स्टॉक मार्किट सर्किट क्या है – What Is Circuit In Stock Market in hindi

Spread the love

5/5 - (2 votes)
What Is Circuit In Stock Market, स्टॉक मार्किट सर्किट क्या है ,जब भी शेयर बाजार में भारी उतार – चढ़ाव होता है तो सर्किट लग जाता है। इसे Circuit Filter (सर्किट फ़िल्टर) भी कहते है। आज मैं आपको बताऊंगा की स्टॉक मार्किट में सर्किट क्या होता है और सर्किट क्यों लगते है। 
 
स्टॉक मार्किट सर्किट क्या है - What Is Circuit In Stock Market

स्टॉक मार्किट सर्किट क्या है (Circuit In Stock Market) 

 शेयर मार्किट बहुत ज्यादा वोलेटाइल है और इसमें उतार – चढ़ाव होता रहता है इस उतार – चढ़ाव से निवेशकों को बचाने के लिये लोअर सर्किट और अपर सर्किट की व्यस्था शुरू की गई है। 
 
लोअर सर्किट या अपर सर्किट लगने पर किसी एक स्टॉक या पुरे शेयर मार्किट में ट्रेडिंग को कुछ देर के लिए बंद कर दिया जाता है। जिससे की उस शेयर या पूरे शेयर मार्किट में ट्रेडिंग नहीं होती है और मार्किट की वोलैटिलिटी को कम होने का समय मिल जाता है। 
 
मार्किट की वोलैटिलिटी को कम करने और निवेशकों को भारी उतार – चढ़ाव से बचाने के लिए सर्किट लगाये जाते है। सर्किट 2% से लेकर 20% की रेंज में होते है। 
 

शेयर बाजार में दो तरह के सर्किट होते है – There are two type Of circuit  in  the stock market

  • लोअर सर्किट (Lower Circuit)
  • अपर सर्किट (Upper Circuit)
 

लोअर सर्किट और अपर सर्किट क्या है – What Is Lower And Upper Circuit In Stock Market

लोअर सर्किट क्या है (What Is Lower Circuit): जब शेयर मार्किट में किसी कारण बहुत तेज़ी से गिरावट होनी शुरू हो जाये तो एक लिमिट तक मार्किट गिरने के बाद किसी एक शेयर या पुरे शेयर मार्किट में शेयर्स की खरीदी – बिक्री को बंद कर दिया जाता है जिसे लोअर सर्किट लगना कहते है। 
 
लोअर सर्किट 20%, 15%, 10%, 5%, 2%, की रेंज पर लगते है यह अलग – अलग स्टॉक पर अलग – अलग हो सकते है। 
 
उदाहरण के लिए जब बेचने वालों की संख्या खरीदने वालों से ज्यादा होती है तब लोअर सर्किट लगता है।अगर कल कोई शेयर 100 रुपये पर बंद हुआ तो आज पूरा दिन वह 80 रुपये के नीचे नहीं जा सकता है यदि वह शेयर 80 रुपये तक गिर जाता है तो उस शेयर में Lower Circuit लग जाता है और ट्रेडिंग रोक दी जाती है।
 
अपर सर्किट क्या है (What Is Upper Circuit): जब शेयर मार्किट में किसी कारण बहुत तेज़ी से बढ़ना शुरू हो जाये तो एक लिमिट तक मार्किट बढ़ने के बाद किसी एक शेयर या पुरे शेयर मार्किट में शेयर्स की खरीदी – बिक्री को बंद कर दिया जाता है जिसे अपर सर्किट लगना कहते है। अपर सर्किट भी 20%, 15%, 10%, 5%, 2%, की रेंज पर लगते है यह अलग – अलग स्टॉक पर अलग – अलग हो सकते है। 
 
