What Is Company Annual Report In Hindi: सभी कंपनिया Financial Year के अंत में अपने निवेशकों के लिये एक रिपोर्ट जारी करती है जिसमें कंपनी पुरे फाइनेंसियल ईयर के दौरान व्यापार से जुडी हुई सभी जानकारियां निवेशकों के साथ साझा करती है। इसी रिपोर्ट को Annual Report कहते है।
इस रिपोर्ट में सिर्फ Sales और Profit के आंकड़े ही नहीं होते है बल्कि कंपनी के Future Prospects भी होते है जिसमें कंपनी के Future Plans को डिटेल तरीके से एक्सप्लेन किया गया होता है।
Annual Report – वार्षिक रिपोर्ट
एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसे पढ़ कर कंपनी के बारे में सब कुछ जाना जा सकता है। साल दर साल कंपनी अपने व्यापार में जो भी बदलाव करती है उसे Annual Report की सहायता से समझा जा सकता है।
किसी भी एनुअल रिपोर्ट में निम्न जानकारी होती है।
- General Corporate Information
- Operating And Financial Review
- Director’s Report
- Corporate Governance Information
- Chairmen Statements
- Auditor’s Report
- Financial Statement (Balance Sheet, P&L Statement, Cash Flow Statement)
- Accounting Policies
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी Annual Report को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि Annual Report से यह पता लगाया जा सकता है की कंपनी की आर्थिक हालत कैसी है। कंपनी का सही – सही आंकलन करने के लिए Annual Report को पढ़ना जरूरी है।
इसके अलावा कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के मैनेजमेंट और व्यापार के बारे में जानना जरूरी होता है और यह सब जानने के लिए Annual Report सबसे सही तरीका होता है।(What Is Annual Report In Hindi)
इन्हें भी पढ़े:
शेयर क्या है- शेयर मार्किट क्या है
- स्टॉक एक्सचेंज क्या है
- निफ़्टी और सेंसेक्स क्या है
- ट्रेडिंग क्या है
- इन्वेस्टिंग क्या है
- बैलेंस शीट क्या है कैसे पढ़े
- प्रॉफिट एंड लोस्स स्टेटमेंट क्या है कैसे पढ़े
- कैश फ्लो स्टेटमेंट क्या है कैसे पढ़े
निष्कर्ष – What Is Company Annual Report In Hindi
दोस्तों अगर आपने पूरा आर्टिकल पढ़ लिया होगा तो आपके समझ में आ गया होगा की वार्षिक रिपोर्ट को हम किस प्रकार से पढ़ सकते हैं तथा वार्षिक रिपोर्ट क्या होती है
अगर आपने यह पूरा आर्टिकल नहीं पड़ा तो पूरा आर्टिकल पूरी बारीकी से पढ़ें तभी आपको समझ में आएगा कि वार्षिक रिपोर्ट क्या होती है
आपका कोई भी प्रश्न उठे तो प्लीज कमेंट में बताएं तथा आप हमारे और भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं जो शेयर मार्केट से रिलेटेड है आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 कॉर्पोरेट वार्षिक रिपोर्ट क्या है?
Ans. कॉर्पोरेट वार्षिक रिपोर्ट एक दस्तावेज होता है जिसने कंपनी द्वारा कॉर्पोरेट जानकारी को शेयरधारकों तथा अन्य लोगों को प्रदान करने के लिए यह रिपोर्ट दी जाती है |
Q.2 वार्षिक रिपोर्ट के उद्देश्य क्या है?
Ans. एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसे पढ़ कर कंपनी के बारे में सब कुछ जाना जा सकता है। साल दर साल कंपनी अपने व्यापार में जो भी बदलाव करती है उसे Annual Report की सहायता से समझा जा सकता है।
Q.3 वार्षिक रिपोर्ट कब तक होनी चाहिए?
Ans. वार्षिक रिपोर्ट 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होनी चाहिए |
Q.4 वार्षिक रिपोर्ट की अवधि क्या है?
Ans. वार्षिक रिपोर्ट की अवधि 12 महीने की होती है |
Q.5 रिपोर्ट में क्या लिखा जाता है?
Ans. रिपोर्ट बारे में कंपनी के बारे में सब कुछ लिखा जाता है रिपोर्ट में कंपनी की सारी परफॉर्मेंस को लिखा जाता है की कंपनी कितने मुनाफे में और कितनी घाटी में रही है तथा कंपनी कैसे चल रही है |