टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड क्या होता है – Tax saving mutual fund in hindi 2023 | टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड के फायदे

Spread the love

5/5 - (1 vote)

टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड क्या होता है , Tax saving mutual fund in hindi – Hello everyone, आप सभी का हमारे इस वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि टैक्स सेविंग फंड क्या होता है? तथा इस टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड के अपने क्या-क्या फायदे होते हैं? तथा यह म्यूच्यूअल फंड कितने प्रकार का होता है? इत्यादि के बारे में हम आज इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं।

आपको टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड के बारे में कुछ जानकारी तो होगी और यदि आप इस विषय मे पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं। 

आज हम इस के बारे मे पूरे विस्तार से चर्चा करने वाले है। यहाँ इस वेबसाइट पर आपको यथासंभव जानकारी मिल जाएगी। और हमें पूर्ण उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी जिज्ञासाएँ शांत होने वाली है।

टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड क्या होता है - Tax saving mutual fund in hindi
टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड क्या होता है – Tax saving mutual fund in hindi

Table of Contents

टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड क्या होता है ? – Tax saving mutual fund kya hai in hindi 

Tax saving mutual fund जैसे की ELSS किसी भी प्रकार के अन्य mutual fund स्कीम के समान ही होता हैं, जिसके अंतर्गत tax बचाने का एक प्रकार से अतिरिक्त लाभ होता है। यह फंड निवेशकों (व्यक्तिगत तथा HUF)  को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C  के तहत कर को बचाने में सहायता करते हैं।

ELLS में निवेश करने के पश्चात् डेढ़ लाख रुपये तक की कर की कटौती का मुनाफा प्राप्त होता है।

Tax saving mutual fund आमतौर पर ग्रोथ ओरिएंटेड इक्विटी  Market के अंतर्गत ही निवेश करते हैं। यह निवेशकों को संभावित एक बहुत ही अच्छा रिटर्न अर्जित करने एवं एक लम्बे समय के धन बनाने में सहायता करता है।

टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड कैसे कार्य करता है ? – How Tax Saving Mutual Funds Work in hindi

Tax saving mutual fund के अंतर्गत पहले अलग अलग निवेशकों से पैसा इकट्ठा करते हैं एवं बाद मे इसे मुख्य रूप से इक्विटी market के अंतर्गत निवेश करते हैं। ELLS जैसे टैक्स saving mutual fund में तीन साल की लॉक-इन अवधि होती है, जब तक कि हम अपना किया हुआ निवेश वापस नहीं ले सकते है। जब हम SIP मार्ग के माध्यम से mutual fund के अंतर्गत निवेश करना select करते हैं, तो हर एक किश्त हेतु लॉक-इन अवधि तीन वर्ष होती है। 

उदाहरण हेतु अगर हम 1 September 2020 को पहली SIP किस्त तथा 1 October 2020 को दूसरी किस्त बनाते हैं, तो पहली किस्त 1 September 2023 तक लॉकेड रहेगी तथा दूसरी  किस्त 1 October 2023 तक लॉकेड रहेगी।.

अपनी म्युचुअल फंड इकाइयों को भुनाते समय, हम सिर्फ उन इकाइयों को भुना सकते हैं जिन्होंने लॉक-इन अवधि पूरी कर ली होती है। इन्हें मौजूदा  नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) पर भुनाया जा सकता है ।

 

टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड के प्रकार :- Types of Tax Saving Mutual Funds in hindi 

टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड दो प्रकार का होता है अर्थात इसे दो भागों में विभक्त किया जा सकता है:-

  1.  लाभांश विकल्प, 
  2. विकास विकल्प।

 

1. लाभांश विकल्प :- dividend option

ये हमें वितरण योग्य अधिशेष होने पर फंड हाउस के द्वारा घोषित समयावधि पर लाभांश से लाभ उठाने में सक्षम बना सकता है । लाभांश बिना किसी लॉक-इन के आयकर स्लैब पर निवेशकों के लिए कर योग्य होगा एवं mutual fund का भुगतान/पुनः निवेश करने से पहले ही लागू कर दरों के उपर स्रोत पर से कर घटाएगा।

हालांकि, निवेशक अपनी वार्षिक रिटर्न दाखिल करते वक्त स्रोत पर काटे गए करों के टैक्स क्रेडिट का दावा कर सकने मे सक्षम होतेहैं। इसलिए, इसे अपनी पसंद के अनुसार ही कभी भी वापस ले लिया जा सकता है यानी फंड में पुनर्निवेश किया जा सकता है।

2. विकास विकल्प :- development options

विकास विकल्प हमे लाभांश लाभ प्रदान नहीं करवा पाता है, परंतु यह दीर्घकालिक पूंजी प्रशंसा उत्पन्न कर सकता है। इन्हें लॉक-इन अवधि के पूरी होने पर ही भुनाया जा सकता है।

टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड के फायदे :- Benefits of Tax Saving Mutual Funds in hindi 

  • आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड जैसे कि कर-बचत mutual fund में निवेश प्रति वर्ष डेढ़ लाख तक कर कटौती के लिए अर्हता प्राप्त करना होता है।
  • ये फंड सभी 80 सी निवेशों में सबसे कम लॉक-इन अवधि में से एक है।
  • हम व्यवस्थित निवेश योजना अर्थात् (यानी साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक) अथवा एक बार में एकमुश्त राशि के माध्यम से कर-बचत म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
  • इन फंडों में निवेश करने से संभावित रूप से लंबी बड़ी समय अंतराल में उचित रिटर्न मिल जाता है क्योंकि इन्हें इक्विटी से जुड़े उपकरणों के अंतर्गत निवेश किया जाता है।
  • Tax saving mutual fund में लंबी अवधि में संपत्ति बनाने की क्षमता होती है। 

इन्हें भी पढ़ें

        निष्कर्ष :- टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड क्या होता है

यहां पर दी हुई जानकारी का न तो आयकर अधिनियम 1961 के तहत प्रति एक भौतिक तथ्य का पूर्ण प्रकटीकरण है एवं न ही ये कर और कानूनी सलाह का गठन करती है। 

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड क्या होता है? आज हमने इसके प्रकार तथा फायदों के बारे में जाना।

मुझे पूर्ण उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन की सारी आशंकाएं दूर हो गई होगी।यदि आपको इसके बारे मे और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। 

 इस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करना ना भूले। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 कोनसा टैक्स सेविंग फंड बेहतर है? 

Ans 
 1साल
3 साल
5 वर्ष
7 साल
10 साल एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी

Q.2 टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड का क्या फायदा है? 

Ans. ये फंड निवेशकों (व्यक्तिगत और एचयूएफ) को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत कर बचाने में मदद करते हैं ।

Q.3 1 साल में म्यूच्यूअल फंड कितना पेटन देता है? 

Ans. लगभग 50.82

Q.4 भारत की सबसे बड़ी म्युचुअल फंड की कंपनी कौन सी है? 

Ans. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड भारत में सबसे प्रसिद्ध एएमसी में से एक है।

Q.5 किस प्रकार का म्यूच्यूअल फंड असुरक्षित होता है? 

Ans. लिक्विड फंड सुनने की तुलना में असुरक्षित होता है।


Spread the love

Leave a Comment