Stock Exchange क्या है – स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करता है (What is Stock Exchange In Hindi)

Spread the love

5/5 - (1 vote)

Stock Exchange क्या है –  (What is Stock Exchange In Hindi) पसंद आयी होगी अगर अभी भी आपका कोई सवाल है स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करता है  , Sensex And Nifty Kya Hai: नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की निफ़्टी और सेंसेक्स क्या है निफ़्टी और सेंसेक्स की गणना कैसे होती है हम अक्सर न्यूज़ चैनल पर सुनते है की आज Nifty 100 Point ऊपर बढ़ गया आज Sensex 200 Point नीचे गिर गया क्या कभी आपने यह जानने की कोशिश की है कि निफ़्टी क्या है सेंसेक्स क्या है यह रोज़ाना न्यूज़ में क्यों रहते है 

निफ़्टी और सेंसेक्स क्या है यह जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की स्टॉक एक्सचेंज क्या है अगर आपको स्टॉक एक्सचेंज के बारे में नहीं पता है तो मेरी ये वाली पोस्ट स्टॉक एक्सचेंज क्या है पढ़ सकते है तो चलिए जानते है What is Sensex and Nifty in Hindi. (Sensex And Nifty Kya Hai) 

स्टॉक एक्सचेंज क्या है - What is Stock Exchange In Hindi
स्टॉक एक्सचेंज क्या है – What is Stock Exchange In Hindi

स्टॉक एक्सचेंज क्या है – What is Stock Exchange In Hindi

Stock Exchange वो जगह है जहां सभी कंपनिया लिस्टेड होती है स्टॉक एक्सचेंज किसी कंपनी और निवेशक के बीच में मध्यस्थ का काम करते है जब भी किसी कंपनी को शेयर बाजार से पैसा उठाना होता है तो वह कंपनी अपने आप को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करवा लेती है जिससे की लोग उस कंपनी में निवेश कर सके। 

जब कंपनी पहली बार अपने आप को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करवाती है तो इस प्रक्रीया को आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) कहते है। आईपीओ में निवेशक सीधे कंपनी से शेयर खरीदता है उसके बाद एक निवेशक किसी दूसरे निवेशक से शेयर खरीदता और बेचता है। स्टॉक एक्सचेंज में शेयर्स के अलावा बांड्स, डिबेंचर, म्युचअल फण्ड, डेरिवेटिव्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटी भी ट्रेड होती है 

कोई भी व्यक्ति सीधे स्टॉक एक्सचेंज से Share खरीद नहीं सकता है बल्कि ब्रोकर के पास अपना ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट ओपन करवाना होता है और उस ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट के जरिये शेयर को Buy और Sell करना होता है सभी ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज के मेंबर होते है 

स्टॉक एक्सचेंज का इतिहास – Stock Exchange History 

दुनिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज सन 1602 में Dutch East India Company द्वारा Netherland में स्थापित किया गया था जिसे आज Euronext Amsterdam Stock Exchange के नाम से जाना जाता है। 

पुराने समय में स्टॉक मार्किट में लेन देन सर्टिफिकेट के रूप में होता था लेकिन वर्तमान समय में इंटरनेट के उपयोग से इलेट्रॉनिक तरीके से शेयर्स को ख़रीदा और बेचा जाता है  

भारत में स्टॉक एक्सचेंज – Stock Exchange In India 

भारत में स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत 1875 में हुयी थी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे पहला और सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है जो वर्तमान में भी कार्यरत है 

इस समय भारत में कुल 23 स्टॉक एक्सचेंज है लेकिन उनमें से केवल 2 राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज है NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) बाकि 21 क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज है सेबी ने 15 क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज को अपने काम काज को बंद करने का आदेश दे दिया है भारत में भविष्य के अंदर केवल 2 Stock एक्सचेंज ही प्रमुख रहेंगे NSE और BSE.

NSE (National Stock Exchange): NSE भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है भारत में सबसे ज्यादा खरीदी या बिक्री NSE में होती है NSE की शुरुआत 1992 में हुयी थी NSE भारत का सबसे पहला स्टॉक एक्सचेंज था जिसने इलेट्रॉनिक तरीके से Share को Buy और Sell करना शुरू किया था 

NSE में लगभग 2000 कम्पनिया लिस्टेड है NSE का प्रमुख Index (सूचकांक) Nifty 50 है NSDL NSE के लिए Depository Service प्रोवाइड करती है

NSE के बारे में ज्यादा जानकारी NSE की वेबसाइट https://www.nseindia.com/ से प्राप्त कर सकते है। 

 

BSE (Bombay Stock Exchange): BSE भारत का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है BSE की शुरुआत 1875 में हुयी थी भारत में सर्वप्रथम Equity Derivatives ट्रेडिंग की शुरुआत  BSE ने की थी 

BSE में 5000 से भी ज्यादा कंपनिया लिस्टेड है BSE का प्रमुख Index (सूचकांक) Sensex 30 है CDSL BSE के लिए Depository Service प्रोवाइड करती है  

BSE के बारे में ज्यादा जानकारी BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com/ से प्राप्त कर सकते है। 

