इससे पहले एक पोस्ट मैंने एक पोस्ट लिखी थी SIP क्या है और SIP में निवेश कैसे करे? अगर आपने अब तक उस पोस्ट को नहीं पड़ा है तो यहां क्लिक करके पढ़ सकते है।

Lump Sump क्या है (Lump Sump In Hindi):
लम्प सम एक बहुत ही बढ़िया जरिया है Mutual Fund से अपने रिटर्न को बढ़ाने का, कई बार स्टॉक मार्किट में किसी कारण से भारी गिरावट आ जाती है जिससे सभी म्यूच्यूअल फंड्स भी नीचे गिर जाते है और यह सबसे सही समय होता है एक अच्छा म्यूच्यूअल फंड चुनकर उसमें लम्प सम इन्वेस्टमेंट करने का क्योंकि इस समय सभी Mutual Fund डिस्काउंट पर मिल रहे होते है।
Lump Sum Meaning In Hindi – लम्प सम मतलब हिंदी में
Lump Sum Investments Benefits In Hindi (Lump Sum निवेश के फायदे)
Lump Sum में निवेश कैसे करे (How To Start Lump Sum Investment)
Lump Sum में निवेश की शुरुआत 3 STEP में की जा सकती है
1. Research: मार्किट में सैकड़ो Mutual Fund है इसलिये पूरी रिसर्च और जोख़िम सहने की क्षमता के अनुसार सही Mutual Fund का चुनाव करें जिससे आप अपने फाइनेंसियल लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
2. Get Paper Work Done: जो भी म्यूच्यूअल फंड अपने निवेश के लिये चुना है उसके साथ e-kyc कम्पलीट करे और अपने Basic Document जैसे: Pan Card, Aadhar Card वेरीफाई करवाये।
3. Planning: Account Open होने के बाद आपको यह निर्णय लेना होगा की चुने गये म्यूच्यूअल फंड में कितनी राशि, कितने साल के लिये निवेश करना चाहते है और उसके अनुसार अपना म्यूच्यूअल फंड लम्प सम इन्वेस्टमेंट करिये।Lump Sum Kya Hai
इसे भी पढ़े: जानिए स्टॉक मार्किट निवेश है या जुआ
Lump Sum में निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें –
अगर आप Lump Sum Investment करते है या करना चाहते है तो आपको Time of Investment का ध्यान रखना चाहिये क्योंकि गलत समय में Lump Sump Investment किया गया तो आपकी पूंजी को भारी नुकसान उठाना पढ़ सकता है और उस नुकसान को रिकवर होने में कई साल लग सकते है।
Lump Sum Investment को कभी भी Short Term Investment की तरह न करें बल्कि Lump Sum Investment का पूरा फायदा उठाने के लिये कम से कम 5 साल के लिये निवेश करें।
सभी म्यूच्यूअल फंड्स अपना पैसा स्टॉक मार्किट में ही लगाते है इसलिये Mutual Fund में उतार – चढ़ाव होना आम बात है लेकिन यह उतार – चढ़ाव Short Term के लिये ही होता है इसलिये डर या लालच में आकर अपने Mutual Fund Units को बेचें नहीं बल्कि Long Term के लिये उसे Hold करें।
क्या Lump Sum Investment In Mutual Fund करना सही है
इन्हें भी पढ़ें
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है – Sovereign Gold Bonds In Hindi [2023]
- Sector fund क्या होता है – इसे कितने भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है
- Equity Fund क्या है – Equity Meaning in Hindi
- Debt Fund क्या है – Type of Debt Mutual Funds in hindi
निष्कर्ष – Lump Sump क्या है (Lump Sump In Hindi)
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs ) –
Q.1 Lump Sum को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans. Lump Sum को हिंदी में एकमुश्त बोलते हैं अर्थात एक ही बार में निवेश
Q.2 न्यूनतम एकमुश्त निवेश कितने रूपये का कर सकते हैं?
Ans. न्यूनतम एकमुश्त निवेश ₹5000 का कर सकते हैं
Q.3 लंपसम निवेश क्या है?
Ans. Lump Sump Investment को हिंदी में एकमुश्त निवेश कहते है जब कोई निवेशक एक बार में बहुत सारा पैसा म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करता है तो इसे Mutual Fund में Lump Sum निवेश करना कहते है।
Q.4 सबसे ज्यादा रिटर्न वाला सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है?
Ans. सबसे ज्यादा रिटर्न वाला सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है?