
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है – Sovereign Gold Bonds In Hindi
इसे भी पढ़े: बॉन्ड क्या होते है – What Is Bond In Hindi
Sovereign Gold Bonds Scheme के सम्बन्ध में ध्यान रखने वाली बातें –
- इस बॉन्ड को कोई भी भारतीय नागरिक, हिंदू अविभाजित परिवार, विश्वविधालय, ट्रस्ट, धर्मादा संस्थान खरीद सकते है।
- एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1 ग्राम सोना खरीद सकते है और अधिकतम 4 किलों सोना ख़रीदा जा सकता है। जबकि बड़े संस्थानों के लिए खरीदने की सीमा 20 किलो है।
- Gold Bond को गिरवी रख के Loan लिया जा सकता है। इसके अलावा निवेशक को सालाना 2.5% का ब्याज भी मिलता है यह ब्याज आपकी कुल इनकम में जोड़ा जाता है और इस पर आयकर भी देना होता है। लेकिन सोने की कीमत बढ़ने पर जो लाभ होता है उस पर कोई टैक्स नहीं देना होता है।
- इस स्कीम में गोल्ड बॉन्ड का Maturity Period (परिपक्व अवधि) 8 साल होती है। लेकिन आप इसे 5 साल बाद भी स्टॉक एक्सचेंज पर बेच सकते है। इस बांड को डीमैट या कागज़ के रूप में भी अपने पास रख सकते है।
- गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा जारी किये जाते है। Gold Bond की गारंटी भारत लेती है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कैसे करें – How to Invest in Sovereign Gold Bonds in hindi
इन्हें भी पढ़े :- read these too
- शेयर क्या है
- शेयर मार्किट क्या है
- स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है
- आईपीओ (IPO) में निवेश कैसे करें
- ट्रेडिंग क्या होती है कैसे करे
निष्कर्ष – सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है – Sovereign Gold Bonds In Hindi
हेलो दोस्तों अगर आपने सॉवरेन गोल्ड बांड क्या है यह पूरा पढ़ लिया तो आपके समझ में आ गया है कि सॉवरेन गोल्ड में कितना पोटेंशियल है जब आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको अच्छा खासा रिटर्न देखने को मिलता है और आप इस स्कीम के तहत काफी सोना खरीद सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं
आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यह पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ब्याज दर क्या है?
Ans.जब भी बांड को बेचते है तो मार्किट वैल्यू पर पैसे भी मिल जाते है इसके अलावा सरकार Sovereign Gold Bond Scheme पर सालाना 2.5% का ब्याज भी देती है। जो की एक Extra Income की तरह होता है।
Q.2 कौन सा गोल्ड बॉन्ड सबसे अच्छा है?
Ans. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सबसे अच्छा है?
Q.3 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ऑनलाइन कैसे खरीदें?
Ans. इन गोल्ड बांड्स को आप कमर्शियल बैंक, पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते है।
Q.4 गोल्ड कितने प्रकार के होता है?
Ans. गोल्ड तीन प्रकार के होते हैं
24 कैरेट
22 कैरेट
18 कैरेट
Q.5 शुद्ध सोना कितने कैरेट के होता है?
Ans. शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है
Q.6 शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है
Ans. एक तोला सोना 10 ग्राम का होता है?