अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हो या ट्रेडिंग करते हो तो आपने किसी कंपनी के शेयर का एनालिसिस किया हुआ शेर के एनालिसिस में कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट कैसा है यह बहुत मायने रखता है किसी भी कंपनी शेयर के प्राइस pridiction में
चलिए शुरू करते हैं शुरू करने से पहले आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट Share Market Live पर

Quarterly Results का एनालिसिस कैसे करें – How To Analyse Quarterly Results:
वैसे मुख्य रूप से किसी भी कंपनी के Quarterly Result चार चीज़ें देखनी होती है।
1. कंपनी का Operating Profit कितना है। जब कंपनी की Net Sales में से कंपनी को चलाने सम्बंधित खर्चे निकाल देते है तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट निकल कर आता है। आसान भाषा में कंपनी का EBITDA कितना है यह चेक करना होता है।
2. कंपनी का Share Holding Pattern क्या है। क्या पिछले तीन महीनों में किसी बड़े निवेशक ने कंपनी के शेयर ख़रीदे या बेचे है।
3. पिछले तीन माह में कंपनी की Net Sales और Net Profit क्या रहा।
4. इसके अलावा कंपनी ने कोई नया कर्ज लिया या नहीं, और कंपनी के Profit Margin भी देखने होते है।
इन्हे भी पढ़े :
Balance Sheet क्या है – बैलेंस शीट कैसे पढ़े- Profit And Loss Statement क्या है – प्रॉफिट एंड लोस्स स्टेटमेंट को कैसे पढ़े
- Cash Flow Statement क्या है – कैश फ्लो स्टेटमेंट कैसे पढ़े
- Face Value क्या होता है – Face Value Meaning In Hindi
- टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है ? What Is Technical Analysis In Hindi
- Stock Split क्या होता है – Stock Split Meaning in Hindi
निष्कर्ष – Quarterly Result क्या है
दोस्तों आपने यह आर्टिकल पढ़ लिया हुआ तो आपको पता चल गया हुआ था किसी कंपनी का क्वार्टरली रिजल्ट क्या हैतथा एनालिसिस कैसे करते हैं आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो प्लीज कमेंट में बताएं
आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद