
ट्रेडिंग कैसे करे – Trading Kaise Kare In Hindi
लेकिन मार्जिन लेकर 10000 रुपये से भी ट्रेडिंग की जाये तो वह लाखो रुपये के बराबर होती है। मार्जिन एक उधार होता है जो स्टॉक ब्रोकर आपको देता है। उस उधार के पैसे से आप शेयर खरीद सकते है और अगर आपको प्रॉफिट होता है तो वह पूरा प्रॉफिट आपका होता है। ब्रोकर को तो अपने उधार के पैसे वापिस चाहिये होते है उसे प्रॉफिट से कोई मतलब नहीं है।(ट्रेडिंग कैसे करे – Trading Kaise Kare In Hindi)
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें – STEP BY STEP PROCESS
ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिये पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट और पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत होती है। अकाउंट ओपन करते समय इन डॉक्यूमेंट को अपने साथ रखिये।
शेयर मार्किट में कई प्रकार की ट्रेडिंग होती है। जैसे: Scalping Trading, Intraday Trading, Swing Trading, Positional Trading etc. आप शेयर मार्किट से कितना कमाना चाहते है और कितना जोखिम ले सकते है उसके अनुसार अपनी ट्रेडिंग स्टाइल का चयन करना चाहिये।
शेयर मार्किट में जितनी भी तरह की ट्रेडिंग होती है उसे दो भागों में बांट सकते है एक होता है Intraday Trading और दूसरा Delivery Based Trading.
Intraday Trading में शेयर को वास्तविकता में नहीं ख़रीदा जाता है बल्कि ब्रोकर को कुछ मार्जिन देकर शेयर के भाव में जो उतार – चढ़ाव आता है उसका फायदा उठाया जाता है। इंट्राडे ट्रेडिंग में ख़रीदे गये शेयर्स को जिस दिन ख़रीदा गया है उस दिन मार्किट बंद होने से पहले बेचना होता है।
Delivery Based Trading में शेयर को असली में ख़रीदा जाता है और जितने भी शेयर ख़रीदे गये है उनका पूरा पैसा चुकाना होता है। डिलीवरी बेस्ड ट्रेडिंग में ख़रीदे गये शेयर को जब तक आपका मन हो तब तक अपने पास रख सकते है और भविष्य में जब आप चाहे तब बेच सकते है।(ट्रेडिंग कैसे करे – Trading Kaise Kare In Hindi)
इन्हें भी पढ़े:
- क्या स्टॉक मार्किट ट्रेडिंग करना चाहिये
- ट्रेडिंग कितने तरह की होती है
- Scalping Trading क्या है
- Intraday Trading क्या है
- Swing Trading क्या है
- Positional Trading क्या है
- Quarterly Result क्या है – What Is Quarterly Result In Hindi
- Reliance Large Cap Fund Analysis in Hindi – Nippon India Large Cap Fund Analysis
Share Market Trading Tips In Hindi
ट्रेडिंग शुरू करने से पहले ट्रेडिंग को सीखें। चार्ट्स, इंडिकेटर, स्टॉपलॉस, टारगेट, मनी मैनेजमेंट क्या होता है इसके बारे में जान लेना चाहिये।
एक अच्छा ट्रेडिंग प्लान बनाये और उसके अनुसार ही ट्रेडिंग करे। पहली बार में किसी का भी ट्रेडिंग प्लान सही नहीं होता है इसलिये लगातार मार्किट सीखते रहे और अपने ट्रेडिंग प्लान को इम्प्रूव करते रहे।
मार्किट न्यूज़ को लेकर Up To Date रहें। इसलिये आप बिज़नेस न्यूज़ चैनल देख सकते है, बिज़नेस न्यूज़ पेपर पढ़ सकते है या ऑनलाइन बिज़नेस न्यूज़ पोर्टल्स को भी फॉलो कर सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको ट्रेडिंग कैसे करे यह आर्टिकल आपकी समझ में आ गया होगा | अगर इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो प्लीज कमेंट में होता है उसका समाधान जरूर होगा |
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप यह जानकारी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों में साझा कर सकते हैं इससे हमारी मदद हो सकती है और आपके रिश्तेदारों मित्रों को यह जानकारी मदद पहुंचा सकती है |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 ट्रेडिंग करना कैसे सीखें?
Ans. अगर आप ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब पर कई सारे को मिल जाएंगे जिसके जरिए आप ट्रेडिंग सीखते हैं ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको एक निपुण के पास जाना होगा जिससे आप प्रशिक्षण ले सकते हैं | अलावा भी कई सारे Paid कोर्स ले सकते हैं |
Q.2 क्या मैं 500 रुपये से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?
Ans. हां,आप ₹500 के साथ में इंट्राडे ट्रेडिंग चालू कर सकते हैं |
Q.3 क्या ट्रेडिंग से पैसा कमाना संभव है?
Ans. हां, ट्रेडिंग से पैसा कमाना संभव हैTrading से लोग रोजाना लाखों रुपए कमाते हैं
Q.4 भारत में नंबर 1 ट्रेडिंग ऐप कौन सा है?
Ans. भारत का नंबर वन ट्रेडिंग एप ग्रो एप है