MCX (Multi Commodity Exchange): MCX एक कमोडिटी एक्सचेंज है MCX में मुख्य रूप से Bullion में ही ट्रेड होता है जिसका अर्थ है की इसमें केवल कमोडिटी जैसे: Gold, Silver, Crudeoil, Zinc etc ट्रेड होती है। 

MCX के बारे में ज्यादा जानकारी MCX की वेबसाइट https://www.mcxindia.com/ से प्राप्त कर सकते है। 

NCDEX (National Commodity and Derivatives Exchange): NCDEX भी एक कमोडिटी एक्सचेंज है लेकिन इसमें केवल Agriculture Commodity ही ट्रेड की जाती है जैसे: चना, दाल, जीरा, सोया बीन etc ट्रेड होती है। 

NCDEX के बारे में ज्यादा जानकारी NCDEX की वेबसाइट https://www.ncdex.com/ से प्राप्त कर सकते है। 

स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करता है – Stock Exchange Work 

जब भी कोई Buyer या Seller ट्रेड प्लेस करते है तो वह ट्रेड सीधा ब्रोकर से होता स्टॉक एक्सचेंज के सर्वर तक जाता है स्टॉक एक्सचेंज एक ट्रेडिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है जो ऑर्डर पर काम करने वाला आटोमेटिक मैचिंग सिस्टम है इस सिस्टम में जो भी व्यक्ति या कंपनी ट्रेड प्लेस कर रहा है उसकी पहचान जाहिर नहीं होती है। 

किसी भी समय बाजार में एक शेयर को खरीदने या बेचने के लिए बहुत सारे लोग उपस्थित होते है ऐसे में जिस व्यक्ति ने पहले आर्डर प्लेस किया है उसका आर्डर पहले ख़रीदा या बेचा जायेगा लेकिन अगर कोई निवेशक पहले आर्डर की तुलना में कम कीमत डालता है तो उसके आर्डर को पहली Priority दी जाएगी  

जब भी कोई निवेशक किसी शेयर कोई खरीदने या बेचने की इच्छा जाहिर करता है और अपने आर्डर को लगा देता है तो स्टॉक एक्सचेंज का ट्रेडिंग सिस्टम अपने आप खरीदने वाले और बेचने वाले को मिलवाकर आर्डर को कम्पलीट कर देता है 

मार्किट में शेयर की कीमत ऊपर जाएगी या नीचे यह बात इससे निर्धारित होती है की मार्किट में बेचने वाले ज्यादा है या खरीदने वाले ज्यादा है अगर खरीदने वाले ज्यादा है तो शेयर ऊपर जायेगा और अगर बेचने वाले ज्यादा है तो शेयर नीचे जायेगा। 

स्टॉक मार्किट मैं कोई  शेयर खरीदने पर हाथो हाथ डीमैट अकाउंट में नहीं आता है क्योंकि भारतीय स्टॉक एक्सचेंज टी+2 रोलिंग सेटलमेंट का उपयोग करते है जिसका अर्थ है की आज ख़रीदा हुआ शेयर तीसरे दिन डीमैट अकाउंट में आयेगा।  

इन्हें भी पढ़ें : 

         निष्कर्ष – Stock Exchange क्या है | Stock Exchange In Hindi

उम्मीद करता हु आपको मेरी पोस्ट Stock Exchange क्या है – स्टॉक  एक्सचेंज क्या होता है (What is Stock Exchange In Hindi) पसंद आयी होगी अगर अभी भी आपका कोई सवाल है Stock Exchange Kya Hai Yah Kaise Kaam Karta Hai से जुड़ा हुआ तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 स्टॉक एक्सचेंज से आप क्या समझते हैं?

Ans. Stock Exchange वो जगह है जहां सभी कंपनिया लिस्टेड होती है स्टॉक एक्सचेंज किसी कंपनी और निवेशक के बीच में मध्यस्थ का काम करते है जब भी किसी कंपनी को शेयर बाजार से पैसा उठाना होता है तो वह कंपनी अपने आप को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करवा लेती है जिससे की लोग उस कंपनी में निवेश कर सके।  

Q.2 भारत में कुल कितने शेयर बाजार?

Ans. भारत में सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 23 शेयर बाजार जिसमें से प्रमुख NSE तथा BSE है और शेष रीजनल शेयर बाजार है 

Q.3 शेयर मार्केट का किंग कौन है?

Ans. शेयर मार्केट का किंग राकेश झुनझुनवाला को बोलते हैं फोर्ब्स के अनुसार राकेश झुनझुनवाला का नेटवर्क $5 अरब  है तथा  भारत के 36 में सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है

Q.4 भारत का सबसे बड़ा बाजार कौन सा है?

Ans. BSE (Bombay Stock Exchange) भारत का सबसे बड़ा बाजार है

Q.5 NSE का मतलब क्या है?

Ans. NSE का मतलब – National Stock Exchange है NSE की शुरुआत 1992 में हुयी थी NSE भारत का सबसे पहला स्टॉक एक्सचेंज था जिसने इलेट्रॉनिक तरीके से Share को Buy और Sell करना शुरू किया था 


Spread the love

Leave a Comment