उदाहरण के लिए जब खरीदने वालो की संख्या बेचने वालों से ज्यादा हो जाती है तब अपर सर्किट लगता है। अगर कल कोई शेयर 100 रुपये पर बंद हुआ तो आज पूरा दिन वह 120 रुपये के ऊपर नहीं जा सकता है यदि वह शेयर 120 रुपये तक पहुँच जाता है तो उस शेयर में Upper Circuit लग जाता है और ट्रेडिंग रोक दी जाती है।
 

सर्किट कैसे लगता है – how does the circuit feel in hindi 

भारतीय शेयर बाजार में सर्किट दो तरह से लगता है पहला सर्किट किसी एक शेयर को उतार चढ़ाव से बचाने के लिए लगाया जाता है और दूसरा जो की पुरे शेयर बाजार को भारी उतार – चढ़ाव से बचाने के लिए लगाया जाता है। 
 
यदि निफ़्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट या बढ़ोतरी हो जाए तो पुरे मार्किट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाता है।
 
जब कोई एक शेयर या शेयर बाजार के इंडेक्स (निफ़्टी और सेंसेक्स) 1 बजे से पहले 10% ऊपर या नीचे चला जाता है तो सर्किट लग जाता है और 45 मिनिट के लिए ट्रेडिंग रोक दी जाती है उसके बाद फिर से ट्रेडिंग शुरू कर दी जाती है। 
 
उसके बाद भी अगर मार्किट में उतार – चढ़ाव खत्म नहीं होता है तो ठीक इसी तरह 15 % और 20 % के भी लोअर और अपर सर्किट लगते है।

किसी भी शेयर की Circuit Limit पता करने के लिए NSE की वेबसाइट पर जा सकते है। 
 

यह भी पढ़े:

       निष्कर्ष – स्टॉक मार्किट सर्किट क्या है (Circuit In Stock Market) 

आशा करता हु आपको यह आर्टिकल स्टॉक मार्किट सर्किट क्या है – What Is Circuit In Stock Market समझ आया होगा। अगर अभी भी आपका कोई सवाल है Circuit Limit In Stock Market से रिलेटेड तो कमेंट करके पूछ सकते है।
 
 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) – 

Q.1 क्या है लोअर सर्किट?

Ans. जब शेयर मार्किट में किसी कारण बहुत तेज़ी से गिरावट होनी शुरू हो जाये तो एक लिमिट तक मार्किट गिरने के बाद किसी एक शेयर या पुरे शेयर मार्किट में शेयर्स की खरीदी – बिक्री को बंद कर दिया जाता है जिसे लोअर सर्किट लगना कहते है। 

Q.2 शेयर मार्केट सप्ताह में कितने दिन काम करता है?

Ans. शेयर मार्केट सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है तथा 1 दिन  सुबह में 9:15 से शाम 3:30 तक खुला रहता है | 

Q.3 भारत में कुल कितने शेयर बाजार है?

Ans.  भारत में कुल 21  स्टॉक एक्सचेंज है जिनमें से दो मुख्य है बीएससी (  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ) एंड एनएससी ( नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ) 

Q.4 एक लॉट में कितने शेयर होते है?

Ans.  शेयर की संख्या को एक लोट साइज कहते हैं  TCS के एक लॉट  में 125 शेयर होते हैं जिन्हें हम कितने भी खरीद सकते हैं

Q.5 क्यों घटता-बढ़ता है शेयर का मूल्य?

Ans. शेयरों के घटने बढ़ने का दो मुख्य कारण है – एक मुख्य कारण है सप्लाई एंड डिमांड अगर हम  शेयर को ज्यादा मात्रा में खरीदे और शेयर उपलब्ध ना हो तो शेयर की कीमत बढ़ जाएगी इसके विपरीत अगर कई मात्रा में शेयर की संख्या हो तो शेयर का प्राइस कम हो जाएगा
–  दूसरा मुख्य कारण है कंपनी का मुनाफा और घटा अगर कंपनी मुनाफे में चल रही है तो शेयर की कीमत बढ़ेगी तथा अगर कंपनी घाटे में चल रही है तो  शेयर की कीमत घटेगी 


Spread the love

Leave a Comment