Stock Market Sector क्या होता है ,Stock Market Sector 2023 In Hindi ,What Is Stock Market Sector In Hindi – दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हो तो आप को समझना होगा कि की शेयर मार्केट में कितने सेक्टर होते हैं और उन सेक्टरों में कौन से सेक्टर सबसे बढ़िया होता है और हम उन सेक्टर में कैसे निवेश कर सकते हैं |
इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए आप एकदम सही वेबसाइट पर आए हैं sharemarketlive.co पर | यहां पर आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे शेयर मार्केट में सेक्टर कितने हैं यह समझने के लिए आपको यह पूरा आर्टिकल बारीकी से पढ़ना होगा |
चलिए शुरू करते हैं इस आर्टिकल को , आपका स्वागत है sharemarketlive.co वेबसाइट पर

स्टॉक मार्किट सेक्टर क्या होता है – Stock Market Sector kya hai
जैसा की आप जानते है की शेयर मार्किट एक ऐसा व्यापार है जहाँ पर दूसरे व्यापारों की खरीदी बिक्री होती है। यह व्यापार स्टॉक एक्सचेंज की सहायता से किया जाता है। किसी भी स्टॉक एक्सचेंज पर हज़ारों कंपनिया लिस्टेड होती है और इन हज़ारों कंपनियों में जो कंपनी एक जैसा व्यापार करती है उनका एक अलग ग्रुप बना दिया जाता है जिसे सेक्टर (Sector) कहते है।
जैसे: फार्मा सेक्टर में दवाईयां बंनाने वाली कंपनिया, IT सेक्टर में टेक्नोलॉजी से जुडी हुई कंपनिया, Cement सेक्टर में सीमेंट बनाने वाली कंपनिया इत्यादि।
सभी Sector के Sub – Sector भी होते है जैसे गाड़ी बनाने वाली कंपनी Auto Sector में आती है। Auto Sector में भी दो Sub Sector होते है 2 Wheeler Auto Mobile Company और 4 Wheeler Auto Mobile Company होती है।
इन सब सेक्टर के भी Sub Sector होते है जैसे गाड़ी बनाने के लिए पार्ट्स (Parts) बनाने वाली कंपनी को Auto Ancillary कंपनी कहते है।
जैसे: Maruti Suzuki एक 4 व्हीलर कार बनाने वाली कंपनी है और Hero Motocorp एक 2 व्हीलर बाइक बनाने कंपनी है और ये दोनों Auto Sector के अंदर आती है। Mothersun Sumi गाड़ियों के लिए पार्ट्स बनाती है इसलिए वह इनके सब सेक्टर में आएगी।
Stock Market Sector List
1. Automobile – सभी तरह की 2 Wheeler, 4 Wheeler और Heavy Vehicle बनाने वाली कंपनिया ऑटो सेक्टर में आती है।
2. Banking & Financial Services – Banks, NBFC, Insurance और फाइनेंस के क्षेत्र में सेवा देने वाली सभी कंपनिया इस सेक्टर में आती है।
3. Cement & Construction – सीमेंट बनाने वाली और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनिया इस सेक्टर में शामिल होती है।
4. Chemicals – सभी तरह की केमिकल और शराब बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है,
5. Consumer Durable – लम्बे समय तक घर और किचन में इस्तेमाल होने वाली चीज़े जैसे: टीवी, फ्रिज, AC, पंखा, कुकर आदि को बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है।
6. Consumer Non-durable – एक बार उपयोग में ली जाने वाली वस्तु जैसे: साबुन, क्रीम, पाउडर, टूथपेस्ट आदि को बनाने कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है।
7. Engineering & Capital Goods – इस सेक्टर में engineering इंडस्ट्रीज से सम्बंधित कंपनी जैसे – tools, मोटर्स और सभी तरह की औजार या छोटी बड़ी मशीन बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है,
8. Food & Beverages – सभी तरह खाने और पिने वाली प्रोडक्ट्स को बनाने वाले कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
9. Information Technology – सभी तरह की कंप्यूटर और मोबाइल सॉफ्टवेर और इनफार्मेशन technology से सम्बंधित प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
10. Manufacturing – सभी तरह की manufacturing कंपनी जैसे – कास्टिंग और फोर्जिंग, और अन्य मेटल और धातु process से सम्बंधित कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
11. Media & Entertainment – इस सेक्टर में TV, सिनेमा, PRINT MEDIA और ऑनलाइन मीडिया से सम्बंधित कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
12. Metals & Mining – मेटेल और MINING जैसे – स्टील और कोयला प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
13. Oil & Gas – आयल और गैस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है,
14. Pharmaceuticals – सभी तरह की दवा बनाने वाली कंपनी को PHARMA सेक्टर में रखा जाता है,
15. Retail & Real Estate – सभी तरह Retail & Real Estate जैसे – ट्रेडिंग और कंस्ट्रक्शन से सम्बंधित कम्पनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
