शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए – Why You Should Invest In Stock Market ,शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए इन नियमो को Follow करिये,Stock Market से सम्बंधित लेख जरूर पढ़े –
शेयर बाजार में पैसा निवेश करना क्यों जरूरी है?: Why Invest In Stock Is Important In Hindi
विकसित देशों के अंदर उनकी आबादी का 50% से भी ज्यादा लोग Stock Market में निवेश जरूर करते है चाहे वह निवेश Mutual Fund के जरिये ही क्यों न हो। लेकिन भारत में 3 – 4% लोग ही शेयर बाजार में निवेश करते है भारतीय घरो में शेयर बाजार की छवि ज्यादा अच्छी नहीं है माता – पिता अपने बच्चो को शेयर बाजार से दूर रखना पसंद करते है और Saving Bank Account, Fixed Deposit या जमीन खरीदकर उसमे अपना पैसा निवेश करते है।
Saving Account और Fixed Deposit में जमा कराया हुआ पैसा लम्बे समय में नुकसान ही देता है क्योंकि महंगाई दर Fixed Deposit पर मिले लाभ से ज्यादा तेज़ी से बढ़ती है उदाहरण के लिए आज से 20 साल पहले चीनी 7 – 10 रुपये किलो आती थी और आज चीनी 40 रुपये किलो आती है और समय के हिसाब से हर घर में चीनी की खपत भी बढ़ी है जिस वजह से 20 साल पहले किसी घर में 10 रुपये 1 किलो चीनी पर खर्च होते थे तो आज 2 किलो चीनी पर 80 रुपये महीने के चीनी पर खर्च होते है 20 वर्षो में 8 गुना खर्चा बढ़ गया इसी को ही महंगाई दर कहते है।
क्या 20 वर्षो में आपकी कमाई 8 गुना बढ़ी जवाब है नहीं। क्या 20 वर्षो में FD में रखा हुआ पैसा 8 गुना हो जाता जवाब है नहीं। इसलिए ये बात प्रूव हो जाती है की फिक्स्ड डिपाजिट से कमाया हुआ पैसा महंगाई के सामने नहीं टिकता है इसलिए स्टॉक मार्किट में निवेश करना सभी के लिए जरूरी हो जाता है।
SUMMARY: Why You Should Invest In Stock Market In Hindi
Share Market में निवेश करना अन्य किसी भी निवेश की तुलना में ज्यादा फायदेमंद है इसलिए शेयर मार्किट में सभी को निवेश जरूर करना चाहिए स्टॉक मार्किट में निवेश करने पर शायद लॉस हो सकता है लेकिन बैंक अकाउंट और फिक्स्ड डिपाजिट में किये गए निवेश की वजह से लोस्स होना पक्का तय है।
शेयर मार्किट में आँख बंद करके निवेश किया जाये तो वहां पर भी लोस्स होना तय है लेकिन सोच समझकर निवेश किया जाये तो बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है Share Market और Mutual Fund ही एक मात्र ऐसा निवेश है जो महंगाई को पछाड़ सकता है और Wealth Create कर सकता है स्टॉक मार्किट वोलेटाइल (उतार -चढ़ाव) भरा है लेकिन Risky नहीं है।
स्टॉक मार्किट में उतार चढ़ाव होते रहते है क्योंकि उतार-चढ़ाव स्टॉक मार्किट का व्यवहार है लेकिन लंबे समय के लिए शेयर मार्किट में निवेश किया जाये तो नुकसान होना लगभग नामुमकिन है क्योंकि दुनिया के किसी भी देश का स्टॉक मार्किट हो वह लम्बे समय में आगे ही बढ़ता है
उदाहरण के लिए सन 1991 में सेंसेक्स 5000 Points पर था और आज सन 2020 में सेंसेक्स 35000 पर है स्टॉक मार्किट में आये तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी पिछले 30 साल में Sensex 7 गुना बढ़ा है यानि 1991 में Sensex में अगर 1 लाख रुपये निवेश किये गये होते तो आज वह 7 लाख रुपये से भी ज्यादा होते।
इसके अलावा कंपनी बोनस शेयर, लाभांश जारी करती है और स्टॉक स्पलिट करती जिसकी वजह से भी इन्वेस्टर को लाभ होता है।
जैसे: अगर किसी ने आज से 35 साल पहले Wipro में 10000 रुपये का निवेश किया होता तो आज वह निवेश 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया होता इसकी मुख्य वजह डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर थी
शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए इन नियमो को Follow करिये।
- लंबे समय के लिए निवेश करे।
- अच्छे क्वालिटी शेयर में निवेश करे।
- सही दाम पर ख़रीदे।
- लालच या डर में आकर शेयर को ख़रीदे या बेचे नहीं।
Stock Market से सम्बंधित लेख जरूर पढ़े: (Why To Start Investing In Share Market)
- Share Market Full Guide In Hindi
- Share Market Dictionary – 50 Words
- Trading Terminology In Hindi – 50 Words
- Investing Terminology – 50 Words
- Share Market Se Paise Kaise Kamaye
- Stock Market Trading Kya Hai
- What Is Technical Analysis
- What is Sensex and Nifty
दोस्तों शेयर बाजार में निवेश क्यों करना चाहिए – Why You Should Invest In Stock Market In India जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर साझा करें।