट पर आपको यथासंभव जानकारी मिल जाएगी। और हमें पूर्ण उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी जिज्ञासाएँ शांत होने वाली है।

क्या SIP, one time investment से बेहतर होता है?
Mutual fund के अंतर्गत दो भिन्न भिन्न तरीकों से निवेश किया जा सकता है :- एक तो SIP के माध्यम से तथा दूसरा एकमुश्त निवेश। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान अथवा SIP विस्तारित समय अवधि हेतु छोटी राशि का नियमित निवेश है। वहीं दूसरी तरफ, एकमुश्त निवेश के अंतर्गत निवेश करने वाले एक निश्चित समय हेतु एकमुश्त रकम को पार्क कर देता है।
अब सवाल यह उठ जाता है कि कौनसा तरीका बेहतर होता है निवेश करने के लिए? क्या SIP एक बार के निवेश से बेहतर निवेश विकल्प है अथवा यह दूसरा तरीका होता है? दोनों की तुलना बिल्कुल सेब तथा संतरे की तुलना करने जैसी ही होती है।
क्योंकि रास्ता तो भिन्न भिन्न हो सकता है परंतु उद्देश्य पूंजी निर्माण में मदद करना ही होता है। वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वे कैसे सहायता करते हैं, इस हेतु बेहतर तस्वीर प्राप्त करने के लिए चलिए हम अब इन दोनों पर चर्चा कर लेते हैं।
SIP क्या है ? – What is SIP
SIP निवेश करने का एक अनुशासित रूप होता है जहाँ पर निवेशक नियमित रूप के अंतराल पर एक निश्चित राशि अर्थात् मूल्य का निवेश करता है। यह छोटे तथा व्यक्तिगत निवेश करने वालों के खातिर एक बहुत ही उचित विकल्प होता है। हमारे द्वारा SIP के माध्यम से निवेश करने की विशेषताएं निम्न प्रकार होती हैं:-
- ये एक प्रकार से नियमित निवेश को चैनलाइज़ तथा प्रोत्साहित करता रहता है।
- इसे कम से कम पाँच सौ रुपये से शुरू किया जाता है।
- यह एक स्मार्ट वित्तीय नियोजन उपकरण होता है जो कि समय के साथ साथ कोष को बनाने में सहायता करता है।
- SIP रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का मुनाफा देता है।
- SIP के सक्रिय हो जाने के बाद एक चयनित तिथि पर खाते से कटौती स्वचालित रूप से की जाती है।
One time investment in mutual fund :-mutual fund में एकमुश्त निवेश
अगर निवेशक के पास मे निवेश करने हेतु एक बहुत ही बड़ा corpus होता है, तो निवेश करने वाले एकल लेन-देन के माध्यम से mutual fund के अंतर्गत पैसा लगा सकते होते है। one time investment (निवेश) की निम्न विशेषताएं होती हैं :-
- ये एक बहुत ही लंबी समयकाल के लिए निवेश करने वालों के लिए फायदेमंद है इस कारण निवेश क्षितिज को लंबा रखा जाना चाहिए।
- यह सिर्फ उन लोगों के लिए एक बहुत उचित विकल्प होता है जो कि उच्च प्रतिफल की प्रत्याशा हेतु जोखिम उठा सकते हैं।
- यह किसी वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता करता है।
- एकमुश्त निवेश राशि का एकल चेक जारी करने के पश्चात् निवेश किया जाता है।
SIP vs One time investment in mutual fund :- SIP vs mutual fund में एकमुश्त निवेश
SIP तथा one time investment in mutual fund मे अंतर जानने के लिए निम्न बिंदुओं पर ध्यान देते हैं :-
निवेश का तरीका :- investment method
SIP मे निवेश किशत के माध्यम से किया जाता है जबकि one time investment मे निवेश एकल निवेश होता है।
अवधि :- duration
SIP मे सभी किश्तों का निवेश एक ही समय हेतु नहीं किया जाता है।जबकि one time investment मे सारी अवधि हेतु पूरी राशि का निवेश किया जाता है।
आदर्श निवेशक :- Ideal Investor
SIP नौसिखियों के लिए अच्छा होता है। अर्थात् beginnerके लिए ये उचित है। परंतु one time investment शिक्षित निवेशकों हेतु सबसे उचित होता है, जिनको बाजारों की अच्छी समझ होती हैं।
Mutual fund के अंतर्गत निवेश शुरू करने हेतु कोई भी तरीका चुन सकता है। धन सृजन हेतु mutual fund में निवेश करने के दोनों आदर्श तरीके होते हैं। निवेशकों के एक विशेष वर्ग को लाभान्वित करने का प्रत्येक एक का अपना एक अलग अनूठा तरीका होता हैं।
SIP तथा one time investment मे निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें :-
Mutual fund बाजार के जोखिमों के अधीन होता हैं। कृपया निवेश से पहले योजना से संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें। तथा सिर्फ उतना ही निवेश करें जितनी आपकी क्षमता हो।
इन्हें भी पढ़ें
- Mutual fund क्या है ? | Mutual fund में निवेश कैसे करें – Mutual fund के फायदे और नुकसान
- हाइब्रिड म्यूचुअल फंड क्या हैं – What are Hybrid Mutual Fund 2023 in Hindi
- SIP क्या है ? – What Is Sip Meaning In hindi
- Lump Sum इन्वेस्टमेंट क्या है – Lump Sum Meaning In Hindi [2022]
निष्कर्ष :- क्या SIP, one time investment से बेहतर होता है?
आज के इस आर्टिकल में हमने SIP तथा one time investment के बारे में जाना तथा साथ में यह भी जाना की इन दोनों में से कौन सा investment बढ़िया है तथा दोनों अपनी अपनी जगह क्या फायदा देते हैं?
मुझे पूर्ण उम्मीद है कि इन सभी पॉइंट्स को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी आशंका दूर हो गयी होगी। यदि आपको इसके बारे मे और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। और हम भी इसकी जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे।
इस अर्टिकल मे किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मैं आपसे माफी चाहता हूँ।तथा शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करना ना भूले।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 क्या mutual fund मे one time investment संभव है?
Ans. हाँ, mutual fund मे one time investment मे निवेश किया जा सकता हैं।
Q.2 क्या SIP;one time investment से बेहतर होता हैं?
Ans. SIP उनके लिए होता है जो पहली बार या नए-नए निवेश कर रहे हैं परंतु जिनको experience होता है वह one time investment में निवेश कर सकते हैं।
Q.3 पढ़े लिखे और शिक्षित तथा mutual fund के जानकर लोगों को किसमें निवेश करना चाहिए?
Ans. पढ़े लिखे और शिक्षित तथा mutual fund के जानकर लोगों को one time investment मे निवेश करना चाहिए क्योंकि वे इसे अच्छी तरह से जाँच परख कर निवेश करते हैं।
Q.4 SIP मे क्या risk होता है?
Ans. SIP में हमारा निवेश कम हो सकने की संभावना बनी रहती है तथा बाजार के व्यवहार के आधार पर हम जितना निवेश करते हैं, उससे कम मूल्य के साथ ही ये समाप्त हो सकते हैं। हालांकि SIP में जोखिम Holding अवधि से संबंधित होता है तथा आमतौर पर holding अवधि जितनी लंबी होती है, जोखिम की संभावना उतनी ही कम होती है।
Q.5 SIP मे agent का comission कितना होता है?
Ans. Comission की फ्रंट लोडिंग अर्थात् कमीशन का एक बड़ा हिस्सा शुरूआत में ही देने का चलन केवल sistematic investment प्लान (SIP) के अंतर्गत होगा। इसमें फंड हाउस maximum 3 साल के लिए 1 प्रतिशत सालाना कमीशन advance में दे सकेंगे।