16. Telecommunication – सभी तरह की टेलिकॉम कंपनी और मोबाइल ऑपरेटर को इस सेक्टर में रखा जाता है |
17. Utilities – सभी तरह की पॉवर और इलेक्ट्रिक उत्पादन करने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
2. Banking & Financial Services – Banks, NBFC, Insurance और फाइनेंस के क्षेत्र में सेवा देने वाली सभी कंपनिया इस सेक्टर में आती है।
3. Cement & Construction – सीमेंट बनाने वाली और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनिया इस सेक्टर में शामिल होती है।
4. Chemicals – सभी तरह की केमिकल और शराब बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है,
5. Consumer Durable – लम्बे समय तक घर और किचन में इस्तेमाल होने वाली चीज़े जैसे: टीवी, फ्रिज, AC, पंखा, कुकर आदि को बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है।
6. Consumer Non-durable – एक बार उपयोग में ली जाने वाली वस्तु जैसे: साबुन, क्रीम, पाउडर, टूथपेस्ट आदि को बनाने कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है।
7. Engineering & Capital Goods – इस सेक्टर में engineering इंडस्ट्रीज से सम्बंधित कंपनी जैसे – tools, मोटर्स और सभी तरह की औजार या छोटी बड़ी मशीन बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है,
8. Food & Beverages – सभी तरह खाने और पिने वाली प्रोडक्ट्स को बनाने वाले कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
9. Information Technology – सभी तरह की कंप्यूटर और मोबाइल सॉफ्टवेर और इनफार्मेशन technology से सम्बंधित प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
10. Manufacturing – सभी तरह की manufacturing कंपनी जैसे – कास्टिंग और फोर्जिंग, और अन्य मेटल और धातु process से सम्बंधित कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
11. Media & Entertainment – इस सेक्टर में TV, सिनेमा, PRINT MEDIA और ऑनलाइन मीडिया से सम्बंधित कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
12. Metals & Mining – मेटेल और MINING जैसे – स्टील और कोयला प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
13. Oil & Gas – आयल और गैस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है,
14. Pharmaceuticals – सभी तरह की दवा बनाने वाली कंपनी को PHARMA सेक्टर में रखा जाता है,
15. Retail & Real Estate – सभी तरह Retail & Real Estate जैसे – ट्रेडिंग और कंस्ट्रक्शन से सम्बंधित कम्पनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
16. Telecommunication – सभी तरह की टेलिकॉम कंपनी और मोबाइल ऑपरेटर को इस सेक्टर में रखा जाता है |
17. Utilities – सभी तरह की पॉवर और इलेक्ट्रिक उत्पादन करने वाली कंपनी को इस सेक्टर में रखा जाता है |
Stock Market Sector की सभी कंपनियों की लिस्ट Money Control और NSE की वेबसाइट पर देख सकते है।
Read Also
- शेयर मार्किट की शब्दावली – 50 Words
- ट्रेडिंग की शब्दावली – 50 Words
- इन्वेस्टिंग की शब्दावली – 50 Words
- ट्रेडिंग इंडिकेटर क्या होता है – ट्रेडिंग इंडीकेटर्स के प्रकार ,फायदे व सीमाएं
- बोनस शेयर क्या है – अर्थ ,महत्व, फायदे
- ट्रेडिंग में सर्किट ब्रेकर क्या है – Circuit Breaker In hindi
- Stock Market Sector क्या होता है – Stock Market Sector kya hai In Hindi
- शेयर मार्केट के खुलने का समय – share market time in hindi
- Forex Trading Kya Hai in Hindi – फॉरेक्स ट्रेडिंग क्या है ? फॉरेक्स ट्रेडिंग कैसे करे
निष्कर्ष – स्टॉक मार्किट सेक्टर क्या होता है – Stock Market Sector 2023 In Hindi
आशा करता हु आपको समझ आया होगा की स्टॉक मार्किट सेक्टर क्या होता है – Stock Market Sector In Hindi अगर अभी भी आपका कोई सवाल है Stock Market Meaning In Hindi से रिलेटेड तो कमेंट करके पूछ सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 शेयर बाजार में कितने सेक्टर मौजूद हैं?
Ans. शेयर मार्केट में बहुत सारे सेक्टर मौजूद है जिनमें से मुख्य कुछ ही है जो अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं अगर आपको जानना है सेक्टर को तो आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं जो ऊपर दिया गया है
Q.2 निवेश करने के लिए सबसे अच्छा सेक्टर कौन सा है?
Ans. निवेश करने के लिए सबसे अच्छा सेक्टर हम स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते क्योंकि जो अभी कम प्रदर्शन कर रहा है वह भविष्य में अच्छा परफॉर्म कर सकता है हमें भविष्य को देखते हुए उस सेक्टर में निवेश करना चाहिए