Best Mutual Funds In India To Invest – Top 5 Mutual Funds To Invest In 2023 In India

Spread the love

Rate this post

Top Mutual Funds To Invest In 2023 In India: Equity Investments को अन्य किसी भी निवेश की तुलना में सबसे अच्छा निवेश माना जाता है इसलिए आज में आपको Top 5 Best Mutual Funds 2023 के बारे में बताऊंगा, जिनमें निवेश करके 2022 में एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 

How We Filtered These Top Mutual Funds In India To Invest In 2023

पिछले कई सालों में 5 साल, 3 साल, 2 साल, 1 साल, 3 महीने में इन म्यूच्यूअल फंड्स ने कैसा Perform किया है उस आधार पर इनका चयन किया गया है। 

Mutual Fund की इस लिस्ट में 5 अलग – अलग Category के Mutual Funds को चुना गया है जिनमें 1 Large Cap, 1 Multi Cap, 1 Mid Cap, 1 Small Cap और 1 Tax Saving Fund है।

इन म्यूच्यूअल फंड्स को Long Term Investment को ध्यान में रख कर चुना गया है अगर आप कुछ दिनों या महीनों के लिये निवेश करना चाहते है तो ये Mutual Funds शायद आपके लिये सही नहीं है।

top-best-mutual-funds-to-invest-in-india

Top 5 Mutual Funds To Invest In 2023 In India

  1. Axis Blue Chip Fund
  2. Parag Parikh Long Term Fund
  3. Axis Small Cap Fund
  4. Kotak Emerging Equity Fund
  5. Mirae Asset Tax Saver Fund

इसे भी पढ़े: SIP क्या है और SIP में निवेश कैसे करे?

Why should you invest in this Best Performing Mutual fund

  1. Axis Blue Chip Fund  

Axis Blue Chip Fund एक Large Cap Mutual Fund है इस म्यूच्यूअल ने लगातार अपनी केटेगरी के Mutual Funds को Beat किया है चाहे वह 3 साल का रिटर्न हो, 2 साल का या 1 साल का।

  • यह लार्ज कैप केटेगरी का सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फंड है इसका Expense Ratio 0.47 % है जो की Low है। 
  • इस फंड में Minimum 500 रुपये से भी SIP की जा सकती है 

इस म्यूच्यूअल फंड में रिस्क केटेगरी की तुलना में कम है और Return Potential Very High है अगर आप इस फंड में निवेश कर रहे है तो अपनी सिप चालू रखिये नहीं तो नई इंवेस्टमेंट्स की शुरुआत भी कर सकते है। 

  2. Parag Parikh Flexi Cap Fund 

  • Parag Parikh Flexi Cap Fund एक Multi Cap Fund है जो की अपना पैसा Indian Market के साथ Foreign Market में भी निवेश करता है। 
  • इसके Direct Plan का Expense Ratio 0.82% है। 
  • इस फंड ने लगातार अपने Benchmark को Beat किया है फण्ड का Upside Ratio Low है लेकिन Long Term निवेश के लिये यह Mutual Fund सही माना जा सकता है। 
  • यह Fund कम वोलेटाइल है अगर आप Multicap Category में एक ऐसे Mutual Fund को ढूंढ रहे है जो Stock Market की वोलैटिलिटी से कम प्रभावित हो तो यह फण्ड आपके लिए बिलकुल सही है। 

इसे भी पढ़े: Sip Vs Lump Sum किस्में निवेश करना चाहिये?

   3. Axis Small Cap Fund 

  • Axis Small Cap Fund एक Small Cap Mutual Fund है, स्मॉल कैप फंड पिछले 2 से 3 सालों में बहुत गिरे है इसलिये Small Cap Mutual Funds में निवेश करने का यह बिलकुल सही समय है। 
  • Axis Small Cap Mutual Fund एक 5 Star Rated म्यूच्यूअल फंड है जब से यह फंड लॉन्च हुआ है तब से इसने अपनी केटेगरी को Beat कर निवेश कों शानदार रिटर्न दिये है। 
  • इस फंड की Minimum SIP 500 रुपये है और इसके Direct Plan का Expense Ratio 0.37 % है जो की काफी Low है।  
  • केटेगरी की तुलना में इस फंड में Risk बहुत ही कम है लेकिन रिटर्न का पोटेंशियल केटेगरी की तुलना में ज्यादा है।

   4. Kotak Emerging Equity Fund

  • यह एक मिडकैप केटेगरी का फण्ड है इस Fund में Lump Sum इन्वेस्टमेंट 5000 से और SIP Investment Minimum 1000 से की जा सकती है। 
  • पिछले 5 साल में इस फंड ने 21.11% CAGR Return दिये है जिन्हें लार्ज केटेगरी के हिसाब से अच्छा कहा जा सकता है। 
  • इसमें Risk Below Average है लेकिन Return High है इसके Direct Plan का Expense Ratio 0.53% है। 

 

  5. Mirae Asset Tax Saver Fund

अगर आप 80C में टैक्स बचाना हो या ELSS Category के म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना हो तो यह Mutual फंड बिलकुल सही रहेगा। पिछले 5 साल में इस फंड ने 23.93% CAGR Return दिये है । इसके Direct Plan का Expense Ratio 0.43 % है जो की काफी Low है।

इस Fund में Lump Sum इन्वेस्टमेंट 500 से और SIP Investment Minimum 500 से की जा सकती है। 

आशा करता हू Top 5 Mutual Funds To Invest In 2023 In India आपको अच्छा लगा। इस पोस्ट के सम्बन्ध मे कोई query हे तो आप निचे कमेंट करके पुछ सकते हो।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )

Q.1 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूचुअल फंड कौन सा है?

Ans. सबसे ज्यादा  देने वाला म्यूच्यूअल फंड एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड ने 10 वर्षों में औसत 18  प्रतिशत रिटर्न दिया है

Q.2 क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है?

Ans. अगर आप म्यूचल फंड में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता हैj निवेश  यदि 5 साल से अधिक रहता है तो आपको नुकसान नहीं हो सकता फायदा ही होगा

Q.3 1 साल में म्यूचुअल फंड कितना रिटर्न देता है?

Ans. 1 साल में म्यूचुअल फंड 50% से भी अधिक रिटर्न दे सकता है अगर आपने 1 लाख रुपए इन्वेस्ट किए होंगे तो आपको  डेढ़ लाख रुपए मिलने की संभावना होगी

Q.4 क्या भारत में म्यूचुअल फंड सुरक्षित हैं?

Ans. फ्यूचर फंड को सेबी तथा (AMFI),  द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिससे चाह कर भी फंड कंपनियां घोटाला नहीं कर सकती म्यूचुअल फंड सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है


Spread the love

Leave a